वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी

  • Home
  • India
  • Sagar
  • वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी अमर रहे

15/09/2025

परिक्रमा(नर्मदा परिक्रमा) में जो कुछ प्रहलाद जी को बोध मिला होगा, उस बोध(पुस्तक) को सरसरी तौर पर जो मैंने पढ़ा है, उसमें तो यही है कि-मैं और मेरा छोड़ो; अंतःकरण पवित्र करो। स्वार्थ बिल्कुल मत रखो। कर्तव्य, कर्म करते चलो। सबको अपना मानकर चलते जाओ।

-प.पू. सरसंघचालक श्री जी
( पुस्तक:'परिक्रमा-कृपा सार' का विमोचन कार्यक्रम, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर)

#परिक्रमा

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)
Prahlad Singh Patel
Bharatiya Janata Party (BJP)
BJP Madhya Pradesh

15/09/2025

इंदौर में कैबिनेट मंत्री मा. Prahlad Singh Patel जी ने कहा...
जब (30 वर्ष पहले) परिक्रमा में मेरे आराध्य श्रीश्री बाबाश्री जी के साथ चलता था, तब उन्होंने कहा था कि संगम नदियों का हो; संगम पहाड़ों का हो या संगम स्त्री पुरुष का हो, वहाँ जीवन की संभावना होती है, उसे कुचलने की गलती मत करना। मुझे; तब यह बात समझ में नहीं आई।

मित्रों! मुझे भी चेतने में 30 वर्ष लग गए। अगर मैं मध्यप्रदेश लौटकर नहीं आता, तो शायद वो काम(नदियों के उद्गम को बचाने का संकल्प) में नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि पर्यावरण के लिए इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।

#परिक्रमा

15/09/2025

किसानों की बात..
मा. Brijbhushan Rajput जी विधायक चरखारी

15/09/2025

आरती वर्मा ने चरखारी विधायक Brijbhushan Rajput जी को उनकी पेंटिंग बनाकर भेंट की एवं विधायक जी ने दी शुभकामनाएं!

राजस्थान पुलिस में  #थाना_प्रभारी के रूप में सेवा प्रदान करने वाली  #श्रीमती_ललिता_लोधा जी का आज जन्मदिन है। उन्हें केंद...
15/09/2025

राजस्थान पुलिस में #थाना_प्रभारी के रूप में सेवा प्रदान करने वाली #श्रीमती_ललिता_लोधा जी का आज जन्मदिन है। उन्हें केंद्र सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा #पदक से भी सम्मानित किया गया। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! 🎂🎉💐

वीरों की धरती राजस्थान के जयपुर में गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प दिलवाने के लिए आयोजित विशाल हिंदू धर्म सभा क...
15/09/2025

वीरों की धरती राजस्थान के जयपुर में गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प दिलवाने के लिए आयोजित विशाल हिंदू धर्म सभा को संबोधित किया।

सभा को सफल बनाने आए सभी हिंदू वीरों का मैं हृदय से धन्यवाद प्रकट करता हूं।

हिंदी देश को एकता के सूत्र में पिरोती है।हिंदी सिर्फ़ मात्र भाषा ही नहीं, यह हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है।सभी दे...
14/09/2025

हिंदी देश को एकता के सूत्र में पिरोती है।
हिंदी सिर्फ़ मात्र भाषा ही नहीं, यह हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है।
सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
🇮🇳✍️

#हिंदी_दिवस


परम पूज्य तपोनिस्ट शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले  #स्वामी_ब्रह्मानन्द_लोधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श...
13/09/2025

परम पूज्य तपोनिस्ट शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले #स्वामी_ब्रह्मानन्द_लोधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! 🙏💐




आज की तस्वीर,स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज अमर रहे
13/09/2025

आज की तस्वीर,
स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज अमर रहे



12/09/2025

आज- #जबेरा_विधानसभा अंतर्गत ग्राम #तारादेही में "उत्तम क्षमा" के पावन अवसर पर "श्री जिनवाणी पालकी शोभायात्रा श्रावकाचार्य जी तिलक महोत्सव" कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित किया।

हम साल भर में गलती करते हमारे अंदर राग द्वोष पैदा हो जाते हैं कहीं ना कहीं एक दूसरे प्रति ब्यौनश्य पैदा हो जाती उत्तम क्षमा पर्व एक दूसरे को क्षमा मांगने और करने का पर्व है।

मेरे मन,वाणी,वचन या कर्म के द्वारा भी अगर गलतियां बनी हो तो मुझे भी आप सभी क्षमा करें।

#उत्तम_क्षमा
मा. Dharmendra Singh Lodhi mla राजमंत्री मध्य प्रदेश



राजा हिरदेशाह लोधी जी अमर रहे
12/09/2025

राजा हिरदेशाह लोधी जी अमर रहे



वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी अमर रहे!
12/09/2025

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी अमर रहे!




Address

Sagar
470335

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी:

Share