10/01/2025
आज का भारत नफरत भरा भारत बन गया है । जिधर देखो सांप्रदायिक हिंसा होती रहती है । हिंदू मुस्लिम के झगड़े ।हमारे सागर जिले में हिंदू जैन के बीच अभी झगड़े चल ही रहे हैं। लोगों को कोई ओर कम नहीं है । झगड़े करना है बस धर्म की राजनीति भारत में शीर्ष पर है अभी । लोगों को जॉब्स मिले या न मिले मस्जिद मंदिर के झगड़े जरूर मिलेंगे अभी भारत में । एक एग्जाम तो सरकार कर नहीं पाती और न ही लोग बोल पाते है एग्जाम करा दो नहीं तो पुलिस मारेगी । पर मंदिर मस्जिद के झगड़े सरकार बखूबी देखती है पता है लोग भारत के पागल हो गए है 💯