Siddharth Dubey Setelight

Siddharth Dubey Setelight विज्ञापन एवं न्यूज के लिए संपर्क करें? TV27NEWS CHENNAL सागर
NATION MIRROR SAGAR

07/06/2025

मानसून के पहले भारत देश में नर्मदा मैया को पहनाई जाती है साड़ी।

19/12/2024
15/06/2024

रहली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कंदला में अधिकारियों के साथ सचिव ने कर दिया करोड़ों रुपयों का खेला,ग्रामीण लगा रहे जनपद अधिकारियों पर आरोप देखिए हमारी खास रिपोर्ट,,,
रहली से सिद्धार्थ दुबे
मो,8085978876
Highlight Follwers

10/06/2024

एक दिव्य दरबार ऐसा भी जहा बागेश्वर धाम एवं पंडोखर सरकार की तर्ज पर लगता दिव्य दरबार आपके आने से पहले बन जाता है पर्चा और जान लिए जाते है आपके मन के प्रश्न, ये दिव्य दरबार सागर जिले के रहली से लगभग 5 किलो मीटर दूर देवरी रोड ग्राम रानीपुरा में शनिवार और मंगलवार को लगाया जाता है,अगर कोई भी व्यक्ति को ज्यादा समस्या है और दरबार भी नही जा सकते उनको फोन पर ही बाबा जी ठीक करने का दावा भी करते है आखिर क्या है पूरी सच्चाई देखिए हमारे वीडियो में ,,,
जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है ,,
9179731493, 9009038978

29/05/2024

इस गर्मी की वजह से हालत ऐसे हो गए है की,आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी तरबूजा पढ़ने में आता है 🤣😂

25/05/2024

ये गर्मी पूरी कोशिश कर रही है हमारी शक्ल को आधार कार्ड से मिलाने की 🤣😂

07/05/2024

सागर में निकाली गई विशाल बाइक रैली युवा भाजपा नेता अभिषेक दीपू भैया के साथ हजारों की संख्या में शामिल हुए युवा साथी
Abhishek Gopal Bhargava
Yash Agrawal

ओब होम भी पोरधानमौत्री बोन के मानेगा...होमको भी चाय बोनाना आता होय...। हम्बा, हम्बा जुम्बा जुम्बा ....हंसना मना है 🤫Foll...
29/04/2024

ओब होम भी पोरधानमौत्री बोन के मानेगा...होमको भी चाय बोनाना आता होय...।
हम्बा, हम्बा जुम्बा जुम्बा ....हंसना मना है 🤫
Follwers Highlight
Sagar, Madhya Pradesh
Siddharth Dubey

13/04/2024

थ्रेसर में फंसने से मजदूर की मौत, राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस बनी रही अनजान
नोट: लगभग 4 बजे खबर लिखे जाने तक

16/03/2024

गरीबों के गेंहू में मिट्टी और पानी मिलाने का मामला लगभग 10 दिनों से मीडिया की सुर्खियों में तूल पकड़े हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी मीडिया के सामने कोई भी कार्यवाही स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है,जब रहली के एसडीएम गोविंद दुबे से पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो श्री दुबे ने कहा की कलेक्टर सागर द्वारा 3 सदस्यीय समिति का गठन हो चुका है जो पूरे मामले के हर एक बिंदु पर जांच करेगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी लेकिन आपको बता दे की कलेक्टर सागर ने 3 सदस्यीय जो टीम बनाई है उसमे रहली प्रबंधक योगेश श्रीवास्तव को शामिल किया गया है अब देखना यह होगा की जिसके ब्लॉक में 10 दिन से मामले को ठंडे बस्ते में डालकर पूरे मामले में लीपापोती हो रही हो उसी अधिकारी को जांच टीम में शामिल करना कही न कही पूरे मामले पर पर्दा डालने का काम किया जायेगा और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा,,
सागर से सिद्धार्थ दुबे की रिपोर्ट,8085978876
CM Madhya Pradesh Sagar, Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Govind Singh Rajput

15/03/2024

बार बार खबर चलाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुंभकर्ण की नींद नही कर रहे कोई कार्यवाही,आपको बता दे की वेयर हाउस में रखे गेहूं की खबर को लगातार प्रमुखता से उठाया जा रहा है लेकिन आज तक अधिकारियों द्वारा पूरे मामले में कोई कार्यवाही तक नही की और जब पूरे मामले की जानकारी रहली प्रबंधक से लेनी चाही तो एक बार फिर उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा रहली प्रबंधक श्री योगेश श्रीवास्तव का फोन न उठाना बता रहा की पूरे मामले पर प्रवंधक द्वारा लीपापोती कर दी गई है,,,
रहली से सिद्धार्थ दुबे की रिपोर्ट,, मो,8085978876
Follwers
Govind Singh Rajput

Address

Sagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siddharth Dubey Setelight posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Siddharth Dubey Setelight:

Share