21/04/2025
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) सिंधिया कप में बुंदेलखंड अंचल की अपनी टीम ‘बुंदेलखंड बुल्स’ मैदान में उतरने जा रही है... खास बात यह है कि इस टीम में सागर सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के युवक और युवतियां हिस्सा ले सकेंगे... टीम के ओनर रोहित वाधवा ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को मंच देने की कोशिश की जा रही थी, और अब जाकर यह सपना ‘बुंदेलखंड बुल्स’ के रूप में साकार हो रहा है...
टीम डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को इंदौर में प्लेयर ड्राफ्टिंग आयोजित की जाएगी, जिसके बाद सागर में प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इसके तहत महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए ट्रायल्स 12 और 13 मई को सागर में आयोजित किए जाएंगे। फिर 14 से 16 मई तक चयनित खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे, जिनके आधार पर अंतिम टीम चुनी जाएगी... चयन के दौरान 6 टीमें बनाई जाएंगी, जिनमें से 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ऑफिशियल सिलेक्टर्स द्वारा बुंदेलखंड बुल्स के लिए चयनित किया जाएगा... चयनित खिलाड़ियों को एमपीएल के आगामी सीजन में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा...
• बुंदेलखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका
आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि यह अवसर बुंदेलखंड के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात है। अब हमारे युवक ही नहीं, हमारी बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर के इस मंच से अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगी... यह मंच बुंदेलखंड को खेल जगत में नई पहचान दिलाने का कार्य करेगा... जो भी खिलाड़ी बुंदेलखंड बुल्स टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7049559681 या 9893991808 पर संपर्क कर सकते हैं...