03/03/2025
माँ बड़ी खेर की असीम कृपा- आशीर्वाद स्वरुप मध्यप्रदेश के मुरैना व भेड़ाघाट के बाद तीसरे सबसे 64 योगिनी के विशाल मंदिर निर्माण व माँ जगदम्बा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सागर जिले के सुरखी नवरात्रि 2025 के शुभ अवसर पर होने जा रही है साथ ही 30 मार्च 2025 से विशाल मेले व भंडारे का आयोजन भी सुनिश्चित है इस हेतु बड़ी मात्रा में धन पूंजी के साथ आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है इस हेतु आप जितना चाहें दिए गए QR कोड के माध्यम से अपनी क्षमता अनुसार सहयोग राशि हमें भेज सकते है इसके लिए माँ जगदम्बा एवं बड़ी खेर माई ट्रस्ट आपका बहुत आभारी रहेगा साथ ही आपके दान की पाई पाई मंदिर निर्माण हेतु उपयोग में लाई जाएगी साथ ही जो भी आगामी चैत्र नवरात्रि में दर्शन अभिलाषी बनना चाहता है वो MP के सागर जिले स्थित सुरखी में अवश्य पधारे | अधिक जानकारी हेतु संपर्क कर सकते है - 9131050491.....धन्यवाद!