Bhawna "jeewan"

Bhawna "jeewan" शब्द बौने हो जाते हैं भावों की अभिव्यक कविता आखिर है क्या? महज़ कुछ शब्दों में लिपटी हुई भावनाएं, भावनाएं जो हृदयान्तर में सीधे पहुचती हैं।

My soul belongs to this... Incomplete without it.... 🪻😇
23/09/2025

My soul belongs to this...
Incomplete without it.... 🪻😇



आकाशवाणी के सागर केंद्र से 102.6 Mhz पर आप सुन सकते हैं काव्यगोष्ठी साथी कविगण मुकेश सोनी रहबरनईम माहिरआदर्श दुबेLive st...
07/09/2025

आकाशवाणी के सागर केंद्र से 102.6 Mhz पर आप सुन सकते हैं काव्यगोष्ठी

साथी कविगण
मुकेश सोनी रहबर
नईम माहिर
आदर्श दुबे

Live streaming app....

तुम अधूरे स्वप्न सारे,छोड़ हमको बीच धारेचल दिए हो, छल दिए हो।प्रेम के अतुलित पिटारे,संग अपने ले के सारे,चल दिए हो, छल दिए...
24/04/2025

तुम अधूरे स्वप्न सारे,
छोड़ हमको बीच धारे
चल दिए हो, छल दिए हो।

प्रेम के अतुलित पिटारे,
संग अपने ले के सारे,
चल दिए हो, छल दिए हो।

वो अघेरा बांह बंधन,
बिना बांधे,डोर खोले।
बोल सारे ही अबोले,
छोड़कर तुम
चल दिए हो, छल दिए हो।

आत्मा का देह चुम्बन,
ह्रदय का विचलित स्पंदन,
गति समय की रोक कर तुम,
चल दिए हो, छल दिए हो।

नवजात मेरी कामना के
गीत सम, मीठे-सुरीले
बंध को स्वर रहित कर
तुम चल दिए हो, छल दिए हो।

इन नयन की पुतलियों,
जिनको सिकुड़ना चाहिए था।
उपल सी निस्तेज कर,
तुम चल दिए हो, छल दिए हो।

सप्तवर्णी रेखा नभ की
रंग आँचल में मेरे
अश्रु से धोकर उसे
श्वेत भी बेरंग कर
तुम चल दिए हो।
मुझे छल दिए हो।

भावना बडोनियाँ जीवन✍️

# Read my thoughts on
❤❤

08/03/2025
08/03/2025

कुछ स्त्रियां, इतनी स्त्री हो जाती हैं कि वे स्त्रीत्व से परे मानव होना भूल जाती हैं। जिनके सशक्तिकरण के लिए जूझ रहा होता है सारा संसार पर वे अपने को पाती हैं इस सुविधा की अपात्र। वे सीख चुकी होती हैं जीना उसी अन्याय में, उसी भेदभाव,अत्याचार और अभाव की सीलन में उनका प्रतिरोधी तंत्र बना लेता है अनुकूलता।
लदे हुए कंधे, सधे हुए हाथ और हर पल एक कोई अपना सा ढूंढती हुई आँखें आखिर वापस आ अटकती हैं शीशे में अपनी ही परछाई पर। लेकिन अब देर हो चुकी होती है, उस अक्स में भी उसे अपने लिए फिक्र,दया, तरस और अपनापन गायब मिलता है।
तब वह हो चुकी होती है सब कुछ, केवल नहीं रह जाती वह स्वयं।
स्वयं, स्व, ख़ुद ही को खो देना ये बलिदान नहीं है? हां क्योंकि जब जान ही दे दी जाय उसे बलिदान कहा जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं 🙏
ईश्वर आपको कम से कम आप बने रहने की शक्ति तो दे ही🙏✨

@भावना बड़ोनिया "जीवन" ✍️

Address

Sagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhawna "jeewan" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhawna "jeewan":

Share