Avadh Entertainment Studio with GK

Avadh Entertainment Studio with GK Welcome to all of you Dive into a world of entertainment, creativity, and knowledge. Join our community and stay informed, entertained.

Our page offers a mix of engaging content, from thrilling entertainment updates to enriching general knowledge tidbits.

21/05/2025

What's happening with whether don't understand...😅🫠🫠

21/05/2025

Hiiii
How are you???
After a long time I'm returning to fb
Say me something

होली जैसा उत्सव पृथ्वी पर खोजने से ना मिलेगा रंग गुलाल है आनंद उत्सव है तल्लीनता का मदहोशी का मस्ती का नृत्य का नाच का ब...
14/03/2025

होली जैसा उत्सव पृथ्वी पर खोजने से ना मिलेगा रंग गुलाल है आनंद उत्सव है तल्लीनता का मदहोशी का मस्ती का नृत्य का नाच का बड़ा सतरंगी उत्सव है |

हँसी के फव्वारों का उल्लास का एक महोत्सव है | दिवाली भी उदास है होली के सामने होली की बात ही और है ऐसा नृत्य करता उत्सव पृथ्वी पर कहीं भी नहीं है

धर्म उदासी नहीं है नृत्य उत्सव है और होली इसका प्रतीक है इस दिन “ना” पर “हाँ” की विजय हुयी |
इस दिन विध्वंस पर सृजन जीता इस दिन अतीत पर वर्तमान विजयी हुआ इस दिन शक्तिशाली दिखाई पड़नें वाले पर निर्बल सा दिखाई पड़ने वाला बालक जीत गया नये की नवीन की ताजगी की विजय अतीत पर बासे पर उधार पर और उत्सव रंग का है उत्सव मस्ती का है उत्सव गीतों का है|

धर्म उत्सव है उदासी नहीं
जरा गौर से देखो कितनें फूलों में कितना रंग कितने इंद्रधनुषों में उसका फैलाव है कितनी हरियाली है कैसा चारो तरफ उसका गीत चल रहा है पहाडों में पत्थरों मे पक्षियो में पृथ्वी पर आकाश में सब तरफ उसका महोत्सव है|

🌹ओशो🌹

💯😎😎💯😃😲🥰
06/03/2025

💯😎😎💯😃😲🥰

🤣🤣
06/03/2025

🤣🤣

 #कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि :-"मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय स...
06/03/2025

#कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि :-"मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से कहना चाहती हूं कि अगर वो चाहते हैं कि कोई बच्चा न मरे तो जितनी जल्दी हो सके इन कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दें,

ये कोचिंग छात्रों को खोखला कर देते हैं।

पढ़ने का इतना दबाव होता है कि बच्चे बोझ तले दब जाते हैं।
कृति ने लिखा है कि वो कोटा में कई छात्रों को डिप्रेशन और स्ट्रेस से बाहर निकालकर सुसाईड करने से रोकने में सफल हुई लेकिन खुद को नहीं रोक सकी।

बहुत लोगों को विश्वास नहीं होगा कि मेरे जैसी लड़की जिसके 90+ मार्क्स हो वो सुसाइड भी कर सकती है,
लेकिन मैं आपलोगों को समझा नहीं सकती कि मेरे दिमाग और दिल में कितनी नफरत भरी है।

अपनी मां के लिए उसने लिखा- "आपने मेरे बचपन और बच्चा होने का फायदा उठाया और मुझे विज्ञान पसंद करने के लिए मजबूर करती रहीं।
मैं भी विज्ञान पढ़ती रहीं ताकि आपको खुश रख सकूं।

मैं क्वांटम फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषयों को पसंद करने लगी और उसमें ही बीएससी करना चाहती थी लेकिन मैं आपको बता दूं कि मुझे आज भी अंग्रेजी साहित्य और इतिहास बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ये मुझे मेरे अंधकार के वक्त में मुझे बाहर निकालते हैं।"

कृति अपनी मां को चेतावनी देती है कि- ‘इस तरह की चालाकी और मजबूर करनेवाली हरकत 11 वीं क्लास में पढ़नेवाली छोटी बहन से मत करना,
वो जो बनना चाहती है और जो पढ़ना चाहती है उसे वो करने देना क्योंकि वो उस काम में सबसे अच्छा कर सकती है जिससे वो प्यार करती है।

इसको पढ़कर मन विचलित हो जाता है कि इस होड़ में हम अपने बच्चों के सपनो को छीन रहे है।
आज हम लोग अपने परिवारों से प्रतिस्पर्धा करने लगे है कि फलां का बेटा-बेटी डॉक्टर बन गया,
हमें भी डॉक्टर बनाना है।

फलां की बेटी-बेटा सीकर/कोटा हॉस्टल में है तो हम भी वही पढ़ाएंगे,चाहे उस बच्चे के सपने कुछ भी हो...हम उन्हें अपने सपने थोंप रहे है।
आज हमारे स्कूल(कोचिंग संस्थान) बच्चों को परिवारिक रिश्तों का महत्व नही सीखा पा रहे,उन्हें असफलताओं या समस्याओं से लड़ना नही सीखा पा रहे।

उनके जहन में सिर्फ एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा के भाव भरे जा रहे है जो जहर बनकर उनकी जिंदगियां लील रहा है।
जो कमजोर है वो आत्महत्या कर रहा है व थोड़ा मजबूत है वो नशे की ओर बढ़ रहा है।

#कोंटा #कोटा_राजस्थान #कोटा_राजस्थान_💯

Kuch bhi 🤷🏻‍♂️🤣🤣🥰😲
12/02/2025

Kuch bhi 🤷🏻‍♂️
🤣🤣🥰😲

11/02/2025

Our culture 🧫🎯💓💯

Morning “good” hogayi 😛😜😜😎
11/02/2025

Morning “good” hogayi 😛😜😜😎

11/02/2025

😭😭😜😜💯💓♥️⚡⚡❣️

Address

Sagar

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+918878686211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avadh Entertainment Studio with GK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share