21/09/2025
आसपुर हादसा: बाइक-टेंपो टक्कर में 5 घायल
आसपुर-सागवाड़ा मार्ग पर अंतिया बस स्टैंड के पास शनिवार शाम टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक और टेंपो सवार तीन लोग घायल हो गए। अचानक सड़क पर जानवर आने से बाइक रुकी और पीछे से तेज रफ्तार टेंपो भिड़ गया, जिससे टेंपो पलट गया।