Saha24news

Saha24news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Saha24news, Media/News Company, SAHA, Saha.

24/06/2025
आईजी अम्बाला रेंज ने जिला अम्बाला के कपडा व्यापारियों, राइस मिल मालिको व विभिन्न व्यापारिक संगठनो  के साथ की बैठक, सुरक्...
11/06/2025

आईजी अम्बाला रेंज ने जिला अम्बाला के कपडा व्यापारियों, राइस मिल मालिको व विभिन्न व्यापारिक संगठनो के साथ की बैठक, सुरक्षा व ट्रैफिक समस्याओं पर हुआ विचार-विमर्श ।
अम्बाला, दिनांक 11.06.2025
आज अम्बाला रेंज कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज नैन,आईपीएस द्वारा अम्बाला शहर एवं अम्बाला कैंट के कपडा व्यापारियों, राइस मिल मालिको व अन्य व्यापारी/कारोबारी सगंठनो व दुकानदारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे व्यापारियों/कारोबारियों की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों पर आपसी विचार-विमर्श किया गया ।
बैठक के दौरान व्यापारियों/कारोबारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जिनमे से प्रमुख स्थानो पर ट्रैफिक जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया । आईजी साहब ने इस समस्या का समाधान निकालने हेतु उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारियों/कारोबारियों द्वारा हर चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की गई, ताकि जिला में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जा सके।
आईजी श्री पंकज नैन ने वर्तमान में अम्बाला रेंज में सामने आ रहे आनलाईन फ्रॉड के मामलों पर चिंता व्यक्त की और सभी व्यापारियों/कारोबारियों को सतर्क एवं जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से बचाव के लिए साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।
व्यापारियों/कारोबारियों ने अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिए बाजार में पुलिस उपस्थिति बढ़ाने की भी मांग रखी। इस पर आईजी साहब ने नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे व्यापारियों को सुरक्षा का विश्वास मिल सके। आईजी श्री पंकज नैन ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपातकालीन स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया ।
यह बैठक आपसी सहयोग, सुरक्षा व्यवस्था तथा व्यापारिक समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सराहनीय और सकारात्मक पहल सिद्ध हुई।

31/05/2025

ਧੰਨ ਧੰਨ ਸਾਹਿਬ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਅਰਜਨ ਦੇਵ ਮਹਾਰਾਜ ਜੀ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦੀ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਬਾਲ ਗੁਰਮਤਿ ਸਮਾਗਮ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦਰਬਾਰ ਮਹੇਸ਼ ਨਗਰ ਅੰਬਾਲਾ ਦਸ਼ਮੇਸ਼ ਲਾਈਵ ਖਬਰ = 7082159033

डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के महान जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड ठाकुरपु...
15/04/2025

डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के महान जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड ठाकुरपुरा ने पहली से 10+2 के परीक्षा परिणाम में प्रथम द्वितीय तृतीय आए बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया खीर का भंडारा किया गया जिसमें ट्रस्ट के मेंबर्स और समाज के सभी नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

*सतगुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आश्रम कोहड़ा पर धूमधाम से आयोजित किया गया सत्संग व सामूहिक विवाह समारोह**शादी के पव...
28/02/2025

*सतगुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आश्रम कोहड़ा पर धूमधाम से आयोजित किया गया सत्संग व सामूहिक विवाह समारोह*

*शादी के पवित्र बंधन में बंधे नवविवाहित जोड़े, सुखमय जीवन की हुई कामना*

नारायणगढ़. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व के उपलक्ष्य में सतगुरु रविदास आश्रम कोहड़ा में महान सत्संग व 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की आरती वंदना से किया गया।
नवविवाहित जोड़ों व संगत को प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास बाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं होता है इसलिए सर्वसमाज उनका परिवार है। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में ये नेक कार्य करने से मन को शुकून मिलता है क्योंकि इंसानियत व समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है उन्होंने सभी से संतो महापुरुषों के विचारों पर अमल करने तथा गंदे खान पीन से दूर होने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसडी गौतम पत्रकार ने कहा कि संतो महापुरुषों के मार्ग का अनुसरण करते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने से समाज में भाईचारे का गठजोड़ मजबूत होता है जिससे सर्वसमाज को मजबूती मिलती है। उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर परिवार व समाज का नाम रोशन करने की बात कही। सभी नवविवाहित जोड़ों को आश्रम के रीति रिवाज अनुसार शादी के पवित्र बंधन में बांधकर ससम्मान विदा किया गया।
कार्यक्रम में भीम आर्मी जय भीम प्रदेशाध्यक्ष संदीप चौधरी, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, जसवीर चौधरी, समाजसेवी रोहित गौतम आदि ने नवविवाहित जोड़ों के सुखद व सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान सुखविंद्र सिंह, रामकरण, विक्रम दास, निर्मल दास, बलबीर सिंह, राहुल भोला, रणवीर भरतू, करनैल, निर्मल सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ. पवन कुमार, नीटू रविदासिया, हैप्पी, विश्वास कुमार, कुलदीप दास, प्रवीण लुंढी, अक्षय कुमार, प्रवीण कुमार, कौशल कुमार, संजीव कुमार, शिवदयाल, रॉबिन खुराना, हेमंत, हर्ष, हनी, सुखबीर सिन्हा, परमजीत पिंका, शोभा, भावना सिंह, सतविंदर कौर, अंजली, फूलवती, ओमवती, सुरेश देवी, कांता देवी, मंजीत कौर, कविता, नेहा, कोमल व करेशनी समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

07/02/2025

डिजिटल का समाचार....

रिसेप्शन पार्टी से 14 साल का बच्चा लाखों की नकदी व जेवर से भरा बैग लेकर फरार

- दो भाइयों की चल रही थी रिसेप्शन, सीसीटीवी में बैग उठाते हुए बच्चा हुआ कैद

संवाद न्यूज एजेंसी
साहा। साहा के रवेरा रिसोर्ट के चल रही दो भाइयों की रिसेप्शन पार्टी से 14 साल का बच्चा लाखों की नकदी व जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गया। महिला को जब टेबल पर बैग नहीं मिला तो शोर मचाया। सीसीटीवी खंगालने पर चोरी का पता चला। साहा थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता अंबाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया निवासी दीपक ने बताया कि वो दो भाई है। वह मर्चेंट नेवी में कार्यरत है।
उसकी व भाई मनोज शर्मा की शादी की रिसेप्शन 5 फरवरी को साहा के रवेरा रिसोर्ट में थी। परिजन,रिश्तेदार व अन्य लोग आए हुए थे। सारा लेन देन माता मंजू शर्मा कर रही थी। सारी नकदी व शगुन करीब 7/8 लाख रुपये व एक सोने की चैन, कानों के टॉप्स, मोबाइल एक बैग में डाले हुए थे। शादी में पहले से घूम रहा 14 साल का बच्चा मौका पाते ही एक युवक की मदद से बैग लेकर फरार हो गया।

25/11/2024

ਧੰਨ ਧੰਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਮਾਤਾ ਗੁਜਰ ਕੌਰ ਜੀ ਅਤੇ ਚਾਰ ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਿਆਂ ਦੀ ਸ਼ਹਾਦਤ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਮਹਾਨ ਗੁਰਮਤਿ ਸਮਾਗਮ ਮਿਤੀ 8/12/2024 ਦਿਨ ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ ਬੜੀ ਸ਼ਰਧਾ ਤੇ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਪੰਥ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਰਾਗੀ ਭਾਈ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਨਪੁਰੀ ਕਥਾਵਾਚਕ , ਭਾਈ ਮੇਘ ਸਿੰਘ ਜੀ ਮੁਹਾਲੀ ਵਾਲੇ , ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਗੋਲਡ ਮੈਡਲ ਢਾਡੀ ਜਥਾ ਭਾਈ ਗਰਜਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਭਾਈ ਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਹਜੂਰੀ ਰਾਗੀ ਸ੍ਰੀ ਦਰਬਾਰ ਸਾਹਿਬ ਸਮੂਹ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਕਥਾ ਅਤੇ ਕੀਰਤਨ ਨਾਲ ਨਿਹਾਲ ਕਰਨਗੇ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਹੈ ਕਿ ਇਨ ਸਮਾਗਮਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਵੱਧ ਚੜ ਕੇ ਹਾਜ਼ਰੀਆਂ ਭਰੋ ਅਤੇ ਗੁਰੂ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰੋ

ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन मेला 11 नवंबर से,  तैयारियां जोरों परश्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के होंगे पूरे इंतजाम।11 नवम...
25/10/2024

ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन मेला 11 नवंबर से, तैयारियां जोरों पर
श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के होंगे पूरे इंतजाम।
11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला-मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल।
बिलासपुर 24 अक्तुबर -महर्षि वेदव्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल ने ऋण मोचन सरोवर, कपालमोचन सरोवर व सूरजकुंड का निरीक्षण किया व मेला की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने इस अवसर पर बताया की श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास हैं । मेला श्री कपाल मोचन के सफल आयोजन के लिए समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएगें। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी व प्रदर्शनी स्थल के बीचो बीच सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा जहां से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकार गीतों, भजनों व लोक गीतों के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला में पधारे लाखों श्रद्घालुओं व यात्रियों का मनोरंजन धार्मिक गीतों व भजनों से करेंगे।
इस अवसर पर बिलासपुर के डीएसपी राजेश गुलिया,तहसीलदार गौरव सब्बरवाल,नायब तहसीलदार दलजीत सिंह ,श्राइन बोर्ड के लेखा लिपिक पंकज अग्रवाल, अश्वनी धीमान लिपिक, विकास स्टोर कीपर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Address

SAHA
Saha
133104

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saha24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share