15/11/2025
इमानदारी की सज़ा मिल गयी जनता को इमानदार ऑफिसर के लिए कम से कम आवाज़ उठाने हक तो है ये इंस्पेक्टर "नरेंद्र कुमार शर्मा" जी हैं 25 साल इमानदारी से काम करने की सज़ा..इन्हें लाइन हाज़िर कर दिया गया है..इनका कसूर यह था कि इन्होंने कहा था कि, "जो गलत आदमी होता है, उसका कोई धर्म नहीं होता नक्सली हिंदू धर्म में थे। नेवी में हिंदू पकड़े गए। बहुत से आतंकी आर्मी वाले पकड़े गए। पंजाब में हिंदू पकड़े गए। ये सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी होता है। वो हर एक धर्म में हो सकता है।"..
और इस बात की इन्हें सज़ा दें दी गईं इस बात का मतलब के आतंकवादी मुसलमान हीं होता अब देखना ये की हम आप एक ईमानदार अफसर के लिए कितनी आवाज उठा सकते हैं पोस्ट को इतना शेयर करो हर ग्रुप में हर प्रोफाइल पर आज इस ईमानदार अफसर के लिए पोस्ट को शेयर करदे।
#पोस्ट_को_ज्यादा_से_ज्यादा_शेयर_करे