
19/08/2025
#हाजी गल्ला,,
मान लो आपकी गाड़ी उठ गई,,,,,आपने शिकायत की,, पुलिस ने देख भी लिया कि गाड़ी फलाने टोल नाके से निकली है,, ....उसके बाद जैसे ही चोर को पकड़ने के लिए आगे बढ़े,,....चोर ने शीशा नीचे करके कह दिया कि मेरठ जा रही है ....सोतीगंज में,, पुलिस वाले मुस्कुराते हुए बैरियर हटा देते थे,,.. ....इतना नाम था उस जगह का........
#उस जगह के नाम में सैकडों कबाड़ियों में भी एक नाम अलग से था--हाजी गल्ला,, लग रहा है न फिल्मों वाले रंगा या बिल्ला की तरह,, 32 बड़े कबाड़ियों में सभी मुस्लिम हैं ,, आपकी गाड़ी गई तो गई,....पूरे देश में उसके पुर्जे बिकते फिरते हैं,,..अखिलेश मियां के राज में ये लोग चरम पर थे,, गाड़ियां बाइक स्कूटी काट पीटकर इसने 48 #अरब की सम्पत्ति बना ली...हाजी नईम उर्फ हाजी गल्ला के चार करोड़ के बंगले की #नीलामी हुई और आठ बड़ी दुकान जप्त और सभी बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए .............वहीं पुलिस जो इसका नाम सुनकर गाड़ी को रोकने की हिम्मत नहीं कर पाती थी .. ........आज इसे पेशी पर भी थैले की तरह लटकाकर लाती है 😃😃.. ये है योगीजी का जलवा,,,..बाबाजी ने इसको खुदको ही भंगार में बदल दिया है .. . #योगीजी के साथ रहिए 💪💪