Meenakshi singh

Meenakshi singh Life is too short, enjoy it ��

22/05/2025

छुट्टियों में बच्चों के
आने की खबर पाकर
मां बौरा सी जाती है !
साफ-सफाई की धुन में
यहां वहां फर्नीचर से टकरा
घायल हो जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है!
चादर, तकिए, रजाई, तौलिए
तहाकर रखने में मगन
भूखी-प्यासी, रहकर
पूरा घर सजाती है
सच में मां बौरा सी जाती है!
अचार, मुरब्बे, चटनी, पापड़
मर्तबान में सहेजती अक्सर
धूप-छांव के फेर में पड़कर
कुछ मुरझा सी जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है!
हरदिन नया पकवान बना
चखकर, मन ही मन
इठला सी जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है!
तय दिन की बाट जोहती
घड़ी की धीमी चाल देखकर
कुछ उकता सी जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है!
मुहल्ले भर को बच्चों के आने की
खबर सुनाती ,चलता-फिरता
एक अखबार बन जाती है!
सच में मां बौरा सी जाती है!
बाद जाने के उनके फिर,
सूने पड़े कमरों में
बच्चों की गूंजती हंसी और किस्से
मन ही मन दोहराती जाती है,
सच में मां बौरा सी जाती है !

हमें भी हरबार
घर जाने पर मिलती
बौराती सी मां
हरबार पुराने किस्से
दोहराती सी मां।

28/04/2025

"जब हम मर जाते हैं, तो हमारी सारी #दौलत बैंक में पड़ी रहती है... लेकिन जब हम जीवित होते हैं, तो हमरे पास खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते। असल में, जब हम चले जाते हैं, तो बहुत सारा पैसा खर्च नहीं किया जाता।

चीन के एक व्यवसायी टाइकून की मृत्यु हो गई। उसकी विधवा, जिसके पास बैंक में $1.9 बिलियन थे, ने उसके ड्राइवर से शादी कर ली। ड्राइवर ने कहा:- "सारी जिंदगी, मुझे लगता था कि मैं अपने बॉस के लिए काम कर रहा था... अब मुझे समझ में आया है कि मेरा बॉस हमेशा मेरे लिए काम कर रहा था!!!"

#सच्चाई यह है कि #जीवन में अधिक #संपत्ति होने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम लंबा जीएं। इसलिए हमें एक मजबूत और स्वस्थ शरीर की कोशिश करनी चाहिए। यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि कौन किसके लिए काम कर रहा है।

एक हाई-एंड फोन में, 70% फीचर्स बेकार होते हैं!
एक महंगी कार में, 70% स्पीड और गैजेट्स की कोई जरूरत नहीं होती।
अगर आपके पास एक भव्य हवेली है, तो 70% स्थान आमतौर पर उपयोग नहीं होता।
आपकी अलमारी में कपड़े?
70% कपड़े नहीं पहने जाते!
सारी जिंदगी की मेहनत और कमाई... 70% दूसरों के खर्च करने के लिए होती है।
तो, हमें अपनी 30% को बचाना और उसका पूरा उपयोग करना चाहिए।

👉 #मेडिकल चेक-अप करवाएं, भले ही आप बीमार न हों।

👉 पानी ज्यादा पिएं, भले ही प्यास न लगे।

👉 गंभीर समस्याओं का सामना करते हुए भी छोड़ने की कला सीखें।

👉 सही होने के बावजूद #समझौता करने की कोशिश करें।

👉 #अमीर और #शक्तिशाली होने पर भी विनम्र रहें।

👉 अमीर न होने पर भी #संतुष्ट रहने की आदत डालें।

👉 बहुत व्यस्त होने के बावजूद शरीर और दिमाग का व्यायाम करें।

👉 उन लोगों के लिए समय बनाएं जिनकी आप परवाह करते हैं।

जीवन छोटा है... इसे पूरी तरह से जीने का आनंद लें!!!

🔹 भगवान और दूसरों से अधिक प्रेम करें!
🔹 प्रार्थना करने और भगवान के वचन को पढ़ने के लिए समय निकालें!
🔹 ज्यादा पानी पिएं।
🔹 खाएं:
नाश्ता जैसे राजा,
दोपहर का भोजन जैसे राजकुमार,
और रात का खाना जैसे गरीब।

🔹 #जीवन में तीन E का पालन करें:
ऊर्जा,
उत्साह,
और सहानुभूति।

🔹 अच्छे खेल खेलें।

🔹 2024 से ज्यादा किताबें पढ़ें।

🔹 हर दिन कम से कम 10 मिनट शांति से बैठें।

🔹 7 घंटे सोएं।

🔹 हर दिन 10-30 मिनट चलें और चलते वक्त...😊 मुस्कुराएं।

🔹 ज्यादा न करें। अपनी सीमाओं का ध्यान रखें।

🔹 खुद को ज्यादा गंभीरता से न लें। कोई और नहीं लेता।

🔹 अपनी कीमती ऊर्जा बकबक में न गवाएं।

🔹 जागते हुए अधिक सपने देखें।

🔹 दूसरों से ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है। आपके पास पहले से ही जो कुछ भी चाहिए, वह सब है।

🔹 अतीत की समस्याओं को भूल जाएं। अपने पार्टनर को उनके अतीत की गलतियों की याद न दिलाएं। इससे आपकी वर्तमान खुशी नष्ट हो सकती है।

🔹 जीवन बहुत छोटा है, किसी से नफरत करने का समय नहीं है। दूसरों से नफरत न करें।

🔹 अपने अतीत से शांति बनाएं ताकि यह वर्तमान को खराब न कर सके।

🔹 आपके सुख का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि आप खुद हैं।

🔹 ज्यादा मुस्कुराएं और हंसे।

🔹 आपको हर बहस जीतने की जरूरत नहीं है, सहमति से असहमत हों।

🔹 अपने परिवार से अक्सर बात करें।

🔹 हर दिन दूसरों को कुछ अच्छा दें।

🔹 हर किसी को सब कुछ माफ करें।

🔹 70 साल से ऊपर और 6 साल से नीचे के लोगों के साथ समय बिताएं।

🔹 हर दिन कम से कम तीन लोगों को मुस्कुराने की कोशिश करें।

🔹 दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह आपकी बात नहीं है।

🔹 सही काम करें!

🔹 #भगवान सब कुछ ठीक कर देता है।

🔹 चाहे स्थिति कितनी भी अच्छी या बुरी हो, वह बदल जाएगी।

🔹 चाहे जैसा भी महसूस हो, उठें, तैयार हों और सामने आएं। सबसे अच्छा अभी बाकी है।

🔹 सुबह उठते ही भगवान का #धन्यवाद करें।

🔹 आपका #आंतरिक सुख हमेशा रहेगा... तो खुश रहें।

17/04/2025
01/04/2025

वे जो लंबी यात्राओं से
थककर चूर हैं उनसे कहो
कि सो जाएँ और सपने देखें
वे जो अभी-अभी
निकलने का मंसूबा ही
बांध रहे हैं
उनसे कहो कि
तुरंत निकल पड़ें
वे जो बंजर भूमि को
उपजाऊ बना रहे हैं
उनसे कहो कि
अपनी खुरदरी हथेलियाँ
छिपाएँ नहीं
इनसे खूबसूरत इस दुनिया में
कुछ नहीं है।।

ऐसी कंडीशनिंग कर दो की तकलीफ भी अच्छी लगने लगे। ख़ुशी-ख़ुशी दर्द को पाला जाये।उसकी इतनी तारीफ करो कि उसे अपनी अवस्था का अह...
27/03/2025

ऐसी कंडीशनिंग कर दो की तकलीफ भी अच्छी लगने लगे। ख़ुशी-ख़ुशी दर्द को पाला जाये।

उसकी इतनी तारीफ करो कि उसे अपनी अवस्था का अहसास तक न हो। वो खुद को सुंदर दिखाने के लिए किसी भी दर्द को सहने के लिए तैयार हो जाए।

तारीफ से काम न चले तो उसे डराओ.. इतना कि डर भी आदत बन जाए। और वो खुद दूसरों को डराए कि ये करना ही होगा।

26/03/2025

मैंने कभी कराह नहीं सुनी
किसी चींटी की
जबकि वो कितनी ही बार आई होंगी
मेरे पैरों के नीचे
तो क्या उसे दर्द नहीं होता
या उसकी आवाज़ सुनाई देने की
परिधि में आने से पहले
कहीं ज़मीन में ही हो जाती है दफ़्न

जो पीड़ाएं सुनी नहीं गई
वो थी ही नहीं
ऐसा तो नहीं हो सकता।

06/03/2025

जल्द नाराज़ हो जाने वाले पुरुष
वंचित रह गए
स्त्री के आमोद और प्रमोद से..

बेहद हिदायती पुरुषों ने
नही देखा
स्त्री का जश्न..

आवश्यकता से अधिक मितव्ययी पुरुष
जान ही न पाए
स्त्री का उल्लास और उमंग ..

पुरुषों का अहं
बंधा रहा उनकी आंखों पर पट्टी बन
वे नहीं देख पाए
स्त्री की अनुपम कलाएं..

पुरुषों की उदासीनता ने
राग की स्रोतस्विनी पर
उदासी का बांध बनाया..

अपनी हर इच्छा को बलात् थोपने वाले पुरुष
अनुभूत नहीं कर पाए
स्त्री प्रेम की प्रगाढ़ता...

समय निरा शोर रहा बहता गया
अनन्त संभावनाओं और सपनों के आवरण में ढकी एक अनोखी नदी यूँ ही सूखती गई..

04/03/2025

*महिलाओं के लिए एक सिनियर डाक्टर ने बहुत अच्छी सलाह दी है।*

*सलाह बहुत साधारण हैं परन्तु जीवन में बेहद उपयोगी हैं इसलिए अधिकाधिक महिलाओं तक पहुँचनी चाहिए ताकि महिलाएं स्वस्थ जीवन जी सकें*।

*1. आप घर के सारे काम एक बार में ही खत्म नहीं कर सकती, क्योंकि ये अन्तहीन हैं। जिन महिलाओं ने ऐसा करने की कोशिश की, वे बीमार हो गई या जल्दी ही भगवान को प्यारी हो गई।*

2. *काम के बीच में अपने आराम का भी समय निकालिए, यह कोई पाप नहीं है। थोड़ी देर पैर फैलाकर सोफे, बिस्तर या फर्श पर बैठिये, थोड़ी देर कुछ मूंगफली, फूले हुए मक्का या भुने हुए चने के दाने खाइए,कोई मनपसंद गीत गुनगुनाइए या सुनिए, अपनी मनपसंद पुस्तक पढ़िये। आप जल्दी ही आराम महसूस करेंगी*।

*3. घर के काम करते हुए यदि सिर में दर्द हो गया हो, बहुत थकान हो रही हो तो थोडी देर के लिए एक झपकी ले लीजिये।* *यकीन मानिए, आपका सिरदर्द, थकान छूमन्तर हो जायेगी। जिन्होंने आराम को हराम समझा, वे अपने परिवार से जल्दी ही विदा हो गई*।

*4. सोने के लिए कभी भी नींद या नशे की गोलियों का सहारा मत लीजिये। इनके बुरे प्रभाव से दिमाग और शरीर के अनेक अंग खराब हो जाते हैं।* *भूलने की समस्या पैदा हो जाती है। *सोने के लिए अपने दिमाग को शान्त कीजिये, सोचिये मत, चिन्ता बिल्कुल मत कीजिये।* *सबकुछ अपने समय पर ही सही हो जाता है। *चिन्ता करने से आप शरीर में Diabetes, Hypertension (BP), Heart stroke, brain stroke, किड़नी और लीवर की बीमारियों आदि की शिकार हो सकती हैं।*

5. *कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी गुजारिए। किसी पार्क या उपवन में आराम से बैठिये। कुछ सोचिये मत, लम्बी साँस लीजिये और बस फूलों, पौधों तथा तितलियों जैसे छोटे छोटे जीव जन्तुओं को ध्यान से देखकर ईश्वर की कारीगरी की तारीफ कीजिये। उठकर वापस चलने की जल्दी बिल्कुल मत कीजिये। आपका सारा तनाव छूमन्तर हो जायेगा*।

*6. कभी कभी अपने बैड़रूम या बाथरूम में लगे दर्पण के सामने खड़े होकर अपने आपको निहारिए, सँवारिये। इसलिये नहीं कि आपको किसी पार्टी में जाना है या किसी को दिखाना है, बस अपने लिए, अपने खुद के लिए स्वयं पर ध्यान दीजिये।* *मन करे तो अपने शीशे के सामने थोड़ा मुस्कुराइए, हँसिये या फिर कुछ गुनगुनाकर डाँस कीजिये। उन पलों को याद कीजिये जब आपके पतिदेव आपकी सुन्दरता की खुलकर तारीफ किया करते थे। *यदि आपको अपनी आंखों के नीचे काले घेरे या त्वचा पर झुर्रियां नजर आयें तो अपने आप पर तरस मत खाइये, बस थोड़ी सी मलाई अपनी त्वचा पर मलिये और धीरे धीरे मालिश कीजिये।* *बाद में किसी हल्के फेशवॉश से मुँह धो लीजिए। यकीन मानिए, आप स्वयं को सुन्दर और तरोताज़ा महसूस करेंगी*।

*7. किसी दिन जरा सा समय मिले तो अपनी यादों का पिटारा, अपनी शादी की अलबम खोल लीजिए। उन पलों और उनसे जुड़ी हँसी ठिठोली को याद कीजिये।* *निश्चित ही आपके चेहरे पर अद्भुत मुस्कान आ जायेगी। बुरी यादों को मकड़ी के गन्दे जालों की तरह झाड़ कर बाहर फेंक दीजिये*।

*8. यदि मन करे तो अपने लिए भी बाहर से कोई स्नैक या सॉफ्टड्रिंक, जूस आदि लेकर उसका आनन्द लीजिए। आप हमेशा ही परिवार, बच्चों, पौत्रों आदि के बारे में सोचती रही हैं। कभी कभी अपने लिए भी कुछ लीजिये।*

9. *घर में काम ज्यादा हो तो घर मेंबर ऐसी मशीनें (Gadgets) लाइये जिनसे कुछ काम आसान हो जायें। जरूरत हो तो किसी कामवाली बाई की मदद भी लीजिये। मगर रसोई में खाना बनाना और परोसना अपने हाथ में ही रखिये। बच्चों और आपके पतिदेव को इतने प्यार से दूसरा कोई भोजन नहीं करा सकता जितना कि आप स्वयं। अधिक काम से अधिक तनाव होता है और यह अनजाने में ही लाखों लोगों की जान ले लेता है*।

*10. यदि आपकी तबीयत ठीक नहीं है और आप बीमार हैं तो यह छुपाइये मत। इसके लिए सही डॉक्टर, हास्पिटल आदि से इलाज लेकर सही उपचार लीजिए।* *समय से इलाज मिलने पर बीमारी गम्भीर रूप धारण नहीं कर पायेगी। यह आपके जीवन का प्रश्न है इसमें लापरवाही बिल्कुल मत कीजिये*।

*11. समय समय पर अपना BP, Sugar चैक करते रहिये, चाहे आप बीमार हों या नहीं। इससे कोई बीमारी होने से पहले ही पता चल जाता है और परेशानी गम्भीर नहीं हो पाती।*

12. *यह हमेशा याद रखिये कि आप अपने परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, *भले ही कोई आपको यह जताये या नहीं। आपकी अनुपस्थिति में परिवार बिखर जायेगा, परेशान हो जायेगा।* *इसलिए अपना पूरा ध्यान रखना भी आपकी ही जिम्मेदारी है*।।

Address

Saharanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meenakshi singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share