
24/07/2025
2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामलें में 19 साल जेल में बिताने के बाद बरी किये गये मोहमद अली शेख़ गोवंडी में अपने घर पहुंचे और उन्होंने घर पहुंचने के बाद प्रताड़ना के बारे में जो बताया उसे सुनकर आंखों से आंसू आ गये!
मोहम्मद अली शेख ने बताया है कि " उन्हें ATS ने सरकारी गवाह बनाने का प्रयास किया, मुझे 10 लाख रुपये दुबई में नौकरी और 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह देने का ऑफर दिया, इसके बदले में मुझसे सरकारी गवाह बनाने के प्रयास किये गये मुझे अन्य आरोपियों के विरुद्ध गवाही देनी थी लेकिन मैंने ATS का ऑफर ठुकराया क्योंकि हम सब निर्दोष थे, मुझे गवाह बनाने के लिए टॉर्चर भी किया गया मेरे 12 वर्ष के बेटे के साथ भी ATS ने मारपीट की लेकिन देश के संविधान पर भरोसा था इसलिए आज हम अपने घर पहुंच गये, अब मैं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ!"
Zakir Ali Tyagi