17/10/2025
बिहार के सांसद पप्पू यादव पर वोटरों को नकद राशि बांटने का आरोप लगा है। एक वीडियो में उन्हें बाढ़ प्रभावित गांवों में ₹4,000 प्रति परिवार बांटते देखा गया है। चुनाव आचार संहिता के दौरान इस तरह की गतिविधि पर एफआईआर दर्ज की गई है। पप्पू यादव का कहना है कि यह मानवता का काम है, जबकि आलोचक इसे वोट खरीदने का प्रयास बता रहे हैं। बिहार में हालिया बाढ़ से 1.3 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
゚viral