
15/08/2025
आज श्री मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
तिरंगा यात्रा के बाद विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएँ और नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया और विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया।