Today News

Today News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Today News, Media/News Company, Saharanpur.

21/08/2025

सहारनपुर में शव यात्रा पानी से होकर गुजरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रशासन पर भड़के ग्रामीण।

अवर अभियंता जाहिद इक़बाल का स्थानांतरण, पार्षद नदीम अंसारी ने दी बधाई सहारनपुर: केवीए जनक नगर बिजली घर के अवर अभियंता जाह...
14/04/2025

अवर अभियंता जाहिद इक़बाल का स्थानांतरण, पार्षद नदीम अंसारी ने दी बधाई

सहारनपुर: केवीए जनक नगर बिजली घर के अवर अभियंता जाहिद इक़बाल का स्थानांतरण बनारस हो गया है। वार्ड नंबर 59 के पार्षद नदीम अंसारी अवर अभियंता जाहिद इक़बाल से मिले और उनकों स्थानांतरण की बधाई व शुभकामनायें दी। इस दौरान नदीम अंसारी ने कहा की जाहिद इक़बाल नेक दिल इंसान है कोई भी इंसान अपनी समस्या ले कर उनके पास आता था तो व तुरंत उसकी समस्या का निस्तारण करते थे उन्होंने कभी किसी इंसान को परेशान नहीं किया। मै उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस दौरान अवर अभियंता दीपक कुमार, टीजी2 अनूप कुमार, लाइनमैन अवधेश, दानिश, अनिल, शाहिद आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: Today News

सड़कों पर अदा न करें नमाजः साबिर अली खान, प्रसिद्ध एक्सपोर्टर सहारनपुर: आल इंडिया मिल्ली कौंसिल के यूपी वेस्ट जोन के नाय...
27/03/2025

सड़कों पर अदा न करें नमाजः साबिर अली खान, प्रसिद्ध एक्सपोर्टर

सहारनपुर: आल इंडिया मिल्ली कौंसिल के यूपी वेस्ट जोन के नायब सदर व प्रसिद्ध एक्सपोर्टर साबिर अली खान ने ईद उल फितर पर मुस्लिमों से शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए ईद भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

साबिर अली खान ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार ईद उल फितर की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में परिसर के अंदर ही अदा की जायेगी। इसलिये सभी लोग शासन की गाइड लाइन का पालन करें और सौहार्द के साथ ईद मनाये। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारे, आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है।

रिपोर्ट: Today News

ऐतिहासिक मेला मिरगपुर पहुंचे सपा राष्ट्रीय सचिव हाफिज उस्मानसहारनपुर: आज के आधुनिक युग में जहां नशे की आदत लोगों में लगा...
23/02/2025

ऐतिहासिक मेला मिरगपुर पहुंचे सपा राष्ट्रीय सचिव हाफिज उस्मान

सहारनपुर: आज के आधुनिक युग में जहां नशे की आदत लोगों में लगातार बढ़ रही है, वहीं देवबंद क्षेत्र का एक अनोखा गांव मिरगपुर भी है। जहां का हर निवासी नशे से पूरी तरह दूर है। लगभग दस हजार की जनसंख्या वाले इस गांव में लोगों को यह प्रेरणा देने वाले श्री गुरु बाबा फकीरा दास की तपोस्थली और उनके मंदिर पर हर साल की तरह वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। यह मेला ऐतिहासिक होता है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष गन्ना समिति चौधरी परविंदर के निवास गांव मिरगपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय सचिव हाफिज उस्मान जहां उनका पुरजोर स्वागत हुआ। मीडिया से बातचीत के दौरान हाफिज उस्मान ने बोला की यह ऐतिहासिक गांव है इस गांव में ना तो कोई धूम्रपान की दुकान है ना कोई धूम्रपान करता है गांव का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है यह हम लोगों के लिए हर्ष का विषय है। इस दौरान उनके साथ सादात उस्मान, सपा नेता मोहम्मद लुकमान, दैनिक भास्कर संवाददाता बख्तियार रहमान, सपा नेता राव कारी साजिद, सपा नेता वाजिद त्यागी, रुक्बाण आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: Today News

शाहमदार प्राइमरी स्कूल मे वार्षिक उत्सव आयोजित, पार्षद नदीम अंसारी ने बच्चों को किया पुरस्कारित। सहारनपुर: शाह मदार प्रा...
15/02/2025

शाहमदार प्राइमरी स्कूल मे वार्षिक उत्सव आयोजित, पार्षद नदीम अंसारी ने बच्चों को किया पुरस्कारित।

सहारनपुर: शाह मदार प्राइमरी स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ जिसमें कक्षा 5 में फर्स्ट आई रिहाना, कक्षा 3 से फर्स्ट आई लक्षिका, कक्षा 4 से सोनू को वार्ड नंबर 59 के पार्षद नदीम अंसारी द्वारा पुरस्कारित किया गया। इस दौरान नदीम अंसारी ने बच्चों से कहा कि इसी तरह मेहनत करते रहें लक्ष्य की चिंता ना करें उन्होंने वहां मौजूद अध्यापकों से कहा कि जो भी बच्चों को पढ़ाई में समस्या आ रही है वह उसका ध्यान रखें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह बच्चों का पूरा ध्यान रखें अगर बच्चा बाहर पढ़ना चाहता है तो वह उसे बाहर भेजें और अच्छी तरह पढ़ाई जिससे बच्चा अपने मां-बाप के साथ जनपद का भी नाम रोशन करें। इस दौरान कार्यक्रम में हेड मास्टर राजकुमार सैनी, हाजी अकबर, मंसूर राजा, मुदस्सिर अंसारी, अली मुखिया, अजीम मलिक, जिशान अहमद, नदीम अहमद वह अन्य टीचर स्टाफ भी मौजूद रहा।

रिपोर्ट: Today News

एम एच एस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चाइनीस मांझे का प्रयोग न करने को लेकर कार्यक्रम किया आयोजित, लोगों को किया जागरूकतासहारन...
20/01/2025

एम एच एस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चाइनीस मांझे का प्रयोग न करने को लेकर कार्यक्रम किया आयोजित, लोगों को किया जागरूकता

सहारनपुर: एम एच एस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रिचर्ची इंग्लिश स्कूल में चाइनीस मांझे का प्रयोग न करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी आई आबिद अली ने कि इस दौरान उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का नारा देते हुए चाइनीस मांझे का प्रयोग न करने को कहा, हाल फिलहाल में हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराया उन्होंने बच्चों को मांझा प्रयोग न करने और शहर को ड्रोन कैमरे द्वारा ट्रेस करने और 112 नंबर का प्रयोग करने पर बल दिया बच्चों को बताया कि चाइनीस मांझा हम सबके लिए हानिकारक है। स्कूल प्रधानाचार्य खतीजा तौकीर ने बच्चों को चाइनीस मांझा मौत का मांझा नारा देकर बच्चों को समझाया और दुर्घटनाओं से बचने पर बल दिया। इस दौरान कार्यक्रम में तौकीर सिद्दीकी, हनीफा सिद्रा, जिक्रा, इकरा, इंशा, फातिमा, मंतशा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर किया गया बच्चों ने रैली में चाइनीस मांझा मौत का मांझा का नारा देकर लोगों को जागरूकता किया।

रिपोर्ट: Today News

सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों का वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग, नगर आयुक्त को टिंकू अरोड़ा ने दिया ज्ञापनसहारनपुर: नगर नि...
13/01/2025

सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों का वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग, नगर आयुक्त को टिंकू अरोड़ा ने दिया ज्ञापन

सहारनपुर: नगर निगम सहारनपुर में कार्यरत सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों का वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल नगर निगम में सपा नगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिले ज्ञापन सोपा। इस दौरान अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने गृह मंत्रालय एवं रोजगार विभाग केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कहां की नगर निगम में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी, लाइट विभाग कर्मचारी, गैराज विभाग कर्मचारी, जल विभाग कर्मचारी व अन्य विभागों में कार्य करने वाले संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रतिदिन वेतन भत्ता बढ़ाने के संबंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया। टिंकू अरोड़ा ने कहा कि आज के समय में आम मजदूरी करने वाला व्यक्ति भी 600 से ₹700 प्रतिदिन मजदूरी लेता है ऐसे में हमारे पूरे नगर की सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों का वेतन दिए गए शासनदेश के आधार पर होना चाहिए अभी हाल फिलहाल में 356 रुपए के लगभग प्रतिदिन का वेतन भत्ता कर्मचारियों को मिलता है जो की बिल्कुल सही नहीं है इन लोगों को अपने परिवार की जीविका चलाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है टिंकू ने कहा कि नए शासनदेश में 559 रुपए का वेतन भत्ता इन लोगों को प्रतिदिन मिलना चाहिए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष वासिल चौधरी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान, युवजन सभा महानगर उपाध्यक्ष मुबारक हसन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: Today News

मुफ्ती या मौलाना के व्यक्तिगत बयान को फतवे का नाम न दे: मौलाना कारी इसहाक गोरा *देवबंद:* जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्ष...
09/01/2025

मुफ्ती या मौलाना के व्यक्तिगत बयान को फतवे का नाम न दे: मौलाना कारी इसहाक गोरा

*देवबंद:* जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि किसी मौलाना या मुफ्ती की निजी राय में बड़ा अंतर होता है। कुछ लोग इस बात को समझने में चूक कर जाते हैं। वह किसी मुफ्ती या मौलाना के व्यक्तिगत बयान को फतवे का नाम दे रहे हैं, जो सरासर गलत है।
मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने जारी किए बयान में कहा कि फतवा इस्लामिक शरीयत का एक अभिन्न हिस्सा है, जो किसी विशेष मसले पर इस्लामी कानून के आधार पर मार्गदर्शन प्रदान करता है। इसे हल्के में लेना या किसी के भी बयान को फतवा कहना शरीयत की गंभीरता को कम आंकने के बराबर है। उन्होंने कहा कि फतवा केवल वे ममुफ्ती जारी कर सकते हैं, जो इस्लामी फिक्ह, कुरआन, हदीस और अन्य इस्लामी स्रोतों की गहरी समझ रखते हों। यह प्रक्रिया केवल योग्य इस्लामी संस्थानों में होती है, जहां मुफ्तियों की खंडपीठ पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ सवाल का हल ढूंढते हैं। मुफ्ती किसी भी सवाल को गहराई से समझते हैं और कुरआन व हदीस की की रोशनी में उस पर विचार करते हैं। सभी पहलूओं पर गौर करने के बाद फतवा जारी करते हैं। इस प्रक्रिया में निजी राय का कोई स्थान नहीं होता। कहा कि कुछ न्यूज चैनल निजी राय को फतवा बताकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। जिससे बचना चाहिए।

शिक्षा के साथ ही समाज तरक्की कर सकता है: हाफिज उस्मान पूर्व सूचना आयुक्तधूमधाम से मनाया गया नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाय...
26/12/2024

शिक्षा के साथ ही समाज तरक्की कर सकता है: हाफिज उस्मान पूर्व सूचना आयुक्त

धूमधाम से मनाया गया नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी का वार्षिकोत्सव

सहारनपुर: इस्लामिया इंटर कॉलेज केम्पस में नेशनल एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपना 25वां वार्षिकोत्सव रजत जयंती के रूप में मनाया गया। इस दौरान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सभी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व सूचना आयुक्त हाफ़िज़ उस्मान व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने संस्था के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के हाथों में कलम पकड़ाकर उन्हें पढ़ने लिखने हेतु आत्मनिर्भर बनाने का जो बीड़ा नेशनल एडुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया है वह सराहनीय है। शिक्षा के साथ ही समाज तरक्की कर सकता है। यह तरक्की तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग शिक्षित और आत्मनिर्भर हो। संस्था के संस्थापक एडवोकेट अमजद अली खान ने संस्था का परिचय दिया। संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संस्था शहर के अलग-अलग स्कूली केंद्रों पर बच्चों को प्रतिभा के माध्यम से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराकर मेधावी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत करती है जो कार्य आज के कार्यक्रम में भी दो दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। संस्था के चेयरमैन असजद अली खान ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था काफी बच्चों को निःशुल्क कापी-किताब से लेकर पूरी एसेसरीज उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य हर गरीब जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचकर उसे शिक्षित बनाना आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य राजेंद्र अटल ने की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार काशिफ खान ने किया। कार्यक्रम मे पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक वीरेन्द्र ठाकुर, बजाज इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या अन्नू बजाज, सपा नेत्री रूही अंजुम, एडवोकेट सजय राणा, थाना प्रभारी मंडी धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी कुतुबशेर एच०एन० सिंह, सपा के प्रदेश सचिव महताब अली, उम्मेद खान सरोहा, इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुफरान अली, अमर हक राणा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट: Today News

इस्लामिया शिफ़ाखा़ना में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित, 100 से ज्यादा लोगों ने कराई जांचसहारनपुर: रविवार को इस्लाम...
22/12/2024

इस्लामिया शिफ़ाखा़ना में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित, 100 से ज्यादा लोगों ने कराई जांच

सहारनपुर: रविवार को इस्लामिया शिफ़ाखा़ना सोसाइटी चौक मुत्रिबान सहारनपुर में शहर के प्रसिद्ध (न्यूरो एंड स्पाइन सर्जन) डॉ राजीव तिवारी व डॉक्टर शिप्रा तिवारी (गैस्ट्रो एंड लैप्रोस्कोपिक सर्जन) का निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टरो के द्वारा 100 से ज्यादा लोगों की निशुल्क जांच की गई वह लोगों को जागरूकता किया गया। इस दौरान शिफ़ा खा़ना के सचिव मसूद बदर व उपसचिव रहमान अज़ीज ने कहा की सोसाइटी द्वारा समय-समय पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने लोगों से कहां की हर 6 महीने में अपने शरीर की जांच करनी चाहिए। शिफ़ाखा़ना के सदर नहीम ने कैंप में आए डॉक्टर वे स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: Today News

अखिलेश यादव का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: अभिषेक टिंकू अरोड़ाभाजपा कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए "चुप बैठो अखिलेश...
11/12/2024

अखिलेश यादव का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: अभिषेक टिंकू अरोड़ा

भाजपा कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए "चुप बैठो अखिलेश बाबा संग ही रहेगा उत्तर प्रदेश" के पोस्ट को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष

सहारनपुर: भाजपा कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए चुप बैठो अखिलेश बाबा संग ही रहेगा उत्तर प्रदेश के पोस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष, एसपी सिटी को सोपा ज्ञापन। बुधवार को सपा नगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन स्थित एसपी सिटी कार्यालय में विरोध दर्ज कराया इस दौरान अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने एसपी सिटी से कार्यवाही की मांग की। एसपी सिटी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पोस्टर हटाने के आदेश जारी किए। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह अपने नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी, पार्षद इमरान सैफी, पार्षद नूर आलम, पार्षद फहाद सलीम, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष वसील तोमर, विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी, अदनान प्रधान, मेहरबान आलम आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: बख्तियार रहमान

विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, सोपा ज्ञापनसहारनपुर। गन्ना मूल्य ₹500 कुंतल घोषि...
04/12/2024

विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, सोपा ज्ञापन

सहारनपुर। गन्ना मूल्य ₹500 कुंतल घोषित करने एवं बकाया भुगतान ब्याज सहित किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर से जुड़े किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सोपा। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद खालिद एडवोकेट युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक एवं युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में किसान जिला मुख्यालय पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद खालिद एडवोकेट ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है जिस कारण किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है जिसका अति शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक एवं युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी किसानों का गन्ना मूल्य समय से नहीं दिया जा रहा है और ना ही बकाया पर ब्याज का भुगतान किया जाता है जिस कारण किसान आज आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने कहा कि किसने की समस्याओं का निराकरण जल्द ने किया गया तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूूत्रीय ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि गन्ना मूल्य ₹500 घोषित किया जाए बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज समेत किया जाए। उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान होने तक किसानों को कर्ज की वापसी के लिए परेशान ना किया जाए। मनरेगा को खेती से जोड़कर किसानों का मजदूर उपलब्ध कराया जाए, 60 वर्ष की आयु से अधिक किसानों को ₹10000 पेंशन दी जाए। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं पर लगाम कसी जाए जिससे की फसलों का नुकसान ना हो सके और बाजारों में बिकने वाली कीटनाशक दवाइयां की जांच कर नकली दवाइयां बंद कराई जाए और कृषि को जीएसटी के दायरे से मुक्त रखा जाए। किसानों ने अपनी मांग का ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
प्रदर्शन करने वालों में संगठन मंत्री हाजी सलाम, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूबी त्यागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवाब सिंह रजनीश कुमार, सहदेव चौधरी, बिट्टू चौधरी,, नाथीराम समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Report: Today News

Address

Saharanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share