
29/04/2025
मोहम्मद रमजान नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने भाई की बेटी भतीजी के साथ ही निकाल कर लिया है। बुजुर्ग व्यक्ति का एक भाई था जो सालों पहले गुजर गया था। और उसने अपनी बेटी की जिम्मेदारी मोहम्मद रमजान यानी अपने भाई को दे दी थी। जब शबनम जवान हुई तो एकदम कच्ची कली और खूबसूरत दिखने लगी। जिसे देख मोहम्मद रमजान जो 91 साल की उम्र को पार कर चुके हैं। वह अपनी ही भतीजी के साथ में निकाह कर लिया। और भतीजी को भी इस बात की खुशी है और उसे कोई एतराज नहीं है।