Village Qasimpur Majra Padli 247121

Village Qasimpur Majra Padli 247121 ग्रामीण एवम् अन्य संबंधित जानकारी पहुंचाने में सदेव तत्पर 🙏

03/09/2025

गांव कासमपुर से पंजाब बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना होते हुए ❤️❤️❤️

उत्तराखंड की तरफ काम के सील_ सिले में जाने वाले लोग खास कर मजदूर तबका ध्यान दे ओर अपना ख्याल रखे भयानक होने वाला है। साव...
02/09/2025

उत्तराखंड की तरफ काम के सील_ सिले में जाने वाले लोग खास कर मजदूर तबका ध्यान दे ओर अपना ख्याल रखे
भयानक होने वाला है। सावधान रहिए। सिस्टम करीब करीब 2013 की आपदा जितना ही भयावह है। पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पश्चिम मानसून की जुगलबंदी है का यह दृश्य मैप में दिख रहा है । हिमालय में बारिश जनित आपदा के लिए सबसे बड़ी उत्तरदाई ये जुगलबंदी है। आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं।
वहीं भारी अलर्ट को देखते हुए राज्य के चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, उत्तरकाशी और चम्पावत जिले के सभी स्कूलों में मंगलवार 2 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

पोस्ट उत्तराखंड न्यूज की वॉल से साभार

सूचना सभी ग्राम वासियों को सूचना दी जाती है कि जिसके भी परिवार के मेंबर की वोट ग्राम पंचायत चुनाव वाली लिस्ट में नाम नही...
31/08/2025

सूचना सभी ग्राम वासियों को सूचना दी जाती है कि जिसके भी परिवार के मेंबर की वोट ग्राम पंचायत चुनाव वाली लिस्ट में नाम नहीं है वो जल्द से जल्द अपने वोट दिन मंगलवार से सरकारी स्कूल में से बनवा ले ितंबर_दिन_मंगलवार से सरकारी स्कूल में #वोट बनाने का कार्य BLO द्वारा किया जाएगा

नए #युवा अपने आधार कार्ड में जांच करे जो #18 वर्ष के हो गए है या हो रहे है तुरंत अपना #वोट_बनवाए

बहुत ही दुखी हृदय से सूचित किया जाता है रूढ़ा  हसन अंसारी आज 16/8/025 को उनका इंतकाल हो गया है रब की ऐसी ही मर्जी थी  अल...
16/08/2025

बहुत ही दुखी हृदय से सूचित किया जाता है रूढ़ा हसन अंसारी आज 16/8/025 को उनका इंतकाल हो गया है रब की ऐसी ही मर्जी थी अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए और घर वालों को सब्र जमील अता फरमाए आमीन 🤲

नमाज ए जनाजा कल 17/8/025 दोपहर 2 बजे होगी

कासमपुर ग्राम पंचायत में 15  #अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया गया बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे अमन शांति का पैगाम दियाझंडा...
15/08/2025

कासमपुर ग्राम पंचायत में 15 #अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया गया बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे अमन शांति का पैगाम दिया
झंडा फहराकर सलामी के बाद की झलक
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️❤️


Village Qasimpur Majra Padli 247121 Village Qasimpur Majra Padli 247121 Fan Club

15/08/2025

🇮🇳15 August 🇮🇳

🇮🇳🇮🇳🇮🇳Happy independence day🇮🇳🇮🇳🇮🇳


HAPPY RAKSHABANDHAN CELEBRATE THE BOND OF LOVE AND PROTECTION BETWEEN BROTHER AND SISTERS 💐💐🎉🎊
09/08/2025

HAPPY RAKSHABANDHAN CELEBRATE THE BOND OF LOVE AND PROTECTION BETWEEN BROTHER AND SISTERS 💐💐🎉🎊

31/07/2025

आज गांव में (घुमंतू सपेरे ) जो जगह जगह घूम कर अपना गुजारा करते है और साथ ही लोगों को #सर्प दंश की जानकारी ओर मौके पर होने वाले उपचार के बारे में जानकारी देते है वैसे इनके जो टिप्स होते है काम के होते है अगर जिला चिकित्सालय नजदीक ना हो सर्प दंश के ठीक 40 से 45 मिनिट में एंटी वेनम मिलना जरूरी हो जाता है जो टाइम पर मिल नहीं पाता अगर आपके साथ या आस पास ऐसी कोई घटना है तो बिना देरी किए नजदीकी हस्पताल पहुंचे

बच्चों का मनोरंजन लाजवाब 😁

Eid Mubarak
07/06/2025

Eid Mubarak

27/05/2025

*दुखद खबर* आज दिनांक 27/5/2025
बड़े ही ग़म और अफसोस के साथ इंतला दी जाती है कि हमारे गांव कासमपुर के भाई #जलालुद्दीन_मलिक (उर्फ जल्लाल)की अहलिया मोहतरमा का इंतकाल हो गया है
#इन्ना_लिल्लाहि_व_इन्ना_इलईही_राज़ी_उन
सभी भाइयों से दरखास्त है दुआ करे अल्लाह जन्नत मे दर्जात बुलंद करे
अल्लाह मरहूम की मग़फिरत करे और घर वालों को सबरे जमील अता करे

, #सुपुर्द_ए_खाक ( कफ़न दफन) रात 9 बजे ईशा की नमाज के बाद होगी

गांव कासमपुर के स्कूल प्रिंसिपल  #अय्याज_आलम    का आज रिटायरमेंट है इसी संदर्भ में दिल बहुत भावुक है 🙏कासिमपुर की तरफ से...
15/04/2025

गांव कासमपुर के स्कूल प्रिंसिपल #अय्याज_आलम का आज रिटायरमेंट है इसी संदर्भ में दिल बहुत भावुक है 🙏

कासिमपुर की तरफ से आपको दिल की गहराइयों से बहुत _बहुत धन्यवाद आपका कार्यकाल समाप्त होने पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं आपने गांव के बच्चों नवजवानों का भविष्य उज्जवल बनाने की जी तोड़ मेहनत की ओर अपनी जिंदगी के कीमती ओर सुनहरे #20वर्ष गांव के भविष्य में बहुत बड़ा योगदान दिया है आपका ये 20 वर्ष का सफर हमेशा याद रहेगा

प्रिंसिपल #अय्याज_आलम का धन्यवाद प्रकट करने पहुंचे समस्त ग्रामवासी ओर उनको जीवन की ढेर सारी शुभकामनाओ के साथ विदाई दी इश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन आनंदमय ओर कुशल मंगलमय हो

❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏 Village Qasimpur Majra Padli 247121

 ुबारक   2025🕌🕋🕋🕋📿📿
29/03/2025

ुबारक 2025

🕌🕋🕋🕋📿📿

Address

Qasimpur
Saharanpur
247121

Telephone

+919720485451

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Village Qasimpur Majra Padli 247121 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share