Village Qasimpur Majra Padli 247121

Village Qasimpur Majra Padli 247121 ग्रामीण एवम् अन्य संबंधित जानकारी पहुंचाने में सदेव तत्पर 🙏

Eid Mubarak
07/06/2025

Eid Mubarak

27/05/2025

*दुखद खबर* आज दिनांक 27/5/2025
बड़े ही ग़म और अफसोस के साथ इंतला दी जाती है कि हमारे गांव कासमपुर के भाई #जलालुद्दीन_मलिक (उर्फ जल्लाल)की अहलिया मोहतरमा का इंतकाल हो गया है
#इन्ना_लिल्लाहि_व_इन्ना_इलईही_राज़ी_उन
सभी भाइयों से दरखास्त है दुआ करे अल्लाह जन्नत मे दर्जात बुलंद करे
अल्लाह मरहूम की मग़फिरत करे और घर वालों को सबरे जमील अता करे

, #सुपुर्द_ए_खाक ( कफ़न दफन) रात 9 बजे ईशा की नमाज के बाद होगी

गांव कासमपुर के स्कूल प्रिंसिपल  #अय्याज_आलम    का आज रिटायरमेंट है इसी संदर्भ में दिल बहुत भावुक है 🙏कासिमपुर की तरफ से...
15/04/2025

गांव कासमपुर के स्कूल प्रिंसिपल #अय्याज_आलम का आज रिटायरमेंट है इसी संदर्भ में दिल बहुत भावुक है 🙏

कासिमपुर की तरफ से आपको दिल की गहराइयों से बहुत _बहुत धन्यवाद आपका कार्यकाल समाप्त होने पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं आपने गांव के बच्चों नवजवानों का भविष्य उज्जवल बनाने की जी तोड़ मेहनत की ओर अपनी जिंदगी के कीमती ओर सुनहरे #20वर्ष गांव के भविष्य में बहुत बड़ा योगदान दिया है आपका ये 20 वर्ष का सफर हमेशा याद रहेगा

प्रिंसिपल #अय्याज_आलम का धन्यवाद प्रकट करने पहुंचे समस्त ग्रामवासी ओर उनको जीवन की ढेर सारी शुभकामनाओ के साथ विदाई दी इश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन आनंदमय ओर कुशल मंगलमय हो

❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏 Village Qasimpur Majra Padli 247121

 ुबारक   2025🕌🕋🕋🕋📿📿
29/03/2025

ुबारक 2025

🕌🕋🕋🕋📿📿

23/03/2025

*बहुत ही दुख भरी खबर*

*जैसा के कल हमारे गांव कासमपुर में भाई गफ्फार पहलवान मरहूम के लड़के डॉक्टर मोहम्मद इखलाक का इंतकाल हुआ था अल्लाह को ऐसा ही मंजूर था की आज उनकी अहलिया मोहतरमा का भी इंतकाल हो गया है इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलईही राजी'ऊन*
*मरहूम के लिए दुआ करें अल्लाह मरहूम की मगफिरत करे और जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मुकाम अता करे और घर वालों को सबरे जमील अता करे*

22/03/2025

*दुखद खबर*
बड़े दुख‌ के साथ इंतला दी जाती है कि ग्राम कासमपुर के रहने वाले जनाब मरहूम गफ्फार पहलवान सहाब के बड़े लड़के जनाब डॉक्टर मोहम्मद ईखलाख सहाब का आज दिनांक 22/3/2025 को अचानक इंतकाल हो गया है,
*इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैईही राजी'ऊन*
अल्लाह मरहूम की मगफिरत करे और जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मुक़ाम अता करे और घर वालों को सबरे जमील अता करे,
उनकी नमाजे जनाजा जोहर की नमाज के बाद होगी,

Village Qasimpur Majra Padli 247121
04/02/2025

Village Qasimpur Majra Padli 247121

03/02/2025

*👉🏻बीती रात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना*

*👉🏻 उड़ाई लाखों रुपए की ज्वेलरी*

*मिर्ज़ापुर/सहारनपुर*🔴
_थाना क्षेत्र मिर्ज़ापुर के ग्राम कासमपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है!_
_बीती रात ठंड के मौके का फायदा उठाकर गुलशेर ठेकेदार के घर चोरों ने बोला धावा पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार दो मंजिला मकान में घर के सभी सदस्य घर के निचले हिस्से में सोए हुए थे इसी का फायदा उठाकर शातिर चोर ने ऊपर बने मकान से लाखों की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गया। सुबह जागने पर ही घर के सदस्यों को चोरी होने का अंदेशा हुआ। तभी पुलिस को सूचना दी चोरी होने की खबर से सभी ग्रामवासियों में असुरक्षा का भाव बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है_

07/01/2025

ग्राम प्रधान हो तो ऐसा हो बहुत ही लाजवाब और खूबसूरत काम ❤️ ❤️
ग्राम पंचायत_ बीनापारा विकास खंड मिर्जापुर (आजमगढ़ ) ग्राम प्रधान सचिवालय

06/01/2025
 ाओ_भाई_घर_वाले_बहूत_परेसान_है रासीद फोरमैन ग्राम नानू वाला कासमपुर कल  .11/11/2024.( 4, 5, बजे से गुम है  अगर किसी को द...
12/11/2024

ाओ_भाई_घर_वाले_बहूत_परेसान_है

रासीद फोरमैन ग्राम नानू वाला कासमपुर कल .11/11/2024.( 4, 5, बजे से गुम है अगर किसी को दिखाई दे या मिला हो तो इन नंबरो पर कांटेक्ट करें,आप सभी से रिक्वेस्ट है के पोस्ट शेर करके इसको ढूंढने में हमारी मदद करें 🙏

7500344340 हाशिम
9758432986 ज़ुल्फ़ांन प्रधान,
9897117001 नसीम नेता

Address

Saharanpur

Telephone

+919720485451

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Village Qasimpur Majra Padli 247121 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share