Golden Globe

Golden Globe Golden globe is a no.1 magazine in saharanpur district... संपादक देवेंद्र चौहान goldenglobe.net.in

इस समय यह विवादास्पद यात्रा अम्बेहटा से गुजर रही है और खेड़ा अफगान की तरफ बढ़ रही है। अम्बेहटा में मंडलायुक्त और पुलिस उ...
29/05/2023

इस समय यह विवादास्पद यात्रा अम्बेहटा से गुजर रही है और खेड़ा अफगान की तरफ बढ़ रही है। अम्बेहटा में मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक भी पहुंच गए हैं।

खबर है कि इस विवादास्पद यात्रा अम्बेहटा पुलिस चौकी को पार कर लिया है । खबर यह भी है कि *नकुड से गुर्जर समाज के बड़े नेता...
29/05/2023

खबर है कि इस विवादास्पद यात्रा अम्बेहटा पुलिस चौकी को पार कर लिया है । खबर यह भी है कि *नकुड से गुर्जर समाज के बड़े नेताओं ने अपने आपको यात्रा से अलग कर लिया था* और अब अम्बेहटा से गुजरने वाली इस यात्रा में लगातार भीड़ कम होती जा रही है।

29/05/2023

यात्रा को नकुड़ बाईपास पर रोकने के पुलिस प्रशासन के प्रयास फिर से विफल हो गए हैं यात्रा नकुड़ बाईपास से आगे बढ़ते हुए अंबेहटा पीर की तरफ जा रही है।

29/05/2023

अभी-अभी हमारे प्रतिनिधि प्रवेश चौधरी ने हमें खबर दी है कि इस यात्रा का समापन नकुड़ बस अड्डे पर किया जा रहा है

नकुड की तरफ बढ़ रही इस यात्रा में अब महिपाल सिंह माजरा पूर्व विधायक, सुभाष चौधरी ब्लॉक प्रमुख, पवन सिंह राठौर , राजकुमार...
29/05/2023

नकुड की तरफ बढ़ रही इस यात्रा में अब महिपाल सिंह माजरा पूर्व विधायक, सुभाष चौधरी ब्लॉक प्रमुख, पवन सिंह राठौर , राजकुमार पूर्व प्रधान नयागांव आदि भी शामिल हो गए हैं। साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूरे प्रशासनिक अमले के साथ यात्रा के साथ चल रहे हैं।

*गोल्डन ग्लोब प्रतिनिधि नौशाद अब्बासी* से अभी-अभी खबर मिली है पुलिस प्रशासन व यात्रा के आयोजकों के बीच सहमति नहीं बन पाई...
29/05/2023

*गोल्डन ग्लोब प्रतिनिधि नौशाद अब्बासी* से अभी-अभी खबर मिली है पुलिस प्रशासन व यात्रा के आयोजकों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए यह यात्रा अब नकुड की तरफ आगे बढ़ने लगी।

*गोल्डन ग्लोब प्रतिनिधि नौशाद अब्बासी* ने अभी-अभी खबर दी है कि यात्रा एचआईटी पर पहुंच चुकी है। यहां पर पहले से ही मौजूद ...
29/05/2023

*गोल्डन ग्लोब प्रतिनिधि नौशाद अब्बासी* ने अभी-अभी खबर दी है कि यात्रा एचआईटी पर पहुंच चुकी है। यहां पर पहले से ही मौजूद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य प्रशासनिक अमले ने बैरिकेडिंग लगाकर के यात्रा को रोका जा रहा है।पुलिस प्रशासन व आयोजकों के बीच तनावपूर्ण माहौल में बातचीत जारी है जबकि कुछ युवा यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए जोर लगा रहे हैं।

गोल्डन ग्लोबअभी-अभी खबर मिली है कि गुर्जर समाज ने नकुड की तरफ यात्रा निकालना शुरू कर दिया है इस समय मौके पर उप जिलाधिकार...
29/05/2023

गोल्डन ग्लोब
अभी-अभी खबर मिली है कि गुर्जर समाज ने नकुड की तरफ यात्रा निकालना शुरू कर दिया है इस समय मौके पर उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। यात्रा ढकदेवी से आगे आ गई है

🎤✒📝 *गोल्डन ग्लोब  समाचार*🔔👉 *ठाकुर हरपाल सिंह चौहान की शोकसभा में जुटे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति*……......................
18/05/2023

🎤✒📝 *गोल्डन ग्लोब समाचार*🔔

👉 *ठाकुर हरपाल सिंह चौहान की शोकसभा में जुटे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति*
…….............................................................
संपादन-- देवेंद्र चौहान
✒ सन्तोष शर्मा, जिला प्रभारी ✒️
🖊️ साथ मे *राशिद खान, नौशाद अब्बासी*🖊️ …...............................................................
👉 *सहाबा माजरा गांव के ठाकुर हरपाल सिंह चौहान की शोकसभा के अवसर पर आज इलाके के गणमान्य व्यक्ति जुटे। वक्ताओं ने ठाकुर हरपाल सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह एक महान समाजसेवी थे। जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज सेवा को समर्पित कर दी। हमे उनके बताए मार्ग पर ही आगे बढ़ना चाहिए ।उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा की ओर से विधायक प्रतिनिधि प्रो. विकेश चौधरी, चौधरी जगपाल दास, जिला पंचायत सदस्य नीरज चौधरी व सरदार अमरजीत सिंह टिंकू, पत्रकार देवेन्द्र चौहान, पवन सिंह राठौर, पवन सिंह रावल, ठाकुर नैनपाल सिंह, राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष रामभूल सिंह, धर्मवीर सिंह एडवोकेट, कांग्रेस नेता योगी वीरसेन, सत्यम संयम भूर्यान, चौ. रणवीर सिंह, ठाकुर भोपाल सिंह, धर्मवीर राणा, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, ऋषिपाल सिंह पुंडीर पूर्व प्रधान शिमलाना, महेश चैयरमैन शिमलाना, कान्हा राणा, प्रदीप शर्मा, अशोक चौहान नसरूल्लागढ, दीपचंद नसरूल्लागढ, कुलदीप चौहान नसरूल्लागढ, संजीव मुखिया, प्रीतम सिंह चौहान, कमेर सिंह चौहान साहब माजरा, प्रमोद राणा मन्धौर, अशोक समसपुर, बबलू कुतबपुर, डा. अमित चौहान नकुड़, सुभाष चन्द सरसावा, प्रदीप चौहान टाबर, मा. ईश्वर चौहान, मनोज चौहान पत्रकार, विनोद चौहान साहबामाजरा, ऋषिपाल शर्मा, सुभाष चौधरी कान्सेपुर आदि ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर मंच संचालन ठाकुर किरणपाल सिंह चौहान टाबर ने किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि ठाकुर हरपाल सिंह अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं और उनका एक बेटा रणधीर चौहान कांग्रेस का बड़ा नेता है।*

Address

Saharanpur
247001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Golden Globe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Golden Globe:

Share