18/05/2023
🎤✒📝 *गोल्डन ग्लोब समाचार*🔔
👉 *ठाकुर हरपाल सिंह चौहान की शोकसभा में जुटे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति*
…….............................................................
संपादन-- देवेंद्र चौहान
✒ सन्तोष शर्मा, जिला प्रभारी ✒️
🖊️ साथ मे *राशिद खान, नौशाद अब्बासी*🖊️ …...............................................................
👉 *सहाबा माजरा गांव के ठाकुर हरपाल सिंह चौहान की शोकसभा के अवसर पर आज इलाके के गणमान्य व्यक्ति जुटे। वक्ताओं ने ठाकुर हरपाल सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह एक महान समाजसेवी थे। जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज सेवा को समर्पित कर दी। हमे उनके बताए मार्ग पर ही आगे बढ़ना चाहिए ।उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा की ओर से विधायक प्रतिनिधि प्रो. विकेश चौधरी, चौधरी जगपाल दास, जिला पंचायत सदस्य नीरज चौधरी व सरदार अमरजीत सिंह टिंकू, पत्रकार देवेन्द्र चौहान, पवन सिंह राठौर, पवन सिंह रावल, ठाकुर नैनपाल सिंह, राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष रामभूल सिंह, धर्मवीर सिंह एडवोकेट, कांग्रेस नेता योगी वीरसेन, सत्यम संयम भूर्यान, चौ. रणवीर सिंह, ठाकुर भोपाल सिंह, धर्मवीर राणा, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, ऋषिपाल सिंह पुंडीर पूर्व प्रधान शिमलाना, महेश चैयरमैन शिमलाना, कान्हा राणा, प्रदीप शर्मा, अशोक चौहान नसरूल्लागढ, दीपचंद नसरूल्लागढ, कुलदीप चौहान नसरूल्लागढ, संजीव मुखिया, प्रीतम सिंह चौहान, कमेर सिंह चौहान साहब माजरा, प्रमोद राणा मन्धौर, अशोक समसपुर, बबलू कुतबपुर, डा. अमित चौहान नकुड़, सुभाष चन्द सरसावा, प्रदीप चौहान टाबर, मा. ईश्वर चौहान, मनोज चौहान पत्रकार, विनोद चौहान साहबामाजरा, ऋषिपाल शर्मा, सुभाष चौधरी कान्सेपुर आदि ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर मंच संचालन ठाकुर किरणपाल सिंह चौहान टाबर ने किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि ठाकुर हरपाल सिंह अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं और उनका एक बेटा रणधीर चौहान कांग्रेस का बड़ा नेता है।*