Political Patrol

Political Patrol This page, Political Patrol, contains news & views. Sunil Jain Rana
[email protected]
(Freelance Journalist)

जीव दया प्रेमी, पुस्तक प्रेमी, सिक्के इकट्ठे करना, परोपकार, जैन धर्म ग्रंथ पढ़ना , जो प्राप्त है वह पर्याप्त है , न अपेक्षा न उपेक्षा , जियो और जीने दो

सही बात है. लिव इन रिलेशन को हिंदी में रखैल भी कहा जा सकता है. लड़कियो को यह सोचना चाहिए. बाद में पछताने या हंगामा करने स...
08/10/2025

सही बात है.
लिव इन रिलेशन को हिंदी में रखैल भी कहा जा सकता है. लड़कियो को यह सोचना चाहिए. बाद में पछताने या हंगामा करने से कुछ हासिल नहीं होता है.

सिरप, दवाइयां सब बन जाती हैं डुप्लीकेट. मनमाना नाम, मनमानी एमआरपी. करनाल, मुज़फरंनगर आदि अनेकों जगह दवाइयां बनाने की फैक्...
08/10/2025

सिरप, दवाइयां सब बन जाती हैं डुप्लीकेट. मनमाना नाम, मनमानी एमआरपी. करनाल, मुज़फरंनगर आदि अनेकों जगह दवाइयां बनाने की फैक्टरिया हैं. जहां जो चाहो बन जाता है. यहीं हानिकारक है.

07/10/2025

जूता क्यों फेका गया?
जूता फेंका गया उसके लिए लोग बहुत उद्वेलित हैं , लेकिन एक बारीक बात की तरफ ध्यान दिलाना चाहूंगा कि जूता फेंका जाना इसलिए अधिक तकलीफ दे रहा है क्योंकि #सनातन के नाम पर , #सनातन के अपमान पर फेंका गया है। सत्तर साल के एक पढ़े लिखे , कानून के जानकार ने अचानक तैश में आकर यह जूता नहीं फेंका है।मुझे पूरा विश्वाश है कि उन्होंने इस पर अवश्य विचार किया होगा , किंतु पीड़ा , छोभ इतनी गहरी कि उससे बाहर निकल पाने का यही एक तरीका उन्हे उचित प्रतीत हुआ होगा।
तरीका अनुचित है , इसमें कोई संदेह नहीं , किंतु एक धर्म का , उसके आराध्यों का आप लगातार अपमान करते रहेंगे , अन्य धर्मों पर सबको सांप सूंघ जाएगा , उसके अवैध निर्माण तोड़ने पर आपका संवेदनशील ह्रदय कांप उठेगा और कोई हिंदू अपनी समस्या लेकर आपके पास जाएगा तो उसका समाधान करना तो दूर आप उसके आराध्य पर कटाक्ष करोगे।

भीख मत दो लेकिन कटोरा भी तो मत तोड़ो , धर्म के नाम पर देश के टुकड़े कर एक संप्रदाय को सौंपने के पश्चात भी हिंदू शांति से अपने त्यौहार नहीं मना सकता। कोई राज्य सरकार उनके विरोध में कार्यवाही करेगी तो ऊपर से आदेश आ जाएगा , रुकिए आप गलत कर रहे हैं।

यह जूता भले एक व्यक्ति ने फेंका है , गलत किए है , लेकिन उसकी गलती से करोड़ों लोग सहमत हैं।

बहुसंख्यकों को हताशा की अतल खाई में फेंकना बंद करिए , उसके एक अंश ने भी धैर्य छोड़ दिया तो देश के लिए समाज के लिए परिणाम बहुत भयावह होंगे।

पर सच्चाई यह है कि हिंदुओं पर चौतरफा हमला हो रहा है , मुस्लमान हो , ईसाई हो , बौद्ध हो , सिख हो सबकी आंख में हिंदू खटक रहा है। जिस दिन हिंदू की आंख में जलन होने लगी , उसके कान भी किसी की आस्था के स्वर सुनकर फटने लगे तो समय कितना कठिन हो जाएगा आज हम और आप इसका अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं।
#कुमार_अश्विनी

भारत के साथ सीना तान कर खड़े हैं पुतिन.
06/10/2025

भारत के साथ सीना तान कर खड़े हैं पुतिन.

कौन मानेगा ट्रम्प की बात. हमास मानेगा तो इजराइल नहीं मानेगा.
06/10/2025

कौन मानेगा ट्रम्प की बात. हमास मानेगा तो इजराइल नहीं मानेगा.

महिला क्रिकेट नें पाकिस्तान को 88रन से हराया.  हार्दिक बधाई 🌹
06/10/2025

महिला क्रिकेट नें पाकिस्तान को 88रन से हराया. हार्दिक बधाई 🌹

04/10/2025

खतरे में राहुल गाँधी
सत्ता से बाहर छटपटा रहे हैं. कर रहे देश को बदनाम विदेश में.

राहुल हमेशा अडानी -अडानी करते रहते हैं. जबकि..
04/10/2025

राहुल हमेशा अडानी -अडानी करते रहते हैं. जबकि..

04/10/2025

*केवल "जातिगत जनगणना" ही क्यों हो .....? ? ?*

*"जातिगत अपराधी" की गणना हो।*

*"जातिगत करदाता" की जनगणना हो।*

*"जातिगत सब्सिडी" लेनेवालों की गणना हो।*

*"जातिगत टैक्स पेयर" की गणना हो।*

*"जातिगत हॉस्पिटल में अंगदान" करने वालों की गणना हो।*

*"जातिगत हॉस्पिटल से अंगदान" प्राप्त करने वालों की गणना हो।*

*"जातिगत बदमाशी" करने वालों की गणना हो।*

*"जातिगत समाज हित" के कार्य करने वालों की गणना हो।"*

*"जातिगत पत्थरबाजों " की गणना हो।*

*"मतलब जाती से संबंधित हर चीज कि जातिगत जनगणना गहराई से हो.।*

*देश के समग्र नागरिक जानना चाहते है कि देशहित में और विकास में किसका क्या क्या और कैसा योगदान है.....? ? ?*🙏🙏

03/10/2025

Address

Saharanpur
247001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Political Patrol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Political Patrol:

Share

Category