भीम आर्मी जय भीम

भीम आर्मी जय भीम social organization and politistion

मुख पेज: भीम आर्मी जय भीम
भीम आर्मी संगठन से सविंधान को देश मे पूर्ण रूप से लागू करेंगे जिस कारण देश के गरीब मजदूर,किसान,शोषित,पीड़ित,वंचित,आदिवासी को न्याय मिले।
भीम आर्मी जय भीम
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मनजीत सिंह नौटियाल

मध्य प्रदेश में भीम आर्मी जय भीम संगठन आन्दोलन की जीत डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की  #मूर्ति_स्थापित करा दी गई है ब...
25/09/2025

मध्य प्रदेश में भीम आर्मी जय भीम संगठन आन्दोलन की जीत
डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की #मूर्ति_स्थापित करा दी गई है बहुजन समाज की जीत हैl संविधान की जीत है #ग्वालियर_जिले_के_चिन्नौर भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बहुजन समाज के लोगों द्वारा #खासकर_प्रदेश_उपाध्यक्ष_भीम_आर्मी_राधा_सैनी सुरेंद्र दंडोतिया जूली जाटव वह अन्य लोगों ने जो भूख हड़ताल 10 दिन तक की आज उसका परिणाम आ गया हैl
भीम आर्मी जय भीम संगठन को अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर गर्व है न झुकते हैं न बिकते हैं
डॉ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा l
क्योंकि वो संविधान निर्माता हैं
क्योंकि वो थे तो हम है
भीम आर्मी जय भीम संगठन हर मुसीबत अन्याय में साथ खड़े हैं l
आपके लिए लड़ेंगे और जीतेंगे ीम_जय_बहुजन_समाज

अपराध प्रदेश बना उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर में दलित बेटी का रेप कर हत्या होने पर तत्काल भीम आर्मी जय भीम संग...
25/09/2025

अपराध प्रदेश बना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर में दलित बेटी का रेप कर हत्या होने पर तत्काल भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र बहुजन पूरी टीम के साथ मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे l
अत्याचार किसी के साथ भी हो भीम आर्मी जय भीम संगठन दीवार की तरह हर व्यक्ति के साथ खड़ा है l
दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा l
लड़ेंगे और जीतेंगे

विद्यार्थियों ने पुकारा है भृष्टाचार मिटाना है आज उत्तराखण्ड पेपर लिक प्रकरण आन्दोलन मे देहरादून मे विद्यार्थियों ने पुक...
25/09/2025

विद्यार्थियों ने पुकारा है भृष्टाचार मिटाना है
आज उत्तराखण्ड पेपर लिक प्रकरण आन्दोलन मे देहरादून मे विद्यार्थियों ने पुकारा उनके बिच पहुंचे भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल विद्यार्थियों का दर्द सुना भीम आर्मी जय भीम संगठन विद्यार्थियों के साथ मजबूती से खड़ा है यूवा प्रदेश और देश का भविष्य है उनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ा जायेगा l सीबीआई जांच की मांग दोषियों पर कारवाई
अब विद्यार्थियों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी
जो विद्यार्थी मेहनत करेगा उस विद्यार्थी की मेहनत बेकार नहीं जाने देंगे उस विधार्थी का सलेक्शन होकर रहेगा l
सत्ता तय नहीं करेगी किसका सलेक्शन होगा मेहनत और हुनर तय करेगा सलेक्शन उसका होगा l
आन्दोलन के दौरान प्रदेश प्रभारी कोर केमेटी सदस्य श्री सोनू लाठी प्रदेश प्रभारी श्री दीपक सेठपुर प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकुश शेरवाल साथ मे उपस्थित रहे l
#उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश जिला कानपुर थाना शिवली गांव लालपुर मे दलित बेटी का रेप करके हत्या कर दी गई जंगल राज कायम है lदोषियों की 24 ...
25/09/2025

उत्तर प्रदेश जिला कानपुर थाना शिवली गांव लालपुर मे दलित बेटी का रेप करके हत्या कर दी गई जंगल राज कायम है l
दोषियों की 24 घंटे मे गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुरे लाव लश्कर के साथ पहुंचने का जल्द करेंगे ऐलानl

आ रहा है
25/09/2025

आ रहा है

दिल्ली सरकार द्वारा मेहरम नगर को खाली कराना सभी 70 साल पुराने घरो को तोड़ने का निर्णय वहाँ रह रहे लोगो के साथ घोर अन्याय ...
23/09/2025

दिल्ली सरकार द्वारा मेहरम नगर को खाली कराना सभी 70 साल पुराने घरो को तोड़ने का निर्णय वहाँ रह रहे लोगो के साथ घोर अन्याय है l
सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया जल्द महापंचायत का ऐलान होगा l
#दिल्ली

एक तथाकथित रामभद्राचार्य के द्वारा डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करना और मनुस्मृति को प्रथम संविधान बतान...
22/09/2025

एक तथाकथित रामभद्राचार्य के द्वारा डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करना और मनुस्मृति को प्रथम संविधान बताना पश्चिम यूपी को मिनी पाकिस्तान बताना चिंतजानक आज देश की बहन बेटियां राष्ट्रपति, एसपी,डीएम, कलेक्टर है मजदूर किसान के बच्चे डीएम सीएम पीएम तक बन रहे हैं l
मनुस्मृति ये सब असम्भव था इसे यूरेशियन लोग बौखला गए है l
ये लोग पहले से ऐसे ही अपमानित करते आए है डॉ अंबेडकर ने कहा था हमें देश के साथ खड़े रहना है l ये आजादी के पहले अंग्रेजो के मुकबर थे आज भी मनुस्मृति का नाम लेकर जनता को हक अधिकारों के लिए वंचित करना चाहते है l

21/09/2025

बहुजन आन्दोलन के लिए महत्वपूर्ण सन्देश
भीम आर्मी जय भीम संगठन की रणनीति तैयार

कल दिनांक 21 सितम्बर दिन रविवार शाम 7:15 पर लाईव बहुजन आन्दोलन का एक हजार कदम मजबूती के साथ आगे की और डट कर खडे थे अब आग...
20/09/2025

कल दिनांक 21 सितम्बर दिन रविवार शाम 7:15 पर लाईव
बहुजन आन्दोलन का एक हजार
कदम मजबूती के साथ आगे की और
डट कर खडे थे अब आगे बढ़ रहे है

महान समाज सुधारक नारायणा गुरु जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सत सत नमन lनारायण गुरु एक महान संत, समाज सुधारक और दार्शनि...
20/09/2025

महान समाज सुधारक नारायणा गुरु जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सत सत नमन l
नारायण गुरु एक महान संत, समाज सुधारक और दार्शनिक थे जिन्होंने दक्षिण भारत में सामाजिक पुनर्जागरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जन्म 20 अगस्त 1856 को केरल के तिरुवनंतपुरम के पास चेम्पाझंथी गांव में हुआ था। वह एक बहुआयामी प्रतिभा थे, जिन्होंने अद्वैत दर्शन के प्रबल प्रस्तावक, कवि और आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की।

*नारायण गुरु के मुख्य योगदान:*

- *समाज सुधार*: नारायण गुरु ने जातिगत भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सामाजिक समानता को बढ़ावा दिया।
- *शिक्षा*: उन्होंने शिक्षा को मुक्ति का मार्ग बताया और लोगों को शिक्षित करने के लिए काम किया।
- *संगठन*: उन्होंने संगठन को शक्ति का स्रोत बताया और लोगों को संगठित करने के लिए काम किया।
- *आत्मनिर्भरता*: उन्होंने परिश्रम को आत्मनिर्भरता की कुंजी बताया और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया।
- *धार्मिक सुधार*: उन्होंने "एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर" का नारा दिया और धार्मिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
- *साहित्यिक योगदान*: उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं, जिनमें "जाति मीमांसा" और "आध्यारोप दर्शनम" प्रमुख हैं।

नारायण गुरु का निधन 20 सितंबर 1928 को हुआ था, और उनकी स्मृति में केरल में प्रतिवर्ष "नारायण गुरु समाधि दिवस" मनाया जाता है।

आधुनिक भारत के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा  जी की जयंती पर उन्हें सादर अभिवादन l किसी भी सामान्य वस्तु को अपने ज्ञान और कल...
17/09/2025

आधुनिक भारत के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर उन्हें सादर अभिवादन l
किसी भी सामान्य वस्तु को अपने ज्ञान और कला से शोभनीय वस्तु का निर्माण करना ये ही भगवान विश्वकर्मा जी का सन्देश है l उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी जय भीम संगठन संकल्प के रूप मे प्रतिबद्ध है l

Address

Mohalla Khalsa Behat
Saharanpur
247121

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भीम आर्मी जय भीम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share