Samra News Live

Samra News Live Editor of Samra News Youtube Channel :- https://youtube.com/channel/UCfDN-iHrX5kdt-SlLw63F3A Thank You. Show quoted text

"Samra News Live" Channel "Samra News" समचार पत्र में आपका स्वागत है।

Youtube Channel :- https://youtube.com/channel/UCfDN-iHrX5kdt-SlLw63F3A

केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञापनों हेतु मान्यता प्राप्त।

सहारनपुर उत्तर प्रदेश से प्रकाशित।

आर.एन.आई. न0 RNIN0. UPHIN/2007/22567
E-mail:[email protected],
website:www.samranews.com
कार्यालयः बड़ी मस्जिद, शेखपुरा कदीम, जिला सहारनपुर

उ0प्र0 भारत- 247001
प्रकाशक- सैयद आदिल हुसैन, सम्पादक- सैयद ज़ायर हुसैन
आप सभी पाठकों का "समरा न्यूज़ लाइव" परिवार स्वागत करता है और आशा करता है हमें आपका प्यारा व सहयोग ठीक इसी तरह बना रहे।
"समरा न्यूज़ लाइव" सदैव आपके साथ खड़ा है सुख-दुख में सदेव आपके साथ है।
जनता से मुद्दे गांव, गली मौहल्ले झुड़ी समस्या को "समरा न्यूज़ लाइव" ईमानदारी, सच्चाई के साथ शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता आया है, और करेगा।
समस्त वाद-विवाद के लिए सहारनपुर न्यायालय ही मान्य होगा।
"समरा न्यूज़ लाइव" ये आपका अपना है इस पर हमें अपने सुझाव अपने गांव, मौहल्ले, शहर से जुड़ी समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। आप सभी प्रिय पाठकों यह निवेदन करता है हमें अपनी राय ज़रूरत देते रहे ताकि हम समय के साथ-साथ सुधार कर सके और जीवन में बेहतर सुधार ला सके।

धन्यवाद।


For daily updates please subscribe us at below addresses. Youtube:
https://youtube.com/channel/UCfDN-iHrX5kdt-SlLw63F3A

Twitter:
https://twitter.com/sayyedzayerhus1?s=08

Facebook:
https://www.facebook.com/sayyedzayer.hussain.1

Please keep showing your support by liking, commenting, sharing our posts.

13/04/2024

👉 इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद के जलसे मे उमड़ा जन सैलाब, शेखपुरा क़दीम मे भीड़ के टूटे सभी रिकार्ड

👉 कार्यक्रम मे सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व देखने को मिला

👉 कार्यक्रम मे पिछड़ा वर्ग व दलितों की ज़बरदस्त भागेदारी रही चर्चा मे

👉 कार्यक्रम के सफल आयोजन से ख़ुश होकर कार्यक्रम संयोजक राव उस्मान को प्रभारी उत्तर प्रदेश व प्रत्याशी श्री इमरान मसूद अपनी कार मे बिठाकर ले गए साथ

(समरा न्यूज़) शेखपुरा क़दीम मे टैम्पु स्टेण्ड के पास हिन्दू धर्म शाला मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक इमरान मसूद के समर्थन मे हुई एक जनसभा मे पब्लिक के शेखपुरा क़दीम मे अब तक के सम्लित होने के पिछले सभी रिकार्ड ध्वसत हो गए जनसभा मे ख़ास तौर पर दलित समाज, क्षत्रिय समाज के साथ साथ गाड़ा समाज का बड़ी तादाद मे कार्यक्रम मे शामिल होना लोगों मे चर्चा का विषय बना रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित नगर निगम पार्षद ज़ीशान गाड़ा ने कहा के कुछ लोग गाड़ा बिरादरी को बिरादरीवाद के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि गाड़ा समाज पूरी तरह से गठबंधन प्रत्याशी के साथ लांबंध है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर निगम पार्षद डॉ मंसूर गाड़ा ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी श्री इमरान मसूद गाड़ा समाज के साथ साथ सभी वर्गो का जनसमर्थन मिल रहा है जिससे इस चुनावी दौड़ गठबंधन प्रत्याशी मज़बूत स्तिथि मे नज़र आ रहे हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश काज़ी श्यान मसूद ने कहा की इंडिया गठबंधन को 36 बिरादरी का वोट मिल रहा है जो इस बात का सबूत है की जनता भारती जनता पार्टी के खोखले नारों व मेहगांई से तरस्त है उन्होंने कहा की बहुजन समाज पार्टी प्रोक्ष रूप से भारती जनता की पार्टी बी टीम बनकर गठबंधन को कमज़ोर करने का काम कर रही है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ विजय गौतम व राज कुमार प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष एससीएसटी प्रकोषट सपा ने संयुक्त रूप से कहा की इस बार दलित समाज लामबंद होकर गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन कर रहा है। क्यूँकि गठबंधन प्रत्याशी ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने मे सक्षम है उन्होंने कहा की दलित समाज भारती जनता पार्टी के सविधान संशोधन करने के मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगा। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा की चुनाव हार या जीत का चुनाव नहीं है बल्कि ये सविधान को बचाने का चुनाव है इमरान मसूद अपार भीड़ को देखकर गद गद नज़र आए उन्होंने चुनाव के दिन मत प्रतिशत को बढ़ाने और एक एक वोट सविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करने का आह्वान किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री प्रदीप नरवाल राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस पार्टी ने कहा की सहारनपुर सीट पर इमरान मसूद की जीत साफ नज़र आ रही है इसकी वजह से पूरी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं मे बेचैनी नज़र आ रही है।
अंत मे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्री अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज जिस तरह से कार्यक्रमो मे लोगों का हुजूम इंडिया गठबंधन के लिए उमड़ रहा है इससे ये बात साबित हो रही है के पिछले 10 साल मे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खोखले वादों से जनता परेशान होकर बदलाव की तरफ देख रही है उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन मज़बूती के साथ पुरे उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी से लड़ाई लड़ रहा है और इसमें जनता का पूर्ण समर्थन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशीयों को मिल रहा है। कार्यक्रम मे प्रधान प्रतिनिधि शेखपुरा क़दीम राव खुर्रम, सपा नेता चौधरी लियाक़त अली एड, डॉ रागिव अंजुम, बब्लू ज़ैदी, कांग्रेस प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, इरशाद सोनी, आलम राणा, बब्लू गाड़ा, वसीम गाड़ा, इकराम मलिक, इस्लाम मलिक, राव रब्बानी, राव सुहेल, सैय्यद बब्लू, सैय्यद आसिफ, सैय्यद नईम, सैय्यद समीर,सैय्यद जुनैद, सैय्यद अल्फिशान, सैय्यद उस्मान, सैय्यद पपु, रेहमान राव, राव फ़ैज़ान, राव ददोस, इस्लाम मलिक, मुमताज़ कुरैशी आदि सैकड़ो लोग कार्यक्रम मे उपस्थित रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राव उस्मान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कुशल संचालन के लिए सैय्यद आबाद खुर्रम की पीठ थपथपाकर सरहना की है।

समरा न्यूज़। सैय्यद ज़ायर हुसैन

👉 महिला थाना प्रभारी बबिता तोमर व एसआई शिवानी चौधरी ने जनता को किया जागरूक👉 सहारनपुर ज़िले मे साइबर सैल की हुई शुरुवात, ब...
28/02/2024

👉 महिला थाना प्रभारी बबिता तोमर व एसआई शिवानी चौधरी ने जनता को किया जागरूक

👉 सहारनपुर ज़िले मे साइबर सैल की हुई शुरुवात, बढ़ते क्राइम पर पाया जाएगा काबू

👉 बबिता तोमर व शिवानी चौधरी ने मुख्यमंत्री की योजनाओं व सौगात से जनता को दी जानकारी

👉 बबिता तोमर ने सुनी लोगों की समस्या, लोगों ने जताया भरोसा बोले- प्रभारी बबिता तोमर व एसआई शिवानी चौधरी की हर डिपार्टमेंट को ज़रूरत

(समरा न्यूज़) सहारनपुर पुलिस लाइन मे महिला थाना मे आज साइबर सैल की शुरुवात की गईं है। आपको बता दे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 57 ज़िलों को सबसे बड़ी सौगात दी है। जिसमें 1523 थानो मे साइबर सैल की शुरुवात की गईं है। साथ ही 18 मंडल मे भ्र्ष्टाचार निवारण थाने की शुरुवात की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन से इसकी शुरुवात की है। महिला थाना प्रभारी बबिता तोमर व एसआई लेडी सिंघम शिवानी चौधरी ने महिला थाना मे एक कार्यक्रम को सम्बोधित किया और जनता को मुख्यमंत्री द्वारा सौगात व योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गईं है। इस पर महिला थाना मे मौजूद लोगों ने प्रशासन की तारीफ की है और महिला था प्रभारी बबिता चौधरी व एसआई लेडी सिंघम शिवानी चौधरी की तारीफ की और कहा जिस तरह से महिला थाना मे हमारी हर समस्या सुनी जाती है और समाधान भी किया जाता हैं ये बहुत अच्छी बात हैं अगर पुलिस प्रशासन के हर डिपार्टमेंट मे प्रभारी बबिता चौधरी व एसआई शिवानी चौधरी जैसी अधिकारी मौजूद होंगी तो भ्र्ष्टाचार का खात्मा जल्द हो जाएगा।

सैय्यद ज़ायर हुसैन

👉 काशीराम कॉलोनी से पकड़े चार शातिर चोर, 5 हज़ार नगद बरामद, गैस सिलेंडर घरेलू समान बरामद👉 शेखपुरा क़दीम के चौकी प्रभारी को ...
13/01/2024

👉 काशीराम कॉलोनी से पकड़े चार शातिर चोर, 5 हज़ार नगद बरामद, गैस सिलेंडर घरेलू समान बरामद

👉 शेखपुरा क़दीम के चौकी प्रभारी को मिली बड़ी कामयाबी, पूरी टीम रही मौजूद

👉 गुलाब तिवारी ने चोरो सठियारों इस्मैक खोरो और नशेबाज़ो पर चलाया अपना चाबुक

(समरा न्यूज़) सहारनपुर के पास काशीराम कॉलोनी से चार शातिर लड़कों ने जिनके नाम नितिन पुत्र शेर सिंह वी सुहेल पिता शौकीन प्रिंस पिता प्रमोद समीर पिता फरीद निवासीगढ़ काशीराम कॉलोनी मे हज़ारों रूपये का समान किया गया जिसमें 5000 रूपये और घरेलू गैस सिलेंडर सभी सामान बरामद किया गया। चार शातिर चोरो को पुलिस ने जले भेज दिया गया है। शेखपुरा क़दीम के चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी का कहना है। गांव के आस पास हो या गांव शेखपुरा क़दीम मे ही क्यूँ ना हो कोई भी इंसान अगर चोरी करेगा या इस्मैक बेचेगा, नशा करेगा या उसको बेचेगा अफीम जैसा नशीला पदार्थ जो सबसे ज़्यादा खतरनाक होता है उसको गांव मे बेचता हुआ पाया गया तो खैर नहीं होगी ये समझले या चोरी करता हुआ पाया गया तो उसकी अब खैर नहीं होगी या तो वो इंसान खुद को वक़्त रहते सुधार ले वरना हमारे हज़ारों तरिके हैं सुधारने hm नहीं चाहते के बच्चों का भविष्य किसी चीज़ मे आकर ख़राब हो जाये और माहौल ख़राब हो जाये इसलिए सभी से यही अपील भी करूंगा कोई भी ऐसा अपराध ना करें आपके लिए बेहतर होगा। इन चोरो को गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी, हैड कांस्टेबल धर्मवीर हैड कांस्टेबल विकास कांस्टेबल अमित मौजूद रहे हैं।

सैय्यद ज़ायर हुसैन

19/10/2023

👉 भाजपा करती है मुस्लिमो से नफ़रत, आज़म खान को फ़साने बनाई बड़ी प्लानिंग

👉 लाखों बच्चों का भविष्य हुआ तबाह व बर्बाद

समरा न्यूज़। सैय्यद ज़ायर हुसैन

14/10/2023

👉 पूर्व विधायक कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने फ्लिस्तीन को लेकर कहा भारत का बहुत पुराना संबंध है

👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इज़राईल से भी दोस्ती और फ्लिस्तीन से भी दोस्ती

👉 अगर सत्ता मे आए तो जातीजनगणना कराई जाएगी, कांग्रेस जो कहती है वो करती है कर्नाटक आपके सामने है

सैय्यद ज़ायर हुसैन

01/10/2023

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है Khanak Joshi का नोहा #बाबा_मैं_सकीना #बाबा_मैं_यतिमा उनकी ज़बरदस्त आवाज़ और खूबसूरत आवाज़ ने वाकई कमाल कर दिया, सूफ़ी इज़्म मे दिलचस्पी ने जैसे तहलका मचा दिया हो, उनकी आवाज़ मे दर्द और खूबसूरत अंदाज़ रखने का हुनर देखने को मिला, ये भी अपने आप मे बहुत बड़ी बात है। मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जितनी भी है मैं लिख रहा हूं और आप तक पहुंचा रहा हूं, ताकी आप भी सुने और देखे फिर अपनी राय ज़रूर दे। अगर मुझे मौका मिला और खनक जोशी जी ने सम्पर्क किया तब मैं उनके बारे मे पूरा इंटरव्यू लिखूंगा और चैनल पर चलाउगा, खनक जोशी का उनका इल्म बता रहा है उनके उस्ताद सहाब ने उनकी तरबियत बहुत ज़बरदस्त तरिके से की है। और हो भी क्यूँ ना जब खुद मे मोहब्बत हो और सीखने की चाहत हो तो मंज़िल ज़रूर मिलती है। खनक जोशी की उर्दू ज़बान और फ़ारसी ज़बान मे वाकई मे कमाल की है। जब मैंने ये नोहा सुना तो मुझे क़र्बला का वो मंज़र याद आ गया दिल करता है बार बार सुनु खनक जोशी की आवाज़ मे नोहा, इनके पिता एक महान इंसान है। मैं इनके पिता को शुक्रिया अदा करता हूं और इनकी माता जी को भी जो खनक जोशी जैसी बेटी को जन्म दिया और एक मुकाम तक पहुंचाया।

आपका अपना
सैय्यद ज़ायर हुसैन

इंडिया गठबंधन के बॉयकाट से गोदी मीडिया मे हड़कंप मच गया कुछ लोग अपने विज्ञापन की टेंशन मे लग चुके हैं मिलेंगे या नहीं कुछ...
15/09/2023

इंडिया गठबंधन के बॉयकाट से गोदी मीडिया मे हड़कंप मच गया कुछ लोग अपने विज्ञापन की टेंशन मे लग चुके हैं मिलेंगे या नहीं कुछ लोग अपनी वैबसाईट व टीवी की TRP की रेटिंग मे लग चुके हैं। गिरती जा रही है. अंजना ओम कश्यप ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है।

14/09/2023

👉 इंडिया गठबंधन ने किया गोदी मीडिया का बॉयकाट

👉 आजतक के पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ हिन्दू मुस्लिम करने पर FIR दर्ज

सैय्यद ज़ायर हुसैन

10/08/2023

👉 लोकसभा मे गरजे राहुल गाँधी बोले नरेंद्र मोदी देशद्रोह हैं उन्होंने हिंदुस्तान की मणिपुर मे हत्या की है*

👉 मणिपुर मे मेरी माँ की हत्या की है, जैसे रावण दो लोगों को सुनता था ठीक नरेंद्र मोदी भी दो लोगों की सुनते है

👉 ग्राम पंचायत शेखपुरा क़दीम मे हुई मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक👉 इस मीटिंग मे सहारनपुर से सीओं जितेंद्र कुमार व ए...
18/07/2023

👉 ग्राम पंचायत शेखपुरा क़दीम मे हुई मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

👉 इस मीटिंग मे सहारनपुर से सीओं जितेंद्र कुमार व एसएचओं मनोज कुमार चाहल चौकी प्रभारी अनित कुमार शामिल रहे

सहारनपुर ग्राम पंचायत शेखपुरा क़दीम मे हज़ूर हाफ़िज़ चौक के पास ग्राम पंचायत चौपाल मे मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गईं। जिसमें सहारनपुर से सीओं जितेंद्र कुमार व थाना कोतवाली से एसएचओं मनोज कुमार चाहल व शेखपुरा क़दीम चौकी से चौकी प्रभारी अनित कुमार की देख रेख मे मीटिंग की गईं और ग्राम शेखपुरा क़दीम के ज़िम्मेदार लोग भी शामिल रहे और मोहर्रम मे जुलूस शांति प्यार मोहब्बत व भाई चारे के साथ जैसे पहले निकाला गया था ठीक उसी तरह निकाला जाये ज़ोर दिया गया और इस पर लोगों ने अपनी अपनी राय रखी और कहा शेखपुरा क़दीम मे हर साल जो भी त्यौहार मनाया जाता है वो प्यार मोहब्बत के साथ व भाई चारे के साथ सुःख शांति से मनाया जाता है और मनाया गया है। इस मीटिंग मे शेखपुरा क़दीम के ज़िम्मेदार लोग राव ज़हीन अहमद, राव शाहिद पूर्व प्रधान, राव उस्मान, राव रब्बानी, राव गुलफाम, राव क़ासिम, राव गुलशेर, लाला राकेश, योगेश गुप्ता, अरुण, सैय्यद राशिद हुसैन, सैय्यद तोहीद हुसैन निज़ामी, सैय्यद शौकत उर्फ़ सरदार, राव अंसार, लवीस, राव अनस, सैय्यद क़ासिम अधिक से अधिक संख्या मे लोग मौजूद रहे और प्रशासन ने ज़िम्मेदार लोगों के साथ मिलकर जुलूस के रोड़ का जायज़ लिया गया जिसमें प्रशासन को एक रोड़ टेम्पू स्टैंड मंदिर के पास वाला रोड़ नज़र आया और उसके ठेकेदार से सीओ जितेंद्र कुमार व एसएचओं मनोज कुमार चाहल ने सख्ती से निर्देश दिए और कहा जल्द से जल्द इसको ठीक कराया जाये ताकी जुलुस मे किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो सकें शेखपुरा क़दीम के लोगों ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया।

सैय्यद ज़ायर हुसैन

👉 शेखपुरा क़दीम मे राव खुर्रम ने शुरु किया साफ सफाई का अभियान, बारिश के कारण हो रही थी देरी👉 शेखपुरा क़दीम मे जेसीबी लगाकर...
03/07/2023

👉 शेखपुरा क़दीम मे राव खुर्रम ने शुरु किया साफ सफाई का अभियान, बारिश के कारण हो रही थी देरी

👉 शेखपुरा क़दीम मे जेसीबी लगाकर कराई सफाई, ग्रामवासियो मे ख़ुशी की लहर

सहारनपुर ब्लॉक बलियाखेड़ी ग्राम पंचायत शेखपुरा क़दीम मे हाल ही मे हुई लगातार बारिश के चलते निज़ाम खराम हो गया, और पानी सड़को से लेकर घरों तक घुस आया, आलम ये हुआ की लोगों का निकलना व जाना बहुत मुश्किल हो गया। जिस कारण समस्याये पैदा हो गईं और हालात ख़राब हो गए, लेकिन ग्राम शेखपुरा क़दीम के प्रधान राव खुर्रम को जब मालूम हुआ, की ग्रामवासी बहुत परेशान हो रहे हैं, तभी राव खुर्रम ने बारिश के तुरंत रुकने के बाद जेसीबी लगवा और नालियों से लेकर सड़को तक व सड़को से लेकर दुकानों तक यहां तक की कोई भी एरिया नहीं छोड़ा साफ सफाई करानी शुरु कर दी, शेखपुरा क़दीम मे टेम्पू स्टैंड मंदिर चौक से पानी की निकासी के लिए जेसीबी से नाले की सफाई कराई व रेलवे फाटक से आगे रेलवे लाईन के बराबर-बराबर नाले की खुदाई कराई जा रही हैं जिससे जल भराव से निजात मिल सके और ग्रामवासियो को बारिश के कारण जो समस्या पैदा हुई वो अब ना हो सकें उसका ख्याल रखते हुए राव खुर्रम ने सभी लोगों को सबसे बड़ा आराम पहुंचाने का काम तेज़ी से किया है इस पर ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान राव खुर्रम का दिल से शुक्रिया अदा किया है। और राव खुर्रम ने समरा न्यूज़ के स्वाददाता से कहा बारिश की वजह से थोड़ी देरी हो गईं थी जिसकी वजह से बारिश का पानी घरों, नालियों, सड़को तक घुस आया था लेकिन अब सब कुछ ठीक हो चूका है और साफ सफाई का ख़ास तौर पर ध्यान रखा जाएगा व रखा जा रहा है।

सैय्यद ज़ायर हुसैन

👉 सहारनपुर लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एस0आई0 शिवानी चौधरी ने निकाली मच्छर पर वार पर स्वछता अभियान रैली👉 रैली में एस0आई0 ...
02/07/2023

👉 सहारनपुर लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एस0आई0 शिवानी चौधरी ने निकाली मच्छर पर वार पर स्वछता अभियान रैली

👉 रैली में एस0आई0 शिवानी चौधरी,एस0आई0 मुनाजिर, महिला कांस्टेबल मोनिका राठी, रुचि शर्मा , रूचि चौधरी,श्रुति, प्रियंका आदि मौजूद रहे हैं

ज़िला सहारनपुर में एक जागरूकता रैली निकाली गई ये रैली थाना जनकपुरी स्टॉफ द्वारा निकाली गईं, जिसमें हर रविवार (मच्छर पर वार एक नारा) था। जिसमें स्वच्छता अभियान को लेकर महानगर की जनता को जागरूक किया गया। डॉक्टर से स्टाफ द्वारा निकाली गई थी, और सभी आशाएं और मेडिकल स्टूडेंट्स एवं पुलिस भी इसमें शामिल हुई हैं। यह स्वच्छता रैली एसबीडी हॉस्पिटल से होते हुए एसबीआई चौराया, देहरादून चौक, अंबेडकर चौक से लौटते हुए वापस हॉस्पिटल आई है। रैली में एस0आई0 शिवानी चौधरी,एस0आई0 मुनाज़िर, महिला कांस्टेबल मोनिका राठी, रुचि शर्मा , रूचि चौधरी,श्रुति, प्रियंका आदि मौजूद रहे है।

समरा न्यूज़। सैय्यद ज़ायर हुसैन

👉 सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ मे धूमधाम के साथ मनाया गया हज़रत ख़्वाजा सैय्यद रिफअत हुसैन शाह रह0 का 57 वा उर्स मुबारक़👉 शेखपुर...
15/04/2023

👉 सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ मे धूमधाम के साथ मनाया गया हज़रत ख़्वाजा सैय्यद रिफअत हुसैन शाह रह0 का 57 वा उर्स मुबारक़

👉 शेखपुरा क़दीम चौकी प्रभारी अनित कुमार व उनकी पूरी टीम ने सुःख व शांति से कराया उर्स सम्पन्न

👉 दूरदराज़ से आए ज़ायरीनो ने हज़रत ख़्वाजा सैय्यद रिफअत हुसैन की दरगाह पर सोने की चढ़ाई शाही चादर

👉 सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ मे फ़िल्म अभिनेता निर्भय कुमार व अभिनेत्री निहारिका भेदी ने उर्स मुबारक़ पर शाही चादर चढ़ाई

👉 सहारनपुर भाजपा विधायक राजीव गुंबर व पार्षद प्रदीप उपाध्याय भी शामिल रहे

सहारनपुर टपरी रोड़ शेखपुरा क़दीम मे सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ मे साल बा साल इस साल भी बड़े अदब और अहतराम के साथ हज़रत ख़्वाजा सैय्यद रिफअत हुसैन शाह रह का 57 वा उर्स मुबारक़ धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें शाही चादर चढ़ाई गईं और शाही भंडारे का आयोजन किया गया और इस पवित्र माहे रमज़ान के मौके पर सभी रोज़ेदारों का अफ्तार कराया गया, और सेहरी का आयोजन किया गया, डेरा बंदा नवाज़ मे शाही चादर शाम 4 बजे चढ़ाई गईं, शाही भंडारा- रोज़ा अफ्तार समय अनुसार किया गया, मशहूर कव्वाली का आयोजन 10:30 पर किया गया, मुशायरे का आयोजन 1:30 बजे किया गया और कुरआन ए पाक की रौशनी मे दुआएं 3 बजे कराई गईं। सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज़ मे 57 वे उर्स के मौके पर हिंदुस्तान के मशहूर कव्वालर और ऑल इंडिया शायरो ने शिरकत की और हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हापुड़, मुंबई से आए ज़ायरीनो ने अपनी अकीदतमंद के साथ दुआँए मांगी और चादर चढ़ाई, जिसमें डेरा बंदा बंदा नवाज़ के डीबीएन महाराज व बड़े सरकार ख़्वाजा सैय्यद इतरत हुसैन साथ मे छोटे सरकार जनाब क्षितिज महता ने दूर दराज़ आए ज़ायरीनो का ज़ोरदार स्वागत किया और प्यार मोहब्बत का पैग़ाम देते हुए ज़ायरीनो से कहा सभी लोगों को प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए और ये हिंदुस्तान सभी लोगों का हिंदुस्तान है। इस मुल्क मे सभी लोगों को प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए। हर साल की तरह इस साल भी मुंबई से आए फ़िल्म अभिनेता निर्भय कुमार व अभिनेत्री निहारिका भेदी व सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर, पार्षद वार्ड 39 प्रदीप उपाध्याय व सूफ़ी संत भी इस उर्स मुबारक़ मे शामिल रहे, सहारनपुर ज़िले से आए हुए प्रशासन के लोगों का ख़्वाजा सैय्यद इतरत हुसैन ने दिल स्वागत किया, इस उर्स के मौके पर डेरा बंदा नवाज़ मे एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला जिसमे यादें मौला अली पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शेखपुरा क़दीम के चौकी प्रभारी अनित कुमार व उनकी टीम ने उर्स मुबारक़ को देखते हुए क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और आपसी भाईचारा क़ायम रखने पर ज़ोर दिया गया। इस उर्स मे आए हुए ऑल इंडिया शायर मेहमूद असर, सैय्यद आदिल हुसैन, मुकेश दर्पण व अन्य लोगों को दिलों से लगाया गया और शायरों ने अपने अपने अंदाज़ मे कलाम पेश किया और अकीदतमंदो ने अपनी मनोकामनाओं के साथ मन्नत मांगी गई है। इस उर्स मुबारक़ मौके पर मुल्क मे अमन शांति आपसी भाईचारा व प्यार मोहब्बत क़ायम रहे दुआएं मांगी गई।

सैय्यद ज़ायर हुसैन

Address

Saharanpur

Telephone

+919319581338

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samra News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samra News Live:

Share

Category