Madhav Maxwell

Madhav Maxwell हमें मत सिखा बदमाशी के कानून अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा ✍️✍️

आजकल के अधिकांश लड़के नौकरी लगने के तुरंत बाद शादी करके दुलहन को सीधे नौकरी पर ले जाते हैं तथा सारा पढ़ाई का कर्ज , खेती ...
26/03/2024

आजकल के अधिकांश लड़के नौकरी लगने के तुरंत बाद शादी करके दुलहन को सीधे नौकरी पर ले जाते हैं तथा सारा पढ़ाई का कर्ज , खेती का काम सब झंझट उन माता पिता के पास छोड़ जाते हैं जो अपनी मजदूरी का पैसा इन बच्चों पर बिना किसी प्रतिफल की उम्मीद में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी, भावनात्मक एवं बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए लगाया होता है कई बार तो उच्च शिक्षा के लिए माता-पिता ने कर्ज़ भी लिया होता है। अब कमाई करने वाले ए अधिकांश बच्चे सबसे पहले शहर में प्लाट लेने की सोचते हैं तथा माता पिता की ओर कम ध्यान देते हैं जो बहुत दुखदाई है ।

फेसबुक पर माता पिता को भगवान ज्यादा वो ही लोग लिखते हैं जिनके माता-पिता दयनीय स्थिति मे होने के बाद भी उनसे आशा नही करते ।कभी वो लोग गाँव आते हैं तो अपनी जेब पैसा नही देने हेतु माता पिता से खेती , भैंस आदि की कमाई का हिसाब अपनी पत्नी के सामने लेते हैं तथा उन्हें बहुत सुनाते हैं । पत्नी भी उनमें कमी निकालकर अपना धर्म पूरा करती है और उन पर नगदी फसल उगाने और उससे पैसा कमाने का सलाह थोपती है।

यह माजरा करीब 90% लोगों का है जो शहर मे लोगों को जन्मदिन की पार्टी देकर अपनी झूठी शान का बखान करते हैं । वो अपने पत्नी बच्चों के अलावा किसी पर एक पैसा खर्च नही करते ।

क्या इस हालत मे समाज सुधार की ओर अग्रसर माना जा सकता है।गाँव के अधिकांश लोग इसी तरह दुःखी हैं क्योंकि उनको बच्चे की नौकरी के कारण वृद्धा पेंशन भी नही मिलती।
मां-बाप कितने सपने सजोकर उन्हें पेट काटकर पढ़ाते हैं फिर नौकरी या तो लगती नही या लगने के बाद बेगाने होना दुःखद है।आजकल लड़को की नौकरी लगे या ना लगे घर का काम तो मरते दम बुढों को ही करना पडता है।बच्चों को पढ़ाने का मां -बाप को यही पुरस्कार है ।

जो लोग शोसल मीडिया पर बड़ी बडी बातें करते हैं तथा लोगों का आदर्श बने हुए हैं तथा बड़े पदों पर आशीन हैं उनमें से अनेक भी अपने रिशतेदारों , माता पिता के प्रति निष्ठुर भाव रखते हैं ।


आधुनिक अर्थव्यवस्था में, किसान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों का भारतीय...
14/03/2024

आधुनिक अर्थव्यवस्था में, किसान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों का भारतीय अर्थव्यवस्था में लगभग 17% का योगदान होता है। जो सब चीजों के अतिरिक्त सबसे ज्यादा है लेकिन निराशाजनक बात यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में किसानों का इतना ज्यादा योगदान होने के बावजूद एक किसान समाज की हर सुख-सुविधा से वंचित है।

13/03/2024
लगभग  ्ष पुराना मेरा दोस्त मिल गया । #पार्थ  और मै नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल कमलपुर में    क्लास में साथ-साथ पढ़ते थे।लगभ...
14/11/2023

लगभग ्ष पुराना मेरा दोस्त मिल गया । #पार्थ और मै नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल कमलपुर में क्लास में साथ-साथ पढ़ते थे।लगभग वर्ष 2016 से हमारी मुलाकात नहीं हो पाई थी आज हमारे गांव में बाइक से गुजर रहे थे । तभी अचानक नजर पड़ गई। और वह मुझे पहचान गए और बोले आप मैक्सवेल भैया है ना ,फिर आपस में कुछ पुरानी बातचीत बैठकर हम दोनों ने किये। वह बचपन की यादें क्रिकेट ,कप्तान, उपकप्तान फिर किया नुनुलाल सर की मार 1शतक बेत से, ठाकूर सर की झार ,मोछू की दुकान, ब्रहम मामा की समोसे, फिर एक कहावत सुबह की लोटा में नाश्ता पढ़ाई के टाइम , आज अपने पुराने दोस्त से मिलकर बहुत खुशी मिली पुरानी यादें ताजा हो गई दोस्ती दुनिया का सबसे मीठा रिश्ता होता है । लेकिन शर्त यही कि इसमें विश्वास लगाव कायम रहे ।
Parth Kumar

06/10/2023

Bihar police settar baba

26/08/2023

मैं Maxwell Madhav फेसबुक को अपनी तस्वीरों, अपनी जानकारी को या अपने प्रकाशनों, अतीत और भविष्य दोनों, मेरी या जहां मैं दिखाई देता हूं,का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता हूं। इस कथन के अनुसार, मैं फेसबुक को अपना नोटिस देता हूं, इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरी जानकारी, फ़ोटो का खुलासा करना, कॉपी करना, वितरित करना, देना, बेचना या मेरे खिलाफ कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। इस प्रोफ़ाइल की सामग्री निजी है और गोपनीय जानकारी। गोपनीयता का उल्लंघन कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है (यूसीसी 1-308-1 1 308-103 और रोम क़ानून)।

वो पत्थर कहा मिलता है जरा बताना जरा ऐ दोस्त जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते है।
14/08/2023

वो पत्थर कहा मिलता है जरा बताना जरा ऐ दोस्त
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते है।

Address

Station Road Patna
Saharsa Railway Colony
852124

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919608564166

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhav Maxwell posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhav Maxwell:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company in Saharsa Railway Colony?

Share