07/07/2025
कल दिनांक 06/07/2025 को भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) और आजाद समाज पार्टी का अहम बैठक किया गया बैठक में उपस्थित भीम आर्मी जिला सचिव गौरव भारद्वाज, भीम आर्मी जिला संगठन मंत्री मानवर उमेश साहब जी ,भीम आर्मी जिला महा सचिव नीतीश कुमार, भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष शिवानंद बौद्ध, भीम आर्मी कार्यकर्ता भाई शिव शंकर जी, भाई प्रलाद जी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) जिला प्रभारी मानवर राम नरेश राम जी कर्मचारी संघ के जिला सचिव मानवर बिनोद साहब जी, उपाध्यक्ष मानवर मिथिलेश साहब जी ,साजन साहब जी ,संजय जी और सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से चर्चित लोकप्रिय उम्मीदवार मानवर राजेश राम जी, कल के बैठक में भीम आर्मी के 10 वा अस्थाना दिवस मनाया जा रहा है 21 जुलाई 2025 को बोधगया में और आजाद समाज पार्टी 2 विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार उतरेंगे इसी मुद्दे पर चर्चा हुई है और संगठन पर भी बहुत कुछ बातों हुई है यह बैठक सफलता पूर्व संपन्न हुआ l जय भीम, भीम आर्मी जिन्दाबाद, आजाद समाज पार्टी जिन्दाबाद, भाई चन्द्रशेखर आजाद जिन्दाबाद 🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🙏🙏🙏🙏