Saharsa Khabar

Saharsa Khabar All Types News, News & media website

RRB Group D Answer key 2022 Released:             Answer Key Link-        https://rrb.digialm.com//EForms/configuredHtml...
14/10/2022

RRB Group D Answer key 2022 Released:

Answer Key Link- https://rrb.digialm.com//EForms/configuredHtml/32341/78081/login.html

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार ग्रुप डी भर्ती परीक्षा चरणों (पांच चरणों में हुई थी परीक्षा) में उपस्थित हुए थे, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और रिस्पोंस शीट भी जारी की है. उम्मीदवार इनकी मदद से प्रोविजनल आंसर-की से मिलान कर सकते हैं और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो परीक्षार्थी कल 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे से उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर (रात 11.59 बजे ) है। आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न के हिसाब से उन्हें 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई किसी से भी किया जा सकता है। कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?
स्टेप 1: सबसे पहले आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RRB Group D Answer key link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: पीडीएफ पेज खुल जाएगा, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
स्टेप 6: उम्मीदवार रिस्पोंस शीट और क्वेश्चन पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल में हुआ की निधन।वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता ...
10/10/2022

मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल में हुआ की निधन।

वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली।

उन्होंने आज सुबह 8.16 पर अंतिम सांस ली। वह 82 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

आदिपुरुष का टीज़र इसमें इस्तेमाल किए गए दृश्य प्रभावों के लिए काफी समय से ट्रेंड कर रहा हैभारत के शीर्ष दृश्य प्रभाव स्ट...
05/10/2022

आदिपुरुष का टीज़र इसमें इस्तेमाल किए गए दृश्य प्रभावों के लिए काफी समय से ट्रेंड कर रहा है

भारत के शीर्ष दृश्य प्रभाव स्टूडियो में से एक ने यह स्पष्ट करना समीचीन पाया है कि वे आदिपुरुष में व्यापक रूप से पटक दिए गए वीएफएक्स के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जिसका टीज़र इस सप्ताह जारी किया गया था। ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष, रामायण पर आधारित है और इसमें प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन मुख्य भूमिकाओं में हैं। रविवार को जारी सीजीआई-भारी टीज़र के लिए सार्वजनिक प्रतिक्रिया वीएफएक्स की गुणवत्ता की आलोचना करने के लिए है, जिसमें सैफ के चरित्र को रावण की तरह दस सिरों के रूप में दिखाना शामिल है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को एक ट्वीट में घोषणा की कि अजय देवगन द्वारा स्थापित स्टूडियो एनवाई वीएफएक्सवाला ने खुद को आदिपुरुष से अलग करते हुए एक बयान जारी किया था।

नवरात्रि की महानवमी  शक्ति साधना का आखिरी दिन होता है. 4 अक्टूबर 2022 को को महा नवमी है. दुर्गा नवमी पर मां सिद्धिदात्री...
03/10/2022

नवरात्रि की महानवमी शक्ति साधना का आखिरी दिन होता है. 4 अक्टूबर 2022 को को महा नवमी है. दुर्गा नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती

नवरात्रि की महानवमी शक्ति साधना का आखिरी दिन होता है. 4 अक्टूबर 2022 को को महा नवमी है. दुर्गा नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 4 अक्टूबर 2022, मंगलवार को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानवमी कहते हैं। महानवमी के दिन मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। शास्त्रों के अनुसार, मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भय, रोग और शोक का अंत होता है। नवमी तिथि पर कन्या पूजन का भी विधान है। जानिए इस साल कितने बजे तक रहेगी नवमी तिथि व किन मुहूर्त में न करें कनdया पूजन-

कितने बजे तक रहेगी नवमी तिथि-

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 3 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 04 बजकर 37 मिनट के बाद प्रारंभ होगी, जो कि 4 अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट तक रहेगी

GOOD OFFER : Electric Bike: 999 रुपये में बुक हो रही हैंURBN e bike Price and Features: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ इस सम...
03/10/2022

GOOD OFFER : Electric Bike: 999 रुपये में बुक हो रही हैं

URBN e bike Price and Features: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ इस समय देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. मार्केट में कई शानदार प्रोडक्ट्स लॉन्च हो रहे हैं. मंगलवार को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रैंड Motovolt ने अपनी नई ई-बाइक लॉन्च की है. इसे URBN e-bike नाम दिया गया है. खास बात है कि इस ई-बाइक को आप सिर्फ 999 रुपये में बुक कर सकते हैं और यह फुल चार्ज में 120KM की रेंज ऑफर करने वाली है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

क्या है URBN e-bike में खास
कंपनी ने इस ई-बाइक की कीमत सिर्फ 49,999 रुपये रखी है. इसे मोटोवोल्ट कंपनी की वेबसाइट और 100+ फिजिकल रिटेल पॉइंट्स पर 999/- रुपये में बुक किया जा सकता है. आप इसे आसान ईएमआई किश्तों पर भी खरीद सकते हैं. खास बात है कि इसे चलाने के लिए आपको किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है.

सीसीटीवी का उद्घाटन आजसहरसा शहर में.गांधी जयंती के मौके पर दो अक्टूबर को सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन का सदर थाना में उद्घाट...
02/10/2022

सीसीटीवी का उद्घाटन आज
सहरसा शहर में.

गांधी जयंती के मौके पर दो अक्टूबर को सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन का सदर थाना में उद्घाटन करने की तैयारी चल रही है। सहरसा शहर अब सीसीटीवी कैमरा से लैस हो गया है। जिसमें कोसी डीआईजी शिवदीप लांडे, डीएम आनंद शर्मा, एसपी लिपि सिंह भी शामिल होंगे।

सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जगहों का चयन एसपी द्वारा किया गया था। वहीं कैमरा पर नजर रखने के लिए सदर थाना में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से हर प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी।अब शहर की हर गतिविधियों पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। कैमरा लग जाने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी।

Navratri 2022  सातवें दिन मां कालरात्रि का करें पूजन, जानें पूजा विधि, मंत्र और भोगशारदीय नवरात्रि की सप्तमी मां कालरात्...
02/10/2022

Navratri 2022 सातवें दिन मां कालरात्रि का करें पूजन, जानें पूजा विधि, मंत्र और भोग

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी मां कालरात्रि को समर्पित है. देवी का सातवां रूप संकटों से उबारने वाला माना जाता है. इस साल महासप्तमी तिथि 2 अक्टूबर 2022 को है. देवी कालरात्रि का पूजन रात्रि के समय बहुत शुभ माना जाता है. शुंभ, निशुंभ के साथ रक्तबीज का विनाश करने के लिए देवी ने कालरात्रि का रूप धारण किया था. आइए जानते हैं मां कालरात्रि की पूजा विधि, प्रिय भोग और रंग, मंत्र.

नवरात्रि सप्तमी 2022 मुहूर्त (Navratri saptami 2022 muhurat)

अश्विन शुक्ल सप्तमी तिथि शुरू - 1 अक्टूबर 2022, रात 08:46

अश्विन शुक्ल सप्तमी तिथि समाप्त - 2 अक्टूबर 2022, शाम 06:47

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04.43 - सुबह 05.31

अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11.52 - दोपहर 12.40

अमृत काल - रात 07.50 - रात 09.20

निशिता मुहूर्त - 2 अक्टूबर, 11.52 - 3 अक्टूबर, 12.41 (रात्रि पूजा का समय)

मां कालरात्रि का स्वरूप

देवी कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण है, इसलिए इनका नाम कालरात्रि है. गधे पर विराजमान देवी कालरात्रि के तीन नेत्र हैं. मां की चार भुजाओं में खड्ग, कांटा (लौह अस्त्र) सुशोभित है. गले में माला बिजली की तरह चमकती है. इनका एक नाम शुभंकरी भी है. भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय, शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए मां कालरात्रि की पूजा अचूक मानी जाती है.

मां कालरात्रि पूजा विधि (Maa Kalratri Puja Vidhi)

मां कालरात्रि की पूजा दो तरीके से की जाती है. एक तंत्र-मंत्र के उपासक द्वारा और दूसरा शास्त्रीय पूजन. गृहस्थ लोगों को मां की शास्त्रीय विधि से पूजा करना चाहिए. देवी की पूजा में नीले रंग का उपयोग करें. माता के इस रूप को गुड़ का भोग अति प्रिय है. रात रानी या गेंदे के फूल अर्पित कर घी का दीपक लगाएं और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. पूजा में शुद्धता का विशेष ध्यान रखें. शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए लिए रात्रि में स्नान कर लाल वस्त्र पहने और 108 बार नर्वाण मंत्र - "ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ " का जाप करें. मान्यता है इससे शुभ परिणाम मिलेंगे. अब देवी की आरती कर गुड़ का प्रसाद सभी में बांट दें.ध्यान रहे मां कालरात्रि का पूजन किसी गलत उद्धेश्य से न करें वरना इसके अशुभ परिणाम मिलते हैं.

मां कालरात्रि मंत्र (Maa Kalratri Mantra)

बीज मंत्र - क्लीं ऐं श्रीं कालिकायै नम:

मां कालरात्रि का सिद्ध मंत्र- ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:

प्रार्थना मंत्र - एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥ वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा। वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

मां कालरात्रि भोग (Maa Kalratri Bhog)

साहस की देवी कालरात्रि को गुड़ का भोग अर्पित करें. कहते हैं इससे शत्रु और विरोधियों पर विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद मिलता है.

मां कालरात्रि प्रिय रंग (Navratri 7th day Color)

सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा में नीला रंग शुभ माना जाता है. ये निडरता का प्रतीक है.

मां कालरात्रि फूल (Maa Kalratri Flower)

मां का रंग अधंकार यानी काली रात की तरह है. इन्हें रात में खिलने वाला फूल जैसे रात रानी का पुष्प बहुत पसंद है. मान्यता है पूजा में देवी को रात रानी का फूल अर्पित करने से भय, अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है.

सहरसा :विशाल की हत्या,दोस्तों ने गोली मारी.  बीते 22 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी पटेलनगर से गायब युवक की उसक...
29/09/2022

सहरसा :विशाल की हत्या,दोस्तों ने गोली मारी.
बीते 22 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी पटेलनगर से गायब युवक की उसके दोस्तों ने ही मिलकर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी थी। मृतक विशाल कुमार का शव बुधवार को बरामद हुआ।

युवक का शव उसके दोस्तों ने पूर्व के विवाद की वजह गोली मारकर हत्या करने के बाद सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी दुबही नहर पास गड्ढे में दफना दिया था। मृतक के पिता मनोज कुमार राय के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शव बरामद करते हुए दो दिनों में सभी सात हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।

सहरसा, नगर संवाददाता। बीते 22 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी पटेलनगर से गायब युवक की उसके दोस्तों ने ही मिलकर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी थी। मृतक विशाल कुमार का शव बुधवार को बरामद हुआ।

युवक का शव उसके दोस्तों ने पूर्व के विवाद की वजह गोली मारकर हत्या करने के बाद सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी दुबही नहर पास गड्ढे में दफना दिया था। मृतक के पिता मनोज कुमार राय के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शव बरामद करते हुए दो दिनों में सभी सात हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।

हैप्पी नवरात्रि 2022 दिन 4: माँ कुष्मांडा उद्धरण, शुभकामनाएं, चित्र, बधाई और संदेश देवी दुर्गा के नौ भाग्यशाली अवतारों म...
29/09/2022

हैप्पी नवरात्रि 2022 दिन 4: माँ कुष्मांडा उद्धरण, शुभकामनाएं, चित्र, बधाई और संदेश

देवी दुर्गा के नौ भाग्यशाली अवतारों में से एक, मां कुष्मांडा को उत्सव के चौथे दिन सम्मानित किया जाता है। हैप्पी नवरात्रि 2022 दिन 4 उद्धरण, शुभकामनाएं, चित्र, बधाई और संदेश यहां दिए गए हैं।

पूरे देश में हिंदू नवरात्रि के ज्वलंत और रंगीन त्योहार का पालन करते हैं। यह नौ रातों और दस दिनों तक चलता है, और यह पूरे देश में व्यापक रूप से मनाया जाता है। उत्सव के हिस्से के रूप में, भक्त उपवास रखते हैं, मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं, और डांडिया शाम में भाग लेते हैं। देवी दुर्गा के नौ अवतारों में से चौथे, मां कुष्मांडा को नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सम्मानित किया जाता है। देवी कुष्मांडा, जिन्हें अष्टभुजा के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उनके आठ हाथ हैं, अपने अनुयायियों को धन, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए सम्मानित किया जाता है। नवरात्रि के चौथे दिन इस शुभ अवसर पर साझा करने के लिए हमने आपके लिए कुछ बधाई, बातें और संदेश एकत्र किए हैं। हैप्पी नवरात्रि 2022 दिन 4 मां कुष्मांडा उद्धरण, शुभकामनाएं, चित्र, बधाई और संदेश यहां सूचीबद्ध किए गए हैं।

हैप्पी नवरात्रि 2022 दिन 4: शुभकामनाएं और बधाई

शारदीय नवरात्रि के शुभ दिन आपके लिए जीवन शक्ति, धन और ज्ञान लेकर आए। हैप्पी नवरात्रि 2022!

माँ कूष्मांडा हमसे मिलें और हमें अपनी उपस्थिति का आशीर्वाद दें। आइए हम आनंदपूर्वक और आत्मा के साथ उसकी पूजा करें, उसकी कृपा का स्वाद लें, और अपने प्रियजनों के साथ आनन्द मनाएं।

मैं माँ कूष्मांडा से प्रार्थना करता हूँ कि आपके सभी कष्टों का समाधान करें। अब से लेकर नवरात्रि के अंत तक आपका जीवन केवल खुशियों और शांति से भरा रहे।

आप हमेशा नवरात्रि के रंग, सुंदरता, आनंद और खुशियों को याद रखें। माँ कुष्मांडा आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें। हैप्पी नवरात्रि 2022!

जिस व्यक्ति ने प्रशंसा में महारत हासिल कर ली है लेकिन ईर्ष्या नहीं करता वह भाग्यशाली है। नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एवं सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाएं।

माता चंद्रघण्टा का स्वरूपमाँ चंद्रघण्टा शेरनी की सवारी करती हैं और उनका शरीर सोने के समान चमकता है। उनकी 10 भुजाएँ हैं। ...
28/09/2022

माता चंद्रघण्टा का स्वरूप

माँ चंद्रघण्टा शेरनी की सवारी करती हैं और उनका शरीर सोने के समान चमकता है। उनकी 10 भुजाएँ हैं। उनके बाएँ चार भुजाओं में त्रिशूल, गदा, तलवार और कमण्डलु विभूषित हैं, वहीं पाँचवा हाथ वर मुद्रा में है। माता की चार अन्य भुजाओं में कमल, तीर, धनुष और जप माला हैं और पाँचवा हाथ अभय मुद्रा में है। माता का अस्त्र-शस्त्र से विभूषित यह रूप युद्ध के समय देखने को मिलता है।

Mantras(मंत्र)

ॐ देवी चन्द्रघण्टायै नमः॥

Prarthana Mantra (प्रार्थना मंत्र):

पिण्डज प्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यम् चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥

Stuti (स्तुति):

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चन्द्रघण्टा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

लालू यादव नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने के समर्थन में......राष्‍ट्रीय जनता दल  सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव ने अपनी ...
28/09/2022

लालू यादव नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने के समर्थन में......

राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के समर्थित प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर बड़ी बात करते हुए कहा है कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार बनते हैं तो आरजेडी अपना समर्थन देगा। लालू ने सोनिया गांधी से हुई हालिया मुलाकात पर भी चर्चा की तथा देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर भी बड़ा बयान दिया है।

आईआरसीटीसी घोटाले मामले में 18 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की दिल्ली की अदालत में पेशीदरअसल, पिछले दिनों सीबीआई ने राउज एवेन...
28/09/2022

आईआरसीटीसी घोटाले मामले में 18 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की दिल्ली की अदालत में पेशी

दरअसल, पिछले दिनों सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की मांग की गई। सीबीआई का कहना है कि तेजस्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं। ये जमानत की शर्तों का उल्लंघन है। इसलिए उनकी बेल रद्द की जाए। इसके बाद अदालत ने नोटिस जारी कर तेजस्वी से इस मामले पर जवाब मांगा था।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कथित आईआरसीटीसी घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। अदालत ने सीबीआई की उस याचिका पर तेजस्वी को जवाब देने का और समय दिया है, जिसमें उनकी जमानत रद्द करने की मांग की गई है। बुधवार को कोर्ट ने इस याचिका पर फैसला नहीं सुनाया। इस पर अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी, इस दिन तेजस्वी यादव को भी कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। वहीं, राउज एवेन्यु कोर्ट ने तेजस्वी के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राहत देते हुए उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति दे दी है।

Address

Saharsa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saharsa Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saharsa Khabar:

Share