
14/10/2022
RRB Group D Answer key 2022 Released:
Answer Key Link- https://rrb.digialm.com//EForms/configuredHtml/32341/78081/login.html
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार ग्रुप डी भर्ती परीक्षा चरणों (पांच चरणों में हुई थी परीक्षा) में उपस्थित हुए थे, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और रिस्पोंस शीट भी जारी की है. उम्मीदवार इनकी मदद से प्रोविजनल आंसर-की से मिलान कर सकते हैं और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो परीक्षार्थी कल 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे से उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर (रात 11.59 बजे ) है। आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न के हिसाब से उन्हें 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई किसी से भी किया जा सकता है। कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?
स्टेप 1: सबसे पहले आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RRB Group D Answer key link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: पीडीएफ पेज खुल जाएगा, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
स्टेप 6: उम्मीदवार रिस्पोंस शीट और क्वेश्चन पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं.