sach tak public

sach tak public Sach tak public news for platform ��

मुग़लों से इतनी नफ़रत क्यों?ये दक्ष चौधरी है, खुदको गौरक्षक बताता है। दिल्ली स्थित ‘अकबर रोड’ के साइन बोर्ड पर पहले इसने...
23/02/2025

मुग़लों से इतनी नफ़रत क्यों?

ये दक्ष चौधरी है, खुदको गौरक्षक बताता है। दिल्ली स्थित ‘अकबर रोड’ के साइन बोर्ड पर पहले इसने पेशाब किया, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर कालीख पोतकर नाम मिटाया, उसके बाद ‘छत्रपति शिवाजी’ का पोस्टर लगाया।

आप को याद हो तो इसी दक्ष चौधरी पर कूड़ा उठाने वाले कुछ गरीब मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर पीटने और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ भी मारने का आरोप लग चुका है। इसके अलावा भी कई ऐसे आरोप इसपर पहले लग चुके हैं, गाज़ियाबाद कि एक मस्जिद में घुसकर माहौल ख़राब करने के प्रयास में इसे गिरफ्तार भी किया गया था।

मीडिया इसकी इन हरकतों में नमक मिर्च लगाकर इसका खूबसूरत हौसला अफ़ज़ाई करती दिखती है। इस बार भी मीडिया इसे छावा फ़िल्म देखकर युवाओं का गुस्सा बता रहा है।

मेरा बस एक सवाल है, क्या इनकी ये सब हरकतें सही हैं?

आपने इस लड़के की वीडियो देखी होगी बेचारा फूट फूटकर रो रहा था क्योंकि यह यही खेल खेलकर 96 लाख का कर्ज ले चुका है। इस लड़क...
26/09/2024

आपने इस लड़के की वीडियो देखी होगी

बेचारा फूट फूटकर रो रहा था क्योंकि यह यही खेल खेलकर 96 लाख का कर्ज ले चुका है। इस लड़के ने तो यहां तक कहा कि

इसने इस राशि में काफ़ी पैसा फ्रॉड करके जुटाया

MS Dhoni महान बहुत महान महानतम क्रिकेटर हमारी आने वाली नस्लों को सट्टा खेलना सीखा रहे हैं और हम ऐसे लोगों को समाज का रोल मॉडल मानते हैं।

मेरी नज़रों में इन जैसे लोगों की दो कौड़ी की इज़्ज़त नहीं है जो देश के भविष्य को गड्डे में डालने का काम कर रहे हैं।

समय सब कुछ बदल देता है..जरूरत चाहत मोहब्बत सभी को..!!
15/07/2024

समय सब कुछ बदल देता है..
जरूरत चाहत मोहब्बत सभी को..!!

   जियो को बॉयकॉट करो,BSNL में पोर्ट करों पहले फ्री,,बाद में थोड़ा बढ़या,,,अब तो हद ही पार कर दी! इसलिए BSNL अपनाओ 🙏  ें...
14/07/2024


जियो को बॉयकॉट करो,BSNL में पोर्ट करों
पहले फ्री,,बाद में थोड़ा बढ़या,,,
अब तो हद ही पार कर दी! इसलिए BSNL अपनाओ 🙏 ें_पोर्ट_करो


मुहिम का समर्थन करते हो तो like and share jarur kare

02/12/2023

Address

At Post Sitanabad Ward No 08
Saharsa

Telephone

+919873924523

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sach tak public posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sach tak public:

Share