Yuva Dastak Bihar

Yuva Dastak Bihar हमें आपके प्यार का जरूरत है contact -
7282954908
YouTube Channel Please Subscribe - https://youtube.com/?si=ArGWysfuqHslWgG5
(1)

30/07/2025

मनैर के विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव वाले मामले को लेकर क्या कुछ बोलें सुनिए ? छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव।

29/07/2025

सहरसा पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य को लेकर बैजनाथपुर चौक पर संवेदक लापरवाह।

29/07/2025

कुछ देर के बारिश में जलमग्न हुआ एनएच 107 बैजनाथपुर चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे हैं हादसे को निमंत्रण।

26/07/2025

सहरसा के कहरा कुटी बैंगहा बायपास रोड में अरुणीत गैस गोदाम के बगल में खुला गोदरेज इन्टेरियो का बड़ा शोरुम।

25/07/2025

सहरसा डुमरैल बायपास में चंद्रिका फ्यूल पम्प का भव्य उद्घाटन हुआ।
सहरसा बायपास से गुजरने वाले लाखों राहगीर को इससे फायदा मिलेगा।

पति ने मांग का सिंदूर धोकर प्रेमी से भरवायासहरसा नगर निगम क्षेत्र के बैजनाथपुर में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आप...
25/07/2025

पति ने मांग का सिंदूर धोकर प्रेमी से भरवाया

सहरसा नगर निगम क्षेत्र के बैजनाथपुर में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीणों के सामने ही दोनों की शादी करा दी। चाय दुकान चलाने वाली महिला व मेडिकल कालेज के कैंटीन में काम करने वाले एक कर्मी के बीच प्यार हो गया था। दो बच्चे की मां पर प्यार का ऐसा जुनून चढ़ा कि प्रेमी से मिलने के लिए सामाजिक मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी। इसी बीच दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पहले पति ने उसके मांग का सिंदूर धो दिया और युवक से उसकी शादी करा दी। यहां भी लोग तमाशाबीन बन पूरी घटना देखते रहे और कुछ ने विडियों बना लिया। हालांकि इस प्यार का अंत कुछ ही समय में हो गया। पुलिस के प्रयास से दोनों पति-पत्नी फिर से एक हो गए। अब प्रेमी से रिश्ता भी खत्म हो गया।

24/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन में हुआ जोरदार स्वागत,भारत माता की जयकार से गूंज उठा लंदन।

23/07/2025

जमीन विवाद में कुदाल से हमला करने का प्रयास, पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार..

23/07/2025

प्रशांत किशोर पर लाठीचार्ज सुनिए इस वायरल विडियो को।

22/07/2025

प्रशांत किशोर ने बिहार में बढ़ते अपराध और अपनी सुरक्षा पर बोले - मुझे कोई डर नहीं है, 3 साल से बिना सुरक्षा के चल रहा हूं क्योंकि बिहार के युवा हमारे साथ हैं।

22/07/2025

देखिए बिहार के विकास का रुझान आना शुरू हो गया। नेता लोगों का अब खैर नहीं। जो सोशल मीडिया को नेता लोग अपने प्रचार प्रसार का माध्यम बनाया अब वहीं सोशल मीडिया नेताओं के गले का फंदा बन रहा है। अब जनता जागरूक है। ठगने से काम नहीं चलेगा। वोट मांगने जाएंगे तो विकास का हिसाब पूछेगा और पाँच वर्षों में क्या क्या किए हैं वो भी पूछेंगे। जड़ा सुन लीजिए कान खोलकर। बदलता बिहार की बदलती तस्वीर।

21/07/2025

बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफसिरप की अनुमानित कीमत 07.15 लाख रूपये है।

Address

Saharsa
852201

Telephone

+917061768733

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yuva Dastak Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yuva Dastak Bihar:

Share