I Love Koshi

I Love Koshi This page provides Koshi region news

राजनपुर/घोघसम घाट पीपापुल
21/09/2023

राजनपुर/घोघसम घाट पीपापुल

08/09/2023

मुंगेर के छर्रा पट्टी घाट पर 216 फीट कांवर के पूजा उपरांत कांवर मटेश्वर धाम के लिए रवाना ।

सात सितम्बर से शुरू होने वाली 216 फीट काँवड पदयात्रा सह 27वाँ श्रावणी मटेश्वर महोत्सव 2023 के अवसर पर लोकगायक Shivesh Mi...
03/09/2023

सात सितम्बर से शुरू होने वाली 216 फीट काँवड पदयात्रा सह 27वाँ श्रावणी मटेश्वर महोत्सव 2023 के अवसर पर लोकगायक Shivesh Mishra सहित आदर्शी सिन्हा सित कोलकाता के मशहूर झांकी टीम के द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

27/08/2023

सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर घोघसम गांव का है ,जहा सभी फसल जलमग्न हो चुका है।

27/08/2023

सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत घोघसम पंचायत के घोघसम से रखठी जाने वाली रोड है,ये रोड हाल ही में बना । सरकारी योजना में सबसे अधिक भ्रष्टाचार कोशी तटबंध के अंदर होता है।
# Tejashwi Yadav

26/08/2023

कोसी बाराज से व्यापक पैमाने पर पानी छोड़े जाने के बाद बिहार के कोसी नदी की धारा उफान पर है।जानकारी के मुताबिक सहरसा जिले के पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर नौहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत अंतर्गत नौलखा आशय पुनर्वास के समीप स्पर बना हुआ था जो बेहद पुराना स्पर था वहीं कोसी नदी की बढ़ते जलस्तर के कारण वह स्पर टूट गया है।जिस कारण दो लोगों का घर और कई बिजली पोल कोसी नदी में समा गया है।कोसी नदी की उफनाती तेजधारा की वजह से जिले के नौहट्टा प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर कई इलाकों में कोसी नदी का पानी फैल गया है जिस कारण बाढ़ का ख़तरा मंडराने लगा है।

20/08/2023

डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को लेकर हाल ही में बिहार कैबिनेट द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है l और वहां जल्द से जल्द एक मजबूत उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हो सके इसके लिए मिट्टी परीक्षण हेतु विभाग द्वारा आज एक जांच टीम भेजी गई है जो मिट्टी की जांच कर विभाग को रिपोर्ट करेगी।
। घोघसम घाट पर पीपा पुल के निविदा को अंतिम रूप दिया जा रहा है एवं इस महीने के अंत तक पीपा पुल के निर्माण हेतु विभाग द्वारा एजेंसी तय कर लिए जाने की प्रबल संभावना है।

  को आज अपना विनर मिल चुका है. शो के इस सीज़न की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपनी नाम कर ली है. शो में ऐसा पहली बार हुआ है जब ...
15/08/2023

को आज अपना विनर मिल चुका है. शो के इस सीज़न की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपनी नाम कर ली है. शो में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने ट्रॉफी जीती है.

14/08/2023

कोसी के जलस्तर वृद्धि होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सहरसा जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नवहट्ठा, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत तटबंध के अंदर बसे लोगों को तत्काल अति सुरक्षित एवं उँचे स्थल पर आश्रय लेने का निर्देश दिया है।

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की बिगड़ी तबीयत दिल्ली के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है उपचार, क्षेत्र भ्रमण ...
08/08/2023

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की बिगड़ी तबीयत दिल्ली के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है उपचार, क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही पड़े थे बीमार डॉक्टरों की माने तो डेंगू के चपेट में हैं सांसद , लोगों के दुवाओं की हैं दरकार !
स्रोत-कोशी समाचार

नए विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में बाबा मटेश्वरधाम डाक कांवरिया संघ अग्रसर... #216फीट_कांवड़_पदयात्रा की तैयारि...
08/08/2023

नए विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में बाबा मटेश्वरधाम डाक कांवरिया संघ अग्रसर...
#216फीट_कांवड़_पदयात्रा की तैयारियां शुभांरभ को लेकर ध्वजारोहण एवं शंखनाद के साथ हुआ श्रीगणेश ...
#27वाँ_श्रावणी_मटेश्वर_महोत्सव_2023

Address

Saharsa

Telephone

+919470241843

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Love Koshi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share