Network Bihar नेटवर्क बिहार

Network Bihar  नेटवर्क बिहार Network Bihar
साहस सच कहने की.....

05/09/2025

10 सूत्री मांगों पर अड़े कार्यपालक सहायक, सहरसा में सरकार को कैंडल मार्च से दी चेतावनी

04/09/2025

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर. खोलना चाहते हैं खाद-बीज की दुकान, ऐसे पाएं लाइसेंस

03/09/2025

तेजस्वी की ‘कुल माइंड पॉलिटिक्स’ पर फिदा युवा. युवाओं को केंद्र में रखकर मुद्दों की राजनीति बनेगी सरकार बनाने के लिए जीत का ब्रह्मास्त्र

सहरसा का बेटा शुभम JNU में PhD हेतु चयनित👉 मैथिली लोकगाथा ‘भगैत’ पर करेंगे शोध, जिले में हर्षोल्लाससहरसा (रिपोर्ट अमन कु...
02/09/2025

सहरसा का बेटा शुभम JNU में PhD हेतु चयनित

👉 मैथिली लोकगाथा ‘भगैत’ पर करेंगे शोध, जिले में हर्षोल्लास

सहरसा (रिपोर्ट अमन कुमार) - जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत सुहथ पंचायत के हनुमान नगर चकला गांव निवासी सुरेश साह के छोटे पुत्र शुभम कुमार ने अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत से जिले का मान बढ़ाया है। शुभम का चयन देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली में PhD हेतु हुआ है। शुभम ने अपने शोध कार्य के लिए हिंदी विषय के अंतर्गत “मैथिली लोकगाथा गीत ‘भगैत’ एक विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय का चयन किया है। इस शोध के माध्यम से वह मैथिली लोक संस्कृति को अकादमिक दृष्टि से नए आयाम देने का प्रयास करेंगे। गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की शुभम की यह यात्रा आसान नहीं रही। सुदूर ग्रामीण परिवेश से आने वाले शुभम ने संघर्ष और परिश्रम के बल पर शिक्षा की ऊँचाइयाँ हासिल कीं और अब PhD में दाख़िला लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

👉 जिले में खुशी की लहर।

शुभम की इस उपलब्धि से पूरे जिले और प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव से लेकर जिले तक शुभम की सफलता की चर्चा हो रही है। लोगों ने हर्षोल्लास व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को शिक्षा की ओर प्रेरित करेगी और यह संदेश देगी कि कठिन परिस्थितियाँ भी सफलता की राह में रुकावट नहीं बन सकतीं।

👉 गांव से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक

गांव के लोगों का मानना है कि शुभम ने यह साबित किया है कि यदि हिम्मत और लगन हो तो साधनहीनता भी बड़ी सफलता के रास्ते में बाधक नहीं बन सकती। जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाख़िला लेना किसी भी छात्र का सपना होता है, जिसे शुभम ने अपनी काबिलियत से साकार किया है।

शुभम के PhD में चयन से न केवल परिवार और गांव, बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

27/08/2025

सूर्या हॉस्पिटल पर लगे आरोपों में बड़ा खुलासा, डॉक्टर बोले हमारे यहां नहीं हुई मौत. हॉस्पिटल को बदनाम करने की साजिश

सहरसा में सड़क घोटाला! शिलापट लगा, तीन माह बाद भी काम शुरू नहीं – संवेदक बोला सारा पैसा खा गए हैं।सहरसा जिले के सौरबाजार...
23/08/2025

सहरसा में सड़क घोटाला! शिलापट लगा, तीन माह बाद भी काम शुरू नहीं – संवेदक बोला सारा पैसा खा गए हैं।

सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के कढ़ैया गांव में ग्रामीण कार्य विभाग और संवेदक की खुली लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। L085-T09 से कढ़ैया (ट्रैक 14) तक पथ के सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्य के लिए विभाग की ओर से बाकायदा शिलापट तो लगा दिया गया, लेकिन 12 मई 2025 को कार्यप्रारंभ तिथि बीते तीन माह गुजर चुके हैं और धरातल पर अबतक एक ईंट तक नहीं रखी गई।गांववालों का कहना है कि यह जनता की आंखों में धूल झोंकने और गुमराह करने का घिनौना खेल है। शिलापट देखकर लोगों को उम्मीद थी कि जल्द सड़क मजबूत और दुरुस्त होगी, लेकिन हालात जस के तस हैं।सबसे हैरत की बात तो तब हुई जब शिव कृष्णा बिल्डर्स के संवेदक पंकज यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उत्तेजित होकर कहा – हां, शिलापट लगा दिए हैं, सारा पैसा खा गए हैं, आपको जो करना है कीजिए। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला न सिर्फ विभाग और संवेदक की मिलीभगत को उजागर करता है बल्कि यह भी साबित करता है कि जनता के साथ सीधा विश्वासघात हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा कि दोषी संवेदक व संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के दायरे में लाया जाए, वरना यह जनता के भरोसे पर कुठाराघात होगा।

सितंबर से उड़ान भरेगा पूर्णिया एयरपोर्ट, उत्तर बिहार को मिलेगी नई हवाई सुविधाबिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे...
17/08/2025

सितंबर से उड़ान भरेगा पूर्णिया एयरपोर्ट, उत्तर बिहार को मिलेगी नई हवाई सुविधा

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद अब प्रदेश को नया एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट से सितंबर के पहले सप्ताह में हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है। इसके लिए 30 अगस्त तक सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने से न केवल उत्तर बिहार के लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलेगी, बल्कि सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, अररिया और किशनगंज समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। अब यात्रियों को उड़ान भरने के लिए पटना या बागडोगरा तक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से व्यापार, पर्यटन और निवेश को भी नई उड़ान मिलने की उम्मीद है। यह बिहार की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा और लोगों का समय तथा पैसा दोनों बचेगा।

11/08/2025

सोनबरसा विधानसभा से शंभू सादा ने ठोका चुनावी ताल, महादलित तेजस्वी के संग बनेगी सरकार, मंत्री रत्नेश सादा का होगा बुरा हाल ?

रक्षाबंधन पर सोनबरसा राज थाना में बहनों ने पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कलाई पर बांधी राखी, पुलिस के जज़्बे को दिया सम...
09/08/2025

रक्षाबंधन पर सोनबरसा राज थाना में बहनों ने पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कलाई पर बांधी राखी, पुलिस के जज़्बे को दिया सम्मान।

सहरसा के सोनबरसा राज थाना परिसर में रक्षाबंधन का पर्व इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया गया। एकल महिला समूह की बहनों ने थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित सभी पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं। बहनों ने कहा कि पुलिस अपने घर-परिवार से दूर रहकर दिन-रात क्षेत्र की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में जुटी रहती है, जो वाकई प्रशंसनीय है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने इस स्नेहिल gesture पर आभार जताते हुए कहा इन बहनों का प्यार देखकर ऐसा लगा मानो हम अपने ही घर में हैं। यहां के लोगों का सहयोग और स्नेह हमारे मनोबल को और मजबूत करता है। यह रक्षाबंधन समारोह न केवल राखी के धागों में भाईचारे की भावना को पिरो गया, बल्कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और रिश्तों को और भी गहरा कर गया।

बैजनाथपुर में बढ़ी सुरक्षा: थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर की पहल पर लगा सीसीटीवी कैमरा, अपराध पर लगेगी नकेलसहरसा - बैजनाथप...
08/08/2025

बैजनाथपुर में बढ़ी सुरक्षा: थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर की पहल पर लगा सीसीटीवी कैमरा, अपराध पर लगेगी नकेल

सहरसा - बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में अब अपराधियों की खैर नहीं। थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर की पहल और स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से शहर के प्रमुख बैजनाथपुर चौक समेत आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के लगने से चोरी, लूट और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी रोक की उम्मीद है। व्यवसायियों ने बताया कि यह कदम न केवल उनके कारोबार की सुरक्षा के लिए जरूरी था, बल्कि पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा। स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष की सक्रियता और व्यापारियों की जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि अब चौक-चौराहों पर हर हरकत पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा होगा। थानाध्यक्ष प्रभाकर ने कहा सीसीटीवी कैमरे अपराध नियंत्रण में पुलिस के लिए बड़ी मदद साबित होंगे। हम आम लोगों से भी अपील करते हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस और व्यवसायियों की यह पहल साबित करती है कि पुलिस और जनता मिलकर अपराध पर अंकुश लगा सकते हैं।

08/08/2025

सहरसा में दो घंटे तक रही भीषण जाम, यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल 🚗🚨🚫💨🔴✨

मुख्य अभियंता ई. वरुण कुमार बनें अभियंता प्रमुख, दी गई भावभीनी विदाईजल संसाधन विभाग में पदोन्नति पर विदाई समारोह, डीएम औ...
07/08/2025

मुख्य अभियंता ई. वरुण कुमार बनें अभियंता प्रमुख, दी गई भावभीनी विदाई

जल संसाधन विभाग में पदोन्नति पर विदाई समारोह, डीएम और एसपी ने दी शुभकामनाएं

वीरपुर - जल संसाधन विभाग वीरपुर स्थित कौशिकी भवन के सभागार में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विभाग के मुख्य अभियंता (बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण) ई. वरुण कुमार को अभियंता प्रमुख पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस ने ई. वरुण कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनके सेवा कार्यों की प्रशंसा की। अभियंताओं ने किया भावभीना सम्मान कोसी प्रमंडल में कार्यरत वरिष्ठ अभियंताओं, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं व कनीय अभियंताओं ने माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर ई. वरुण कुमार को सम्मानित किया। समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि वे जल संसाधन विभाग के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Address

Saharsa

Telephone

+916207924103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Network Bihar नेटवर्क बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share