23/08/2025
सहरसा में सड़क घोटाला! शिलापट लगा, तीन माह बाद भी काम शुरू नहीं – संवेदक बोला सारा पैसा खा गए हैं।
सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के कढ़ैया गांव में ग्रामीण कार्य विभाग और संवेदक की खुली लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। L085-T09 से कढ़ैया (ट्रैक 14) तक पथ के सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्य के लिए विभाग की ओर से बाकायदा शिलापट तो लगा दिया गया, लेकिन 12 मई 2025 को कार्यप्रारंभ तिथि बीते तीन माह गुजर चुके हैं और धरातल पर अबतक एक ईंट तक नहीं रखी गई।गांववालों का कहना है कि यह जनता की आंखों में धूल झोंकने और गुमराह करने का घिनौना खेल है। शिलापट देखकर लोगों को उम्मीद थी कि जल्द सड़क मजबूत और दुरुस्त होगी, लेकिन हालात जस के तस हैं।सबसे हैरत की बात तो तब हुई जब शिव कृष्णा बिल्डर्स के संवेदक पंकज यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उत्तेजित होकर कहा – हां, शिलापट लगा दिए हैं, सारा पैसा खा गए हैं, आपको जो करना है कीजिए। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला न सिर्फ विभाग और संवेदक की मिलीभगत को उजागर करता है बल्कि यह भी साबित करता है कि जनता के साथ सीधा विश्वासघात हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा कि दोषी संवेदक व संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के दायरे में लाया जाए, वरना यह जनता के भरोसे पर कुठाराघात होगा।