
15/07/2025
पार्सल पिकअप में दिल्ली से लाया जा रहा विदेशी शराब को सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने किया जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार।
सहरसा - सोनवर्षा राज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते शाम पुलिस ने एक पार्सल पिकअप वाहन से पांच पेटियों में छिपाकर लाई जा रही कुल 60 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब दिल्ली से तस्करी कर लाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के धनछोहा निवासी मोहम्मद हबीब के पुत्र मोहम्मद अख्तर एवं बड़ी पटनदेवी गुलजारबाग, पटना निवासी अरविंद कुमार सिन्हा के पुत्र राकेश कुमार सिन्हा को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।