बिहार

बिहार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from बिहार, Social Media Agency, Saharsa.

सनातन टाईम्स का बिहार संस्करण।जिला-पटना सहरसा मधेपुरा सुपौल दरभंगा अररिया पूर्णिया खगड़िया भागलपुर नवादा किशनगंज गया वैशाली कैमूर कटिहार छपरा【सारण】 सीवान गोपालगंज बक्सर मोतिहारी बेतिया भोजपुर नालंदा लखीसराय मुंगेर मुजफ्फरपुर बाँका समस्तीपुर मधुबनी बेगूसराय

 #बिहार की नोकरियों में 100% हक बिहारी लोगों को मिलेगा । विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने किया ऐलान।
15/06/2025

#बिहार की नोकरियों में 100% हक बिहारी लोगों को मिलेगा । विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने किया ऐलान।

12/06/2025
12/06/2025

ने शैक्षिक संस्थाओं को विद्यार्थियों से लिखित एंटी-रैगिंग अनुपालन लेकर 30 दिन के भीतर जमा करने को कहा है। संस्थानों से परिसर के भीतर रैगिंग-रोधी उपायों पर एक व्यापक रिपोर्ट भी मांगी गई है। आयोग ने कहा है कि निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

12/06/2025

विमान में 242 लोग बताए जा रहें।
#गुजरात

12/06/2025
11/06/2025

पुरानी यादें - 1962 में महान खिलाड़ी सरदार मिल्खा सिंह जी ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिये गौरव का छन दिलाया था।
Milkha Singh, who won a gold medal in the 1962 Asian Games – The Flying Sikh.

11/06/2025

उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज गर्मी से लोग बेहाल।

09/06/2025

बिहार #महिला_आयोग का किया गया पुर्नगठन।
पूर्णियां के कसबा प्रखंड की प्रोफेसर अप्सरा मिश्रा को बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। इनके पति रणधीर मिश्रा पेशे से पत्रकार रहे हैं।
इसके पूर्व अश्वमेध देवी अध्यक्ष थी। महिला आयोग की नई टीम में शीला टुडू, रजिया अंसारी समेत छह सदस्यों की नियुक्ति की गई है। पदेन सदस्य समाज कल्याण और गृह विभाग से होंगे। नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 16 स्थित गुदड़ी बाजार निवासी अशोक कुमार की बेटी अप्सरा मिश्रा को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। #पटना के "अनुपम उपहार" नामक पत्रिका का भी प्रकाशन किया था।
#पूर्णिया #बिहार

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा 846004(परीक्षा विभाग)अधिसूचनास्नातक द्वितीय खण्ड प्रतिष्ठा / सामान...
05/06/2025

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा 846004
(परीक्षा विभाग)
अधिसूचना
स्नातक द्वितीय खण्ड प्रतिष्ठा / सामान्य / अनुषांगिक परीक्षा-2025
एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय खण्ड (सत्र: 2020-23, 2021-24 एवं 2022-25) में जो परीक्षार्थी किसी कारणवश प्रोन्नत या अनुतीर्ण हो गये हों उनका परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर ऑनलाईन के माध्यम से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार स्वीकार किये जायेंगे -

1. सामान्य शुल्क के साथ 06.06.2025 से 20.06.2025 तक

2. सामान्य विलम्ब शुल्क के साथ (30/-रू०) 21.06.2025 से 25.06.2025 तक

3. परीक्षा प्रपत्र में ऑनलाईन के माध्यम से सुधार करने की तिथि 26.06.2025 एवं 27.06.2025

सभी छात्र/छात्राएँ On Line के माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा कर देगें।
#बिहार

Address

Saharsa
852201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share