11/07/2025
हमारे भगने डॉक्टर आशीष कुमार सिंह ने रचा इतिहास, देश को समर्पित हैं उसकी सारी उपलब्धियाँ ।।
डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, बीएचयू के कई संभाग के रहे हैं स्कॉलर और गोल्ड मेडलिस्ट ।।
बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के पेटेंट को मिला अमेरिकन कंपनी का साथ ।।
पटना विश्वविद्यालय के जैव रसायन शास्त्र (बायोकेमिस्ट्री) विभाग के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के पेटेंट पर आधारित उत्पाद बनाने हेतु यूप्रिस बायोलॉजिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने करार किया है। डॉक्टर आशीष कुमार सिंह और उनकी टीम ने हल्दी में पाए जाने वाले रसायन करक्यूमिन के क्वांटम डॉट्स तैयार किए तथा उनके कई तरह के रोगों में, त्वचा एवं दांतों की देखभाल हेतु कई उपयोगों का पता लगाया है। इस शोध में पटना विश्वविद्यालय के डॉक्टर आशीष के साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर डॉक्टर प्रद्योत प्रकाश, जैव रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार सिंह तथा दंत चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर मोनिका बंसल ने भाग लिया । इस खोज पर अमेरिकन पेटेंट प्राप्त हुआ है, जो बीएचयू की 109 वर्ष के बाद मिली बड़ी सफलता है ।
इस क्वांटम डॉट की मदद से कई रोग, सौंदर्य उत्पाद, त्वचा की उन्नत देखभाल करने वाले उत्पाद, दाँतों की देखभाल वाले उत्पाद तैयार किए जा सकेंगे । इनमें अत्यधिक जीवाणुनाशक, सुजनरोधी, बायोफिलमरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं । इनसे तैयार उत्पादों की बिक्री का लाभांश बीएचयू तथा शोधकर्ताओं डॉक्टर आशीष कुमार सिंह सहित उनकी टीम के सदस्यों को भी मिलेगा ।।
डॉक्टर आशीष की इस उपलब्धि पर पटना विश्वविद्यालय में भी खुशी की लहर है। बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुमार तथा अन्य शिक्षकों, जैसे डॉक्टर व्योमेश विभव, डॉक्टर आमिर सोहेल, डॉक्टर सुनीता यादव तथा डॉक्टर सुमन कुमारी ने उन्हें बधाई दी । इस बड़ी कामयाबी से, हमारे सभी रिश्तेदारों के बीच ना केवल ख़ुशी की लहर है बल्कि हम सभी के रोम रोम पुलकित और गौरवांवित हैं । बताना लाजिमी है कि डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के कई अन्य शोध को भी पेटेंट का इंतजार है । सर्वदा जय जय हो बेटे ।।
#दादा_ठाकुर ।।