Mukesh Kumar Singh

Mukesh Kumar Singh I am a Journalist & Social Activist. I am a BIHARI. Mo : 8292885600
E-mail : [email protected]

प्रभु आप हैं, तो हमें फिर और क्या चाहिए ?ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः ।। #दादा_ठाकुर
26/07/2025

प्रभु आप हैं, तो हमें फिर और क्या चाहिए ?

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः ।।
#दादा_ठाकुर

बस आप की कृपा बरसती रहे ।।ॐ शं शनैश्चराय नमः ।। #दादा_ठाकुर ।।
19/07/2025

बस आप की कृपा बरसती रहे ।।

ॐ शं शनैश्चराय नमः ।।
#दादा_ठाकुर ।।

ॐ नमः शिवाय ।। नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥ ...
14/07/2025

ॐ नमः शिवाय ।।
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥
#दादा_ठाकुर ।।

 #जिस पर  #कृपा हो प्रभु  #आप की, उसे  #फिक्र क्यों हो किसी  #बात की ।।ॐ शं शनैश्चराय नमः ।। ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश...
12/07/2025

#जिस पर #कृपा हो प्रभु #आप की, उसे #फिक्र क्यों हो किसी #बात की ।।

ॐ शं शनैश्चराय नमः ।। ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः ।।
ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम । छायामार्तण्ड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम् ।।
#दादा_ठाकुर ।।

हमारे भगने डॉक्टर आशीष कुमार सिंह ने रचा इतिहास, देश को समर्पित हैं उसकी सारी उपलब्धियाँ ।।डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, बीएचय...
11/07/2025

हमारे भगने डॉक्टर आशीष कुमार सिंह ने रचा इतिहास, देश को समर्पित हैं उसकी सारी उपलब्धियाँ ।।

डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, बीएचयू के कई संभाग के रहे हैं स्कॉलर और गोल्ड मेडलिस्ट ।।

बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के पेटेंट को मिला अमेरिकन कंपनी का साथ ।।

पटना विश्वविद्यालय के जैव रसायन शास्त्र (बायोकेमिस्ट्री) विभाग के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के पेटेंट पर आधारित उत्पाद बनाने हेतु यूप्रिस बायोलॉजिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने करार किया है। डॉक्टर आशीष कुमार सिंह और उनकी टीम ने हल्दी में पाए जाने वाले रसायन करक्यूमिन के क्वांटम डॉट्स तैयार किए तथा उनके कई तरह के रोगों में, त्वचा एवं दांतों की देखभाल हेतु कई उपयोगों का पता लगाया है। इस शोध में पटना विश्वविद्यालय के डॉक्टर आशीष के साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर डॉक्टर प्रद्योत प्रकाश, जैव रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार सिंह तथा दंत चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर मोनिका बंसल ने भाग लिया । इस खोज पर अमेरिकन पेटेंट प्राप्त हुआ है, जो बीएचयू की 109 वर्ष के बाद मिली बड़ी सफलता है ।

इस क्वांटम डॉट की मदद से कई रोग, सौंदर्य उत्पाद, त्वचा की उन्नत देखभाल करने वाले उत्पाद, दाँतों की देखभाल वाले उत्पाद तैयार किए जा सकेंगे । इनमें अत्यधिक जीवाणुनाशक, सुजनरोधी, बायोफिलमरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं । इनसे तैयार उत्पादों की बिक्री का लाभांश बीएचयू तथा शोधकर्ताओं डॉक्टर आशीष कुमार सिंह सहित उनकी टीम के सदस्यों को भी मिलेगा ।।

डॉक्टर आशीष की इस उपलब्धि पर पटना विश्वविद्यालय में भी खुशी की लहर है। बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुमार तथा अन्य शिक्षकों, जैसे डॉक्टर व्योमेश विभव, डॉक्टर आमिर सोहेल, डॉक्टर सुनीता यादव तथा डॉक्टर सुमन कुमारी ने उन्हें बधाई दी । इस बड़ी कामयाबी से, हमारे सभी रिश्तेदारों के बीच ना केवल ख़ुशी की लहर है बल्कि हम सभी के रोम रोम पुलकित और गौरवांवित हैं । बताना लाजिमी है कि डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के कई अन्य शोध को भी पेटेंट का इंतजार है । सर्वदा जय जय हो बेटे ।।
#दादा_ठाकुर ।।

 #जनमदद ।।बिहार के सिवान जिले के  #मलमलिया_नरसंहार में घायल हुए एक युवा  #रोशन_सिंह, को गोरखपुर के एक प्राईवेट अस्पताल म...
09/07/2025

#जनमदद ।।

बिहार के सिवान जिले के #मलमलिया_नरसंहार में घायल हुए एक युवा #रोशन_सिंह, को गोरखपुर के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका ईलाज़ चल रहा है । स्थिति बेहद नाजुक है । उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है । आर्थिक रूप से टूटे हुए परिवार का, जख्मी रौशन एक हिस्सा है । आईये हम सब मिल कर, उसकी आर्थिक मदद करें और उसे बचाने की नेक पहल करें ।।
#दादा_ठाकुर ।।

हमारे समग्र और सर्वस्व ।।ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम् । छाया मार्तण्ड सम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ।। #दादा_ठाकुर...
05/07/2025

हमारे समग्र और सर्वस्व ।।

ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम् । छाया मार्तण्ड सम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ।।
#दादा_ठाकुर ।।

प्यारे भतीजे पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना और बहू प्रियंका सिंह को, शादी की सालगिरह के बेहद खास मौके पर हमारा अंतहीन आ...
03/07/2025

प्यारे भतीजे पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना और बहू प्रियंका सिंह को, शादी की सालगिरह के बेहद खास मौके पर हमारा अंतहीन आशीर्वाद । इस दम्पति को ईश्वर, बेहतरीन और अनमोल बनाएँ । बधाई ही बधाई ।।

बस अपनी कृपा बरसाते रहना, भगवन श्री शनिदेव ।।ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम । छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम...
28/06/2025

बस अपनी कृपा बरसाते रहना, भगवन श्री शनिदेव ।।

ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम । छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम ॥।
#दादा_ठाकुर ।।

भगवन अपनी कृपा बरसाते रहना । आप से ही ये जीवन चल रहा है ।।ॐ शं शनैश्चराय नमः ।। #दादा_ठाकुर ।।
21/06/2025

भगवन अपनी कृपा बरसाते रहना । आप से ही ये जीवन चल रहा है ।।
ॐ शं शनैश्चराय नमः ।।
#दादा_ठाकुर ।।

शनिदेव बस आपकी कृपा चाहिए ।।"ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम् छायामार्त्तण्डसंभूतं तं नमामि शनैश्चरम" ।। #दादा_ठाकु...
14/06/2025

शनिदेव बस आपकी कृपा चाहिए ।।

"ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम् छायामार्त्तण्डसंभूतं तं नमामि शनैश्चरम" ।।
#दादा_ठाकुर ।।

जय जय श्री राम ।। जय जय श्री हनुमान ।।प्रभु बस आपकी कृपा चाहिए ।।अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्...
10/06/2025

जय जय श्री राम ।। जय जय श्री हनुमान ।।

प्रभु बस आपकी कृपा चाहिए ।।

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् I
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि II
#दादा_ठाकुर ।।

Address

Saharsa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mukesh Kumar Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mukesh Kumar Singh:

Share