Afzal Siddiqui

Afzal Siddiqui Official Page of Afzal Siddiqui | Politician | Writer | Social Activist

27/07/2025

हम पढ़ना चाहते हैं सरकार स्कूल बना दे! बच्ची

20 साल से सत्ता का सुख भोग रहे डबल इंजन की सरकार के मुखिया Nitish Kumar जी किस मुँह से वोट मांगने आते हैं.!

बच्ची का दर्द नही दिखता या देखना नही चाहते.?

विधायक इसे कहते हैं ✅ well done
20/07/2025

विधायक इसे कहते हैं ✅ well done

20/07/2025

माउंटेनमेन दशरथ मांझी के परिवार का कहना है कि कई बड़े नेता और अभिनेता उनके घर आए, लेकिन जो काम राहुल गांधी ने किया वह अब तक किसी ने नहीं किया. बिना किसी घोषणा और दिखावे के राहुल गांधी ने 'पर्वत पुरुष' दशरथ मांझी के परिवार के लिए एक ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी.!

13/07/2025

इस बार Tejashwi Yadav को लाते हैं!

05/07/2025

Tejashwi Yadav Choudhary Mehboob Ali Kaiser

04/02/2025
31/12/2024

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के रानी बाग में चंदन स्टूडियो के पुत्र विशाल कुमार द्वारा टोटो चालक को बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया गया है, जिसमें चालक का सर फट गया है. इससे पूर्व मे भी आरोपी पर अपनी पत्नी के हत्या का है आरोप..!
ग्रामीण द्वारा बताया गया है कि इससे पहले भी ऐसे घटनाओं को अंजाम दे चुका है! नगर प्रशासन व थाना प्रभारी को संज्ञान लेते हुए आरोपी पर कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा इससे अपराधी का मनोबल बढ़ जाएगा...धन्यवाद ✅

न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा हैकिस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है
31/12/2024

न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है

27/12/2024

परिंदों को मंजिल मिलेगी हमेशा,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं।
वही लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं ।।

16/12/2024

माई बहिन सम्मान योजना लाने के लिए माननीय श्री Tejashwi Yadav जी का धन्यवाद ✅🙏🙏
Choudhary Mehboob Ali Kaiser Yusuf Salahuddin Mukesh Sahani R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल

07/12/2024

आपका 100 रुपये आने वाले समय मे काम आएगा...✅❤️❤️❤️

किस्मत में जो लिखा है वो मिलकर रहेगा..❤️❤️❤️
20/11/2024

किस्मत में जो लिखा है वो मिलकर रहेगा..❤️❤️❤️

Address

Saharsa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Afzal Siddiqui posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share