sonu fun and entertainment

sonu fun and entertainment huminity alive and everything alive

12/09/2024
26/06/2024

16/04/2024

Sanny bhaiya on fire

15/04/2024

मेरी पत्नी "शबरी" है, शायद आपके भी घर मे "शबरी" है, मैं तो कहता हूं कि जिस घर मे माँ है, पत्नी है हर उस घर मे "शबरी" है |

मैं कार्यालय में था कि पत्नी का फोन आया कि कब तक घर आएंगे तो मैने कहा कुछ देर में काम खत्म करके आता हूँ | तब फटाफट पत्नी ने शरबत बनाया और मेरा इंतज़ार करने लगी |

मुझे आते-आते देर हो गयी तो पत्नी को लगा कि इतनी देर से रखा शरबत कहीं खराब ना हो गया हो ?

अब उसने पहले जरा सा शरबत चखा और जब उसे लगा कि स्वाद बिगड़ा नहीं है, तो मुझे दे दिया पीने को..!

सवेरे बेटी स्कूल जा रही थी तो नास्ते के नमक मसाले को चखकर यह जाना कि नमक मसाला ठीक है कि नहीं, तब पत्नी ने टिफिन में खाना पैक कर दिया..!

बेटी के स्कूल से वापस आने पर उसे तरबूज काटकर दिया लेकिन उससे पहले खुद चखकर पता किया कि कहीं इसमे कीड़े तो नहीं हैं ? खट्टा तो नहीं है ? सब देखभाल कर जब संतुष्टि हुई तो बेटी को तरबूज काटकर खाने के लिए दे दीं!

दही का रायता बनाते समय लगा कि कहीं दही खट्टा तो नहीं हुआ और चम्मच से मामूली दही ले कर चख लिया..!

"हां ,ठीक है ", जब यह तसल्ली हुई तब ही दही का रायता बनाया..!

सासू माँ ने सुबह खीर खूब मन भर कर खाई और रात को फिर खाने को मांगी तो झट से बहु ने सूंघी और चख ली कि कहीँ गर्मी में दिन भर की बनी खीर खट्टी ना हो गयी हो..!

बेटे ने सैंडविच की फरमाईश की तो खीरा छील एक टुकड़ा खा कर देखा कि कहीं कड़वा तो नहीं है! ब्रेड को सूंघा और चखा की पुरानी तो नहीं दे दी दुकान वाले ने! संतुष्ट होने के बाद बेटे को गर्मागर्म सैंडविच बनाकर खिलाया..!

दूध, दही, सब्जी,फल आदि ऐसी कितनी ही चीजें होती हैं जो औरतें हम सभी को परोसने से पहले मामूली-सी चख लेती हैं !

सच मे कभी-कभी लगता है कि हर मां, हर बीवी, हर स्त्री अपने घर वालों के लिए "शबरी" की तरह ही तो है..जो जब तक खुद संतुष्ट नहीं हो जाती, किसी को खाने को नही देती, और यही कारण तो है कि हमारे घर वाले बेफिक्र होकर इस "शबरी" के चखे हुए खाने को खाकर स्वस्थ और सुरक्षित महसूस करते हैं!

हमारे भारतीय परिवारों की हर स्त्री "शबरी" की तरह अपने परिवार का ख्याल रखती है और घर के लोग भी शबरी के इन झूठे बेरों को खा कर ही सुखी, सुरक्षित,स्वस्थ और संतुष्ट रहते हैं..!

यह पोस्ट हर उस महिला को समर्पित जो अपने परिवार के लिये "शबरी" है !

अगर आपके भी घर में "शबरी" है तो उसके सम्मान में इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें |

Jai Hind

#नवरात्रि #पुरुष #स्त्री #चरित्रहीन #बेटी #बहन #माँ #शबरी

Address

Saharsa
852202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sonu fun and entertainment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share