Star समाचार बिहार

Star समाचार बिहार संवाददाता ✍️ गोपाल कृष्ण हिन्दुस्तान पत्रकार (सलखुआ सहरसा)
कलमकारों की कलम बोलती है I am a News Reporter प्रभात खबर , Saharsa ,Bihar

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.प्रखंड के सलखुआ मुख्य बाजार की सड़क के दोनों किनारे फुटपाथी दुकान सजने व सड़क पर स...
19/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
प्रखंड के सलखुआ मुख्य बाजार की सड़क के दोनों किनारे फुटपाथी दुकान सजने व सड़क पर सवारी के लिए ऑटो -टोटो व बाइक खड़ा किये जाने से हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। एकमात्र मुख्य बाजार होने के कारण गांव देहात से लोग खरीदारी के लिए आते हैं। वहीं प्रखंड व अंचल के साथ दूर देहात से बैंक के काम से आये लोगों द्वारा सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ा किया जाता है, जिससे जाम की स्तिथि उत्पन्न होती है। वहीं जाम के कारण राहगीरों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। दुर्भाग्य है कि फुटपाथी दुकान सजने से मुख्य बाजार दिन प्रतिदिन सकरी और सिकुड़ती जा रही है। वही मुख्य बाजार से भारी वाहन के आवागमन से घंटों जाम लगती है। जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जबकि इसी मुख्य बाजार से पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती है और जाम की समस्या से जूझती है, लेकिन इसकी सुधि लेने वाले पुलिस - प्रशासन भी मूकदर्शक बने हुए हैं। राहगीरों की माने तो अगर सड़क के दोनों किनारे सजने वाली सब्जी, फल फ्रूट आदि फुटपाथी दुकान को व्यवस्थित कर एक स्थायी हाट बना दिया जाए साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए तो जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.थाना क्षेत्र के हथरा मोड़ के समीप शनिवार संध्या सड़क किनारे एक 60 वर्षीय अज्ञात महि...
19/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
थाना क्षेत्र के हथरा मोड़ के समीप शनिवार संध्या सड़क किनारे एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। प्रशाशनिक अधिकारी की माने तो लू लगने से महिला की मौत हुई है। वहीं स्थानीय लोगों के बीच कई तरह की चर्चा है। महिला की पहचान नहीं हो पायी है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सलखुआ थाना के कोपरिया पंचायत अन्तर्गत हथरा मोड़ के समीप एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सलखुआ थाना के पीएसआई दीपक कुमार राम व पीएसआई स्वीटी कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच मामलें की जांच पड़ताल की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं आशंका जताया जा रहा है कि महिला की कहीं दूसरे जगह हत्या कर हथरा मोड़ के समीप सड़क किनारे शव को फेक दिया। हालांकि स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि महिला का शव देखने से प्रतीत होता है कि कहीं हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए कहीं ले जाया जा रहा था, लोगों को देखने के उपरांत शव को सड़क किनारे छोड़ फरार हो गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि हथरा गांव के समीप एक अज्ञात महिला की हिट बेब की वजह से लगता है मौत हो गयी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.प्रखंड के बहुअरवा चौक से गोरियारी होते सिमरी बख्तियारपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ...
19/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
प्रखंड के बहुअरवा चौक से गोरियारी होते सिमरी बख्तियारपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग के करतालिया बाबा शिव मंदिर उटेशरा से चकला नहर तक सड़क के दोनों तरफ लोगों ने मक्का फसल के ठठेरा का ढेर जमा कर खलिहान बना दिया है। देखादेखी लोग सड़क मार्ग के दोनों और कब्जा कर ठठेरा रख रहे हैं। जिससे सड़कों की चौड़ाई घट गई है, जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस मुख्य मार्ग से दिनभर सेकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। सड़क के दोनों किनारे मक्के का ठठेरा जमा कर रखे जाने से वाहन चालक धोखा खा जाते हैं और उन्हें हादसे की आशंका लगी रहती है। लोगों द्वारा मक्का के ठठेरा को सड़क के दोनों किनारे जमा कर रखे जाने से सड़कें पगडंडियों में तब्दील हो गई है। राहगीरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों की चौड़ाई मात्रा 10 से 12 फ़ीट है, इस सीमित जगह में जब सड़क के दोनों और से लोगों द्वारा मक्के का ठठेरा जमा कर रखा गया है तो वाहन चालकों के लिए रास्ता निकलना मुश्किल हो जाता है। जिससे सवारी गाड़ी व बाइक सवार को विशेष रूप से इस मार्ग से गुजरने में काफी दिक्कत होती है। राहगीरों ने अभिलंब सड़क मार्ग से ठठेरा हटाने की पुलिस - प्रशाशन से अपील की ताकि दुर्घटना से बच सके।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.प्रखंड के सलखुआ नवटोलिया वार्ड 8 निवासी माता रंजीता कुमारी व पिता नरेश चंद्र के प...
19/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
प्रखंड के सलखुआ नवटोलिया वार्ड 8 निवासी माता रंजीता कुमारी व पिता नरेश चंद्र के पुत्र एवं राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रतिलाल यादव के पौत्र आयुष कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश नीट परीक्षा 2025 में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है। उसकी इस सफलता से परिवार में खुशी व्याप्त है। आयुष ने इसी वर्ष सीबीएससी से इंटर की परीक्षा 95.8% अंक से उत्तीर्ण की। वहीं नीट में ऑल इंडिया रैंकिंग 361 एवं ओबीसी श्रेणी में 92 रैंक में आए हैं। इनका कुल 99.98 परसेंटाइल के साथ चयनित हुआ है। आयुष के पिता बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर हैं और माता शिक्षिका है। पिता ने खुशी जाहिर करते कहा कि आयुष ने दिल्ली के जनकपुरी में रहकर अपनी मेहनत से पहले ही प्रयास में नीट पास किया। अभी वह 18 वर्ष का भी नहीं हुआ है। उनके दादा रतिलाल यादव ने कहा इससे बढ़कर खुशी क्या ही हो सकती है की मेरे परिवार में अब दो - दो डॉक्टर होंगे। आयुष ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा, माता - पिता, चाचा व गुरुजनों के मार्गदर्शन व अपनी मेहनत को दिया। उनकी इस सफलता से छोटे दादा सागर यादव, चाचा डॉक्टर रविन्द्र कुमार, चाचा अरविन्द कुमार, रणवीर कुमार, रोहन कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य इस सफलता पर हर्ष जताया।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीडीओ मधु कुमारी व सीओ पुष्पांजलि कुमारी न...
19/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीडीओ मधु कुमारी व सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से एक दर्जन से अधिक बूथों का दौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों के भवन का भौतिक सत्यापन करते बूथों पर उपलब्ध व्यवस्था चापाकल - पानी, बिजली, भवन, शौचालय और वहां की साफ-सफाई इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया। बीडीओ ने बतायी की प्रखंड में कुल 88 बूथ हैं, जिसमे सोमवार को कुल 15 बूथों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें उर्दू मध्य विद्यालय फैंसहा, मध्य विद्यालय बनकटी, मध्य विद्यालय कोपरिया, हंसारी, मोबारकपुर, माठा सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया। जिसमें बिजली, पानी, सोचालय सहित मूलभूत सुविधाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इन सभी बूथों पर विधि व्यवस्था ठीक-ठाक है। वहीं मध्य विद्यालय मोबारकपुर में सोचालय व पानी की कमी देखी गयी। जिसका रिपोर्ट तैयार कर विभाग को दी जा रही है।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशाशन सतर्क है। बुधव...
19/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशाशन सतर्क है। बुधवार को नव- पदस्थापित जिलाधिकारी दीपेश कुमार सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध व विभिन्न स्परों का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उनका पदभार ग्रहण करने के बाद बाढ़ संबंधी क्षेत्रों का पहला दौरा था। डीएम ने निरीक्षण के क्रम में राजनपुर के रास्ते डेंगराही नदी घाट स्थित पुल पर पहुँचकर स्थल निरीक्षण करते कार्यपालक अभियंता सुबोध चौधरी से आवश्यक जानकारी ली साथ ही अभियंता व सम्बंधित अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेते अपने काफिले के साथ पूर्वी कोसी तटबन्ध के 116/17 स्पर बिंदु स्थल पर पहुँचकर कार्यपालक अभियंता से तकनीकी जानकारी प्राप्त की और स्परों की स्थिति की बारीकी से जांच की। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीडीओ मधु कुमारी, सीओ पुष्पांजलि कुमारी सहित अन्य अधिकारियों को तटबंधों व स्परों की सतत निगरानी तथा कटाव रोधी कार्यों में कोई लापरवाही न बरतने का सख्त निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने 116 स्पर के समीप रिसाव वाले स्थान का विशेष तौर पर मुआयना किया और अभियंताओं को सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने को कहा। उन्होंने सलुइस गेट की भी स्थिति की समीक्षा की तथा जलकुंभी व जलजमाव जैसी समस्याओं को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी हिमांशु, एडीएम संजीव कुमार चौधरी, एसडीओ आलोक राय, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुबोध चौधरी, असिस्टेंट इंजीनियर शिवजी सिंह सहित बलवाहाट व सलखुआ थाना प्रभारी एवं जिला प्रशासन की टीम तथा स्कॉर्ट गार्ड भी मौजूद रहे। डीएम ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तटबंधों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को पूरी मुस्तैदी से कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर जगह स्पर का मुआयना किया गया है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कही कहि अपरोहन की कमी है और कहीं कहीं मिट्टी रेस कट रहा है उसको लेकर कार्यपालक अभियंता व सम्बंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दे दिए हैं।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के पासवान टोला में गुरुवार देर रात्रि लाउडस्पीकर बजान...
14/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के पासवान टोला में गुरुवार देर रात्रि लाउडस्पीकर बजाने को लेकर उत्पन्न मामूली विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस दौरान तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं।गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौसपुर गांव के पासवान टोला वार्ड संख्या 6 निवासी गदर कुमार ने अपने घर के समीप तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने का विरोध किया था। आरोप है कि इसी बात पर गांव के ही दिलीप पासवान, कौशल सिंह पासवान और उनके कुछ अन्य साथियों ने एकजुट होकर गदर कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि हमलावरों ने कथित तौर पर जान से मारने की नीयत से तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। गोलीबारी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और उपस्थित लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वहीं दोनों पक्षों ने सलखुआ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। एक पक्ष के गौसपुर वार्ड 6 निवासी गदर कुमार ने लाउडस्पीकर बजाने का विरोध करने पर मारपीट करने और गोलीबारी करते जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए प्रति-आरोप लगाए हैं।
सलखुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.इन दिनों भीषण गर्मी के कारण सलखुआ बाजार व सड़को पर शुक्रवार दोपहर के समय लोगों की ...
14/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
इन दिनों भीषण गर्मी के कारण सलखुआ बाजार व सड़को पर शुक्रवार दोपहर के समय लोगों की चहल कदमी कम देखी गयी। गर्मी के कारण जरूरी काम से बाहर निकले लोग पसीने से तरबतर हो छांव का सहारा लेते इधर उधर परेशान दिखे। वहीं तापमान में बदस्तूर बढ़ोतरी व गर्मी के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलखुआ में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। गर्मी के कारण सुबह नौ बजे से ही अस्पताल में बुखार, सिरदर्द, उल्टी-दस्त, पेटदर्द, डिहाइड्रेशन, अनपच के मरीजों की संख्या में खासा बढ़ोतरी देखी जा रही है। गर्मी के कारण बच्चों में पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत बढ़ गयी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी व गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। पहले की तुलना में 100 से 105 मरीज इलाज के लिए प्रतिदिन अस्पताल पहुँच रहे हैं। हालांकि फसल कटनी को लेकर सुदुर इलाकों से कम मरीज पहुंच रहे हैं, कुछ दिनों बाद मरीजों की संख्या में बेहतहासा बढ़ोतरी का अनुमान है। बढ़ते गर्मी को देखते लोगों को बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में एसिडिटी, अपचन, पेट खराब, डिहाइड्रेशन आदि से बचने के लिए लोगों को अत्यधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए साथ ही ओआरएस का घोल अथवा नमक-चीनी-पानी का घोल बनाकर आधा घंटा के अंतराल पर पीना चाहिए। वहीं तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए साथ ही जरूरत पड़ सिर ढ़ककर ही बाहर निकलना चाहिए। वहीं गर्मी में मौसमी फल, खीरा, तरबूज खाना स्वास्थ्य के काफी लाभदायक है एवं लोगों को तेल मसाले वाले भोजन से परहेज करना चाहिए।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण..कोसी तटबंध के अंदर संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अनुमंडल स्तर पर...
14/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण..
कोसी तटबंध के अंदर संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अनुमंडल स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर के नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) आलोक राय ने सलखुआ क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर बसे सामहरखुर्द, कबीरा, अलानी, पिपरा बागेबा, चानन सहित कई पंचायतों एवं घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी, चिरैया थाना अध्यक्ष कुंदन सहनी, तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार देवराज आनंद भी मौजूद थे। एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव, राहत शिविर व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर और सलखुआ प्रखंड के लगभग आठ पंचायतें कोसी तटबंध के अंदर और किनारे बसी हैं, जो प्रत्येक वर्ष बाढ़ से प्रभावित होती हैं। इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसडीओ ने कहा कि यदि कोसी तटबंध के अंदर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो लोगों के आवागमन के लिए सलखुआ एवं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के घाटों पर पर्याप्त संख्या में नावों का परिचालन कराया जाएगा। नाव परिचालन के लिए घाटों की पहचान की जा रही है। कोसी तटबंध के अंदर सिर्फ सलखुआ पंचायत में ही लगभग 15,700 की आबादी हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होती है। इसको ध्यान में रखते हुए आश्रय स्थलों की पहचान एवं अन्य आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। एसडीओ ने सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और बनमा ईटहरी अंचलों के अंचलाधिकारियों को संभावित बाढ़ पर पैनी नजर बनाए रखने एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प्रशासन की ओर से लोगों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.गुरुवार को प्रखंड के सलखुआ बाजार स्तिथ ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण...
14/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
गुरुवार को प्रखंड के सलखुआ बाजार स्तिथ ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल के प्राचार्य नीतीश कुमार छोटू ने छात्रों के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में कई पौधे लगाए। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य नीतीश कुमार छोटू ने बच्चों के साथ पौधरोपण करते पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही सभी बच्चों को एक पेड़ माँ के नाम लगाने की सिख दी। उन्होंने बच्चों को कहा कि पेड़ हमें फल, फूल और ऑक्सीजन देता है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इसलिए सभी बच्चे कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी पेड़ पौघे लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि पृथ्वी की खूबसूरती व हरियाली बरकरार रहे।
प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जीविका दीदी व आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य पदाधिकारी व बीएलओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वहीं जीविका दीदीयों और मौजूद सेविकाओं ने मनमोहक रंगोली बना प्रभातफेरी निकाल मतदाताओं को जागरूक करते लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर बीडीओ मधु कुमारी, बीपीएम पवन कुमार, ट्रेनर याहिया आजमी, राजीव रंजन, दिनेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय परिसर में कई पेड़ - पौधे लगाए व वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं बीडीओ मधु कुमारी ने सभी से अपील करते कही की हर नागरिक का अधिकार है वोट करना, इसलिए मतदान के दिन आप सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना कीमती वोट देकर अपने अधिकार का प्रयोग करें व लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें। साथ ही संकल्प दिलाते मतदान करने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी से एक - एक पेड़ लगाने की अपील की।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.मंगलवार को स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ल...
04/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
मंगलवार को स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सलखुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर से स्कूली छात्र - छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली। प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा सायकिल रैली को रवाना किया। रैली में प्रखंड के विभिन्न गांव के स्कूली छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। सायकिल रैली प्रखंड मुख्यालय से निकलकर ब्लॉक चौक, रेलवे ढाला, मुख्य बाजार के रास्ते भ्रमण करते पुनः प्रखंड मुख्यालय पहुंची। रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करते हुए स्कूली बच्चों ने अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि वोट डालने जाना है अपना अधिकार निभाना है आदि स्लोगन व नारे लगाए। वहीं बीडीओ मधु कुमारी ने बताई की जिला स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सायकिल रैली निकाली गई है, वहीं सभी बीएलओ का 4 जून को संवाद कार्यक्रम है एवं 5 जून को मध्य विद्यालय उटेशरा में वृक्षारोपण और मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते कहि की लोकतंत्र में मतदान का काफी महत्व है, चुनाव को पर्व की तरह मनाए एवं मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मौके पर शिक्षक राजीव रंजन, दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सोनू कुमार, नीतीश कुमार छोटू सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

सलखुआ सहरसा.एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.ग्यारह पंचायत की लाखों आबादी वाले सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबन्ध के भीतर गुजर बसर कर...
04/06/2025

सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
ग्यारह पंचायत की लाखों आबादी वाले सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबन्ध के भीतर गुजर बसर करने वाले चार पंचायत अलानी, चानन, कबीरा और साम्हरखुर्द सबसे ज़्यादा बाढ़ का दंश झेलती व प्रभावित होती है। वहीं शेष पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित होती है।
वहीं प्रशाशनिक दृष्टिकोण से 15 जून से हर वर्ष बाढ़ अवधि शुरू होती है, लेकिन सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबन्ध के भीतर जून के पहले सफ्ताह से ही नदी में पानी तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे तटबन्ध के भीतर आवाजाही के लिए बनाई गई चचरी पूल डूब जाने से लोग आने जाने के लिए अब नाव ही आवाजाही का एक मात्र सहारा है। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एक ओर जिला प्रशासन सजग है व बाढ़ की हर स्तिथि से निपटने का दावा कर रही है। लेकिन सलखुआ प्रखंड के मोबारकपुर वार्ड 9 स्तिथ बाढ़ से बचाव के लिए बने बाढ़ आश्रय स्थल के प्रति अंचल प्रशासन उदासीन है। पंचायत के मोबारकपुर वार्ड 9 में बने बाढ़ स्थल को स्थानीय लोगों ने कब्जा कर भूसा, जलावन, बकरी, पशुओं का चारा, गोल्डी, मक्के का ठठेरा सहित मवेशी बांध गोशाला में तब्दील कर दिया है। आश्रय स्थल को अतिक्रमित कर पशुओं के साथ खेत में उपजाये गए मक्का व भुट्टे, खेत का चारा, मक्के का ठठेरा रख कब्जा जमाए हुए हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि बीते कई माह से लोग कब्जा कर बाढ़ आश्रय स्थल को आशियाना व गोशाला बना रहते हैं। वहीं बाढ़ आश्रय स्थल में मौजूद कमलकिशोर यादव, प्रवेश यादव, प्रकाश यादव, धीणो यादव, जंगलु यादव, रामचंद्र यादव, धीरंजन यादव आदि ने कहा कि निर्माण के समय से ही बाढ़ आश्रय स्थल पर होद नहीं बनाए जाने से सोचालय बेकार पड़ा हुआ है। प्रशाशनिक उदासीनता के कारण खराब चापाकल को ग्रामीण सब ही ठीक करवाते हैं। लेकिन आश्रय स्थल को कोई झांकने तक नहीं आता है, ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते कहा है कि बाढ़ पूर्व तैयारी को ध्यान में रखकर कब्जा किये अतिक्रमित बाढ़ आश्रय स्थल को जिला प्रशाशन मुक्त कराएं तथा बेकार पड़े शौचालय को चालू कराने हेतु होद निर्माण सहित फर्श मरम्मत कराने की दिशा में पहल करने की मांग करते हैं।

Address

Saharsa

Telephone

919661407858

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star समाचार बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star समाचार बिहार:

Share