
19/06/2025
सलखुआ सहरसा.
एक संवाददाता - गोपाल कृष्ण.
प्रखंड के सलखुआ मुख्य बाजार की सड़क के दोनों किनारे फुटपाथी दुकान सजने व सड़क पर सवारी के लिए ऑटो -टोटो व बाइक खड़ा किये जाने से हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। एकमात्र मुख्य बाजार होने के कारण गांव देहात से लोग खरीदारी के लिए आते हैं। वहीं प्रखंड व अंचल के साथ दूर देहात से बैंक के काम से आये लोगों द्वारा सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ा किया जाता है, जिससे जाम की स्तिथि उत्पन्न होती है। वहीं जाम के कारण राहगीरों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। दुर्भाग्य है कि फुटपाथी दुकान सजने से मुख्य बाजार दिन प्रतिदिन सकरी और सिकुड़ती जा रही है। वही मुख्य बाजार से भारी वाहन के आवागमन से घंटों जाम लगती है। जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जबकि इसी मुख्य बाजार से पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती है और जाम की समस्या से जूझती है, लेकिन इसकी सुधि लेने वाले पुलिस - प्रशासन भी मूकदर्शक बने हुए हैं। राहगीरों की माने तो अगर सड़क के दोनों किनारे सजने वाली सब्जी, फल फ्रूट आदि फुटपाथी दुकान को व्यवस्थित कर एक स्थायी हाट बना दिया जाए साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए तो जाम की समस्या से निजात मिलेगी।