Sahibganj 816109

Sahibganj 816109 SAHIBGANJ 816109- A platform which keeps you updated about our city SAHIBGANJ. Sahibganj update is inspired by people and love for SAHIBGANJ.

We dedicate the page to wonderful place on planet earth- sahibganj Thankyou for joining Sahibganj 816109

18/11/2025

अपने जिला का लड़का है आप सभी से आग्रह की इनकी मदद की जाए वीडियो में सभी डिटेल्स दिया गया है बच्चा एक्सीडेंट के कारण तकलीफ से जूझ रहा है और साथ में परिवार भी काफी पैसे लग रहे है इलाज में अगर आप से बन सकता है तो कृपया मदद जरूर करे
कृपया वीडियो को जरूर शेयर करे

01/10/2025

पगली दुर्गा माई 🙏

मंडई राजमहल

इस उपलब्धि का क्रेडिट किसे देना चाहिए ये आप पढ़ने वाले पाठक तय कीजिए हम सिर्फ न्यूज के माध्यम से बता रहे है जो योजना 2.2...
24/09/2025

इस उपलब्धि का क्रेडिट किसे देना चाहिए ये आप पढ़ने वाले पाठक तय कीजिए

हम सिर्फ न्यूज के माध्यम से बता रहे है जो योजना 2.29 करोड़ में होना था वो आज 69 करोड़ में बनाया जा रहा है बस इतना ही

फोटो - दैनिक जागरण

19/09/2025

रेलवे के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा में अपने अपने विभाग में कलाकृति के साथ विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बड़े धूम धाम से मनाया गया

देखये वीडियो के माध्यम से

06/09/2025

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मो शाहनवाज़ को किया गया याद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शहीद हुए शहर के कुलीपाड़ा मोहल्ला निवासी सीआरपीएफ जवान मो शाहनवाज़ आलम की पहली शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया। मो शम्स तमरेज के पुत्र मो शाहनवाज की अप्रैल 2013 में सीआरपीएफ में बहाली हुई थी।

शाहनवाज पहले जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। वहां से स्थानांतरित होकर छत्तीसगढ़ आए थे

परिवार के सदस्य, सहित भारी संख्या में लोगों ने शहनवाज की शहादत को याद किया। शहर के लोगों ने कहा साहिबगंज के लाल की देश के लिए शहादत कभी भुलाई नहीं जाएगी। उनकी शहादत युवाओं और लोगों को देश प्रेम और देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

मौके पर शहीद की पत्नी रुकसाना खातून, पुत्र मो शहज़ेब, पिता मो शम्स तबरेज, भाई हशमत तबरेज, कुलिपारा निवासी शहर के लोग उपस्थित थे

31/08/2025

🩸 रक्तदान – सबसे बड़ा उपहार 🩸
01 सितम्बर 2025 को सदर अस्पताल, साहिबगंज में आयोजित #रक्तदान_शिविर में शामिल हों।
हर माह की 1 तारीख़ को लगने वाला यह शिविर अनेक ज़िंदगियों को नई उम्मीद देता है।
🙏 आइए, जीवन बचाने की इस श्रृंखला का हिस्सा बनें।

31/08/2025

गणपति बप्पा को विदाई देने सड़क पर उमड़े श्रद्धालू

साहिबगंज। शहर में स्थापित तीन प्रमुख गणेश पूजा समिति की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस शनिवार की दोपहर को निकाला गया। गाजेबाजे के साथ निकले जुलूस में काफी संख्या में पूजा कमेटी के सदस्य व श्रद्धालू शामिल थे। सबसे पहले सकरुगढ़ स्थित बड़ी गणेश पूजा समिति का भव्य विसर्जन जुलूस निकला। यहां करीब 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी। खुली ट्रॉली में रखे गए गणेश प्रतिमा को रस्से के सहारे खींचने के लिए सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी क्रम में शांतिनगर पूजा समिति का विसर्जन जुलूस निकला। विजर्सन जुलूस को पहले मोहल्ले में भ्रमण कराया गया।
यहां दाल से बनी गणेश प्रतिमा शहर के लोगों के बीच इसबार आकर्षण का केंद्र था। इधर, गुल्लीभट्ठा पंचमोड़वा गणेश पूजा समिति की ओर से धूमधाम से विसर्जन जुलूस निकाला गया। विसर्जन जुलूस देखने व गणपति को विदाई देने सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसबीच विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस चौकस थी। विसर्जन जुलूस को लेकर शहर में घंटों बिजली बंद रही।

सकरुगढ़ स्थित बड़ी गणेश पूजा समिति का विसर्जन जुलूस

शांति नगर गणेश पूजा समिति का विसर्जन जुलूस।

शहर के गुल्लीभट्ठा पंचमोड़वा में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस शनिवार की दोपहर बाद निकाला गया।

सिद्धि विनायक संघ ने गणेश पूजा का आयोजन किया था। यहां पर गणेश प्रतिमा को बमकाली वाले ट्राली वाहन पर ही स्थापित किया गया था

#गणपति

📢 सदर अस्पताल, साहिबगंज👉 अब आपकी स्वास्थ्य सेवाएँ और आसान!🕘 ओपीडी समय : सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक🚨 इमरजेंसी : 24x7 डॉ...
29/08/2025

📢 सदर अस्पताल, साहिबगंज
👉 अब आपकी स्वास्थ्य सेवाएँ और आसान!
🕘 ओपीडी समय : सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
🚨 इमरजेंसी : 24x7 डॉक्टर उपलब्ध

👩‍⚕️ स्त्री, दंत, आर्थो और शिशु रोग विशेषज्ञ भी सेवाएँ देंगे।

■ भारतीय वायुसेना में भर्ती हेतु भर्ती रैली का आयोजन*=====================भारतीय वायुसेना द्वारा 27 अगस्त, 2025 से 02 सि...
20/08/2025

■ भारतीय वायुसेना में भर्ती हेतु भर्ती रैली का आयोजन*
=====================

भारतीय वायुसेना द्वारा 27 अगस्त, 2025 से 02 सितम्बर, 2025 तक एयर फोर्स स्टेशन बैरकपुर, पोस्ट बंगाल एनक्लेव, 24 परगना (उत्तर), पश्चिम बंगाल में ग्रुप ‘Y’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे।

भर्ती कार्यक्रम:

27 अगस्त 2025: ग्रुप 'Y' मेडिकल असिस्टेंट (10+2) उम्मीदवार – असम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश

28 अगस्त 2025: ग्रुप 'Y' मेडिकल असिस्टेंट (10+2) उम्मीदवार – मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम

30 अगस्त 2025: ग्रुप 'Y' मेडिकल असिस्टेंट (10+2) उम्मीदवार – पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा

01 सितम्बर 2025: ग्रुप 'Y' मेडिकल असिस्टेंट (डिप्लोमा/B.Sc इन फार्मेसी) – उपर्युक्त सभी राज्यों के उम्मीदवार

पात्रता मानदंड:

आयु: अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जन्म 02 जनवरी 2006 से 01 जनवरी 2009 के बीच।

शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी) अथवा डिप्लोमा/B.Sc इन फार्मेसी में न्यूनतम 50% अंक।

शारीरिक दक्षता: 1.6 कि.मी. दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में, 10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स, 20 स्क्वैट्स।

ऊँचाई: न्यूनतम 152 सेमी।

दृष्टि: 6/6 (दाएँ और बाएँ आँख), रंग पहचान (CP-III)।

महत्वपूर्ण निर्देश:

उम्मीदवारों को मूल प्रमाणपत्र एवं दो सेट स्व-सत्यापित फोटोकॉपी लानी होगी।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे।

किसी भी स्तर पर पैसे या रिश्वत की कोई आवश्यकता नहीं है। चयन पूरी तरह निष्पक्ष एवं योग्यता पर आधारित होगा।

सतर्कता संदेश:
भारतीय वायुसेना ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी बिचौलिये/एजेंट के बहकावे में न आएँ। चयन केवल योग्यता और पात्रता के आधार पर किया जाएगा।

इस भर्ती के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT), लिखित परीक्षा एवं चिकित्सीय जांच के आधार पर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया:

1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT):

अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी करनी होगी।

इसके अतिरिक्त पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वैट्स का भी परीक्षण लिया जाएगा।

2. लिखित परीक्षा:

परीक्षा का प्रश्नपत्र भारतीय वायु सेना का गोपनीय दस्तावेज होगा।

इसमें अभ्यर्थियों के सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा एवं विषयगत ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।

3. चिकित्सीय जांच:

चयनित अभ्यर्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसमें रक्त, शुगर, लिवर एवं किडनी की जाँच आदि शामिल हैं।

अभ्यर्थियों को चिकित्सीय रूप से सक्षम पाए जाने पर ही अंतिम सूची में शामिल किया जाएगा।

महत्वपूर्ण निर्देश:

अभ्यर्थियों को मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज चयन केंद्र पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

मोबाइल फोन, पेन ड्राइव या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित रहेंगे।

गलत सूचना देने वाले या किसी भी प्रकार की अनियमितता में पाए गए अभ्यर्थियों को तत्काल अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

सुविधाएँ:

चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय वायु सेना की ओर से प्रशिक्षण, निःशुल्क आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सेवा के दौरान छुट्टियाँ, वेतनमान एवं भत्ते भी नियमावली के अनुसार दिए जाएंगे।

अपील:
भारतीय वायु सेना ने देशभक्त, अनुशासित और ऊर्जावान युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी बल्कि उन्हें राष्ट्र सेवा में योगदान देने का भी गौरव प्रदान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए
टेलीफोन संख्या- 011-2569 4209/ 25699 606

ईमेल आईडी[email protected]/[email protected]

या

टेलीफोन संख्या 033- 25920072
ईमेल आईडी[email protected] पर संपर्क करें।

20/08/2025

■ सिविल सर्जन साहिबगंज द्वारा सरकारी चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पर छापामारी*
======================

सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ० रामदेव पासवान ने आज औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी समय में सरकारी चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पर छापामारी की।

निरीक्षण के क्रम में डॉ० देवेश कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल साहिबगंज, दोपहर 12:28 बजे अपने निजी क्लिनिक में ड्यूटी समय में कार्यरत पाए गए। इसी प्रकार डॉ० सचिन कुमार, आर्थोपेडिक सर्जन, सदर अस्पताल साहिबगंज, 12:21 बजे हाजिरी दर्ज कराने के बाद भी अनुपस्थित रहकर अपने निजी क्लिनिक में मरीज देख रहे थे।

कार्यालय कर्मियों एवं आमजन से मिली शिकायतों में यह भी बताया गया कि आर्थोपेडिक सर्जन प्रायः अस्पताल से अनुपस्थित रहते हैं तथा आवश्यक शल्यक्रियाएँ/प्रक्रियाएँ नहीं करते, जिससे मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन साहिबगंज ने दोनों चिकित्सकों को स्पष्टीकरण (Show Cause) नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान ने स्पष्ट किया कि—

"जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

Address

North Colony Sahibganj
Sahibganj
816109

Telephone

+917903316806

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sahibganj 816109 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sahibganj 816109:

Share