
10/07/2025
कभी कभी जिंदगी की सफर में ऐसे लोग मिल जाते हैं जिनसे मिलने के बाद अपना सा लगने लगता हैं भले ही हमारी बात लंबे अंतराल के बाद होता हैं लेकीन जरूरत पर हमेशा साथ देने वाले भाई जैसा मित्र सुनील यादव जी बस ये समझ ले की इनका व्यक्तित्व ही दोस्ती की परिभाषा गढ़ता है आज इनका जन्मदिन है हम एक दूसरे से दूर हैं अपने कामों में व्यस्त हैं पर हमेशा मुश्किल समय मे आपका साथ महसूस कर पाता हूँ .. ऐसे में लाजवाब भाई सुनील यादव को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको हमेशा खुस रखें 💐💐💐💐🎂🎂
❤️
🎂🎂_._yadav