
25/07/2025
UP: फिरोजाबाद में पत्नी ने वेबसाइट से जहर मंगाया. दही में मिलाकर पति सुनील को खिला दिया. तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने ठीक करके घर भेज दिया. फिर अगले दिन खिचड़ी में मिलाकर जहर खिला दिया और मौत हो गई. सामान्य मौत मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मौत के डेढ़ महीने बाद मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि बहू का चाल–चलन ठीक नहीं है. उसके चेहरे पर पति की मौत का कोई गम नहीं है. एक पड़ोसी आकर घंटों–घंटों बैठा रहता है. इस शिकायत पर जांच करने पुलिस घर गई. कमरे में जहर की बची हुई पुड़िया मिल गई. फिर पुलिस ने शशि की वॉट्सएप चैट खंगाली तो पता चला कि वो पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध में थी. इसी वजह से ही हत्या की.ndtv