
25/07/2025
सैंज में भाजपा मंडल का धरना-प्रदर्शन, आपदा राहत में लापरवाही पर जताया विरोध
सैंज, 25 जुलाई 2025 — आज सैंज भाजपा मंडल द्वारा क्षेत्र में आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों में सरकार की कथित लीपापोती के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सैंज के माध्यम से प्रेषित किया। इस प्रदर्शन में बंजार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सुरेंद्र शौरी भी शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने सैंज घाटी की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि बाजार की मुख्य सड़क पूरी तरह बह चुकी है, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घाट, फागला, रैला, शांघड़ जैसे गांवों में बस सेवाएं ठप हैं और न्यूली, रोपा, लारजी जैसे बाढ़ संभावित गांवों में अब भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई भवन की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएचसी सैंज में रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाएं शुरू करने की मांग भी रखी।
ज्ञापन में भाजपा मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि:
• सैंज बाजार की मुख्य सड़क जल्द बहाल की जाए
• घाटी की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाए
• बंद बस सेवाएं तुरंत बहाल हों
• सीएचसी सैंज में रात की चिकित्सा सुविधा शुरू हो
• सैंज में मिनी सचिवालय का निर्माण शीघ्र हो
मंडल ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा।