Laxman jandu Rlp

Laxman jandu Rlp Laxman jandu
युवा मोर्चा मिडिया प्रभारी जयपुर विधानसभा क्षेत्र दूदू (RLP)

29/04/2023

बरेली जेल का CCTV आया सामने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने से पहले गुलाम ,गुड्डू मुस्लिम,अरमान ,उस्मान,और असद गए थे अशरफ से मिलने।

29/04/2023

#बाबा किरोड़ी का बड़ा बयान,

मीना समाज और गुर्जर समाज और जाट समाज की अगर राजनीतिक स्तर पर एकता होती हैं तो में पीछे नहीं रहूंगा में इनके साथ ही हु! Kirodi Lal Meena Sachin Pilot Hanuman Beniwal

किरोड़ी+पायलेट+हनुमान= राज.सरकार

संसदीय क्षेत्र कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता के सिर पर फेमिना मिस इंडिया का ताज सजा देख आज सम्पूर्ण राजस्थान गौरव कर रहा है...
16/04/2023

संसदीय क्षेत्र कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता के सिर पर फेमिना मिस इंडिया का ताज सजा देख आज सम्पूर्ण राजस्थान गौरव कर रहा है। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल हैं, परिवार, प्रदेश और देश का मान बढ़ाने में अग्रणी है। नंदिनी यूंही आगे बढ़ते रहो, ऐसी अनेक उपलब्धियां सफलता की राह में आपका इंतजार कर रही हैं। बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

यह तस्वीरें आज सुबह 4:15 बजे रतनगढ़(चूरु) से नागौर रास्ते की है, हज़ारों किलोमीटर का सफ़र तय करके, राजस्थान के इस छोर से...
16/04/2023

यह तस्वीरें आज सुबह 4:15 बजे रतनगढ़(चूरु) से नागौर रास्ते की है, हज़ारों किलोमीटर का सफ़र तय करके, राजस्थान के इस छोर से उस छोर तक बैठे अपनों के प्यार की ज़िद के आगे अपने अपनों के बीच जाना, नींद, थकान से हज़ारो मील तक कोई वास्ता नहीं, छोटे बच्चे है, परिवार है लेकिन महीने में 20 रातें सड़क पर गुजरती है, अपने परिवार, बच्चो की चिंता छोड़ समूची किसान क़ौम की चिन्ताये लिये घूम रहा है, ख़ुद का मोबाइल ख़ुद उठाते है और ऐसे दौर में जहाँ नेता अपने घर-परिवार, रिश्तेदार को सैटल करने में, धन एकत्रित करने में लगे रहते है, जनता से कोई वास्ता नहीं !

मैंने जितना पढ़ा, सुना, देखा उसमे आदरणीय नेताजी श्री हनुमान बेनीवाल जैसे नेता नहीं देखे, सुने!

अपनी किसान क़ौम को उसका असली हक़ दिलाने, अपने भाईयों का कैसे भला हो इस पीड़ा में अपना जीवन व्यतीत करते मैंने किसी को देखा है तो वो है हनुमान बेनीवाल और यह मैं नहीं जमाना देख रहा है!

हनुमान अपना धर्म बखूबी निभा रहा है, अब धर्म हमारा है कि हनुमान को इतना मज़बूत कर दे क्योंकि हनुमान बेनीवाल अगर मज़बूत होगा तो किसान क़ौम मज़बूत होगी!

हमने आज़ादी के बाद से लेकर आज तक हर पार्टी, हर नेता सबको परखे है, लेकिन हनुमान बेनीवाल को परखने की ज़रूरत नहीं ये खरा सोना है एक बार आज़माना चाहिए!..
Narayan Beniwal i Hanuman Beniwal

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा ।बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥             .........                  ....... नागौर का बाहूबली....
14/04/2023

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा ।
बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥
.........
....... नागौर का बाहूबली......
......... नागौर का हनुमान......

आ रहा है अपना ""शेर ए हिंद "" ......

श्रीमान नारायण जी बेनीवाल (विधायक खीवसर) व श्रीमती सुमेश बेनीवाल जी को शादी के सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।तेजाजी महार...
14/04/2023

श्रीमान नारायण जी बेनीवाल (विधायक खीवसर) व श्रीमती सुमेश बेनीवाल जी को शादी के सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।
तेजाजी महाराज का आशीर्वाद सदैव बना रहें।

13/04/2023

तीसरे मोर्चे की ओर रुझान

भाई पारूल गोदारा जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
13/04/2023

भाई पारूल गोदारा जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

12/04/2023

#आज से 6 #वर्ष पहले #गहलोत #वसुंधरा #सरकार पर #भ्रष्टाचार के #आरोप लगा रहे थे #लेकिन , #सत्ता में आते ही #दोनों मिल गए।
Hanuman Beniwal पिछले पच्चीस #वर्षों से दोनों के #गठबंधन की बात करते हैं वही आरोप अब #सचिन ने लगाए हैं कांग्रेस बीजेपी गठजोड़ भगाओ, राजस्थान बचाओ
कांग्रेस बीजेपी धोखा है, रालोपा लाओ मौका है
Rashtriya Loktantrik Party 🔰🔰

12/04/2023

Rajasthan की जनता कांग्रेस और BJP के शासन से परेशान है: Hanuman Beniwal जी ने लगाये आरोप।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

Address

Sakhun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Laxman jandu Rlp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Laxman jandu Rlp:

Share

Category