समाचार देवरिया

समाचार देवरिया देवरिया जनपद 16 मार्च 1946 को बनाया गया.
दे?

आइये इस समाचार की शुरुवात करते है देवरिया जिले के बारे में जानकर,
शायद आप लोगो को पता हो, अगर कुछ छूट गया हो तो कृपया बताने का कष्ट करें ताकि इसमे जोड़ सकू,
यह जनपद 26 ° 6′ उत्तर और 27 ° 8′ से 83 ° 29′ पूर्व और 84 ° 26′ पूर्वी, देशांतर के बीच स्थित है, जिसमें से 1994 में जनपद कुशीनगर को देवरिया जिले के उत्तर-पूर्व भाग को लेकर बनाया गया. जनपद देवरिया उत्तर में जनपद कुशीनगर, पूर्व में जनपद गोपालगंज औ

र सिवान (बिहार राज्य), दक्षिण में मऊ और बलिया तथा पश्चिम में गोरखपुर जनपद से घिरा है. देवरिया जनपद का मुख्यालय गोरखपुर से सड़क मार्ग से 53 किमी दुरी पर पूर्व में स्थित है।.घाघरा, राप्ती और छोटी गंडक इस जनपद की मुख्य नदियां हैं.देवरिया जनपद 16 मार्च 1946 को गोरखपुर जनपद का कुछ पूर्व-दक्षिण भाग लेकर बनाया गया. ऐसा माना जाता है की देवरिया नाम, ‘देवारण्य’ या शायद ‘देवपुरिया’ से उत्तपन्न हुआ . आधिकारिक राजपत्रों के मुताबिक, जनपद का नाम ‘देवरिया’ इसके मुख्यालय के नाम से लिया गया है और ‘देवरिया’ शब्द का मतलब आमतौर पर एक ऐसा स्थान, जहां मंदिर हैं . नाम ‘देवरिया’ एक जीवाश्म (टूटी हुई) शिव मंदिर द्वारा अपने उत्तर में ‘कुर्ना नदी’ की ओर से उत्पन्न हुआ।
भूभाग के बारे में
यह जनपद 26 ° 6′ उत्तर और 27 ° 8′ से 83 ° 29′ पूर्व और 84 ° 26′ पूर्वी, देशांतर के बीच स्थित है, जिसमें से 1994 में जनपद कुशीनगर को देवरिया जिले के उत्तर-पूर्व भाग को लेकर बनाया गया. जनपद देवरिया उत्तर में जनपद कुशीनगर, पूर्व में जनपद गोपालगंज और सिवान (बिहार राज्य), दक्षिण में मऊ और बलिया तथा पश्चिम में गोरखपुर जनपद से घिरा है. देवरिया जनपद का मुख्यालय गोरखपुर से सड़क मार्ग से 53 किमी दुरी पर पूर्व में स्थित है।.घाघरा, राप्ती और छोटी गंडक इस जनपद की मुख्य नदियां हैं.सेलमपुर, बरहज और भाटापार रानी, देवरिया के अलावा प्रमुख शहर हैं.
देवरिया जनपद के तथ्य –
जनपद मुख्यालय- देवरिया
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- देवरिया
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- कुल 7 है
336-रुद्रपुर,
337-देवरिया,
338-पथरदेवा,
339-रामपुर कारखाना,
340-भाटपार रानी,
341-सलेमपुर
342-बरहज
तहसीलों के नाम- कुल 5 तहसील है।
देवरिया सदर,
भाटपार रानी,
बरहज,
सलेमपुर
रुद्रपुर
जिलापंचायत का नाम- देवरिया
ब्लॉक का नाम : कुल 16 ब्लॉक है,
बैतालपुर,
बरहज
बनकटा,
भागलपुर,
भलुअनी,
भटनी,
भाटपार रानी,
देवरिया सदर,
देसही देवरिया,
गौरी बाज़ार,
लार,
पथरदेवा,
रामपुर कारखाना,
रुद्रपुर,
सलेमपुर,
तरकुलवा
थाना का नाम-
कोतवाली सदर,
कोतवाली सलेमपुर
कोतवाली रुद्रपुर,
गौरी बाज़ार,
रामपुर कारखाना,
तरकुलवा,
बघौच घाट,
भटनी,
भाटपार रानी,
खामपार,
लार,
मईल,
इकौना,
मदनपुर,
बरहज,
खुखुन्दू,
भलुअनी,
बनकटा,
महिला थाना,
नगर पालिका परिषद् का नाम-
देवरिया,
गौरा बरहज
भाषा- हिंदी ,भोजपुरी, खड़ी बोली, अंग्रेजी,
नदियाँ- घाघरा (सरयू),छोटी गंडक
अक्षांश-देशांतर- अक्षांश-26.428769, देशांतर- 83.800564
यात्रा स्थल- देवरही मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, दिर्घेश्वर नाथ मंदिर , परशुराम धाम , देवरहा बाबा कुटी, जालपा माई मंदिर, अहिलवार भगवती,
जनपद देवरिया के सीमा क्षेत्र- कुशीनगर,गोरखपुर,बलिया,मऊ,गोपालगंज (बिहार),सिवान (बिहार)
रेलवे स्टेशन का नाम- गौरी बाज़ार बैतालपुर देवरिया सदर, अहिल्यापुर,नूनखार,भटनी,नोनापार,भाटपार रानी, बनकटा, पिकोल,सलेमपुर, लार,तुर्तीपार, देवरहा बाबा, सतराव, सिसई गुलाब राय और बरहज बाज़ार

22/08/2025

13 EXTREMELY Handy AI Tools 🤯 (Save this)

1. ChatGPT.com - answers everything
2. lightpdf.com - PDF editing
3. MidJourney.com - generates art
4. Replit.com - writes code
5. Synthesia.ai - produces videos
6. Soundraw.io - creates music
7. Fliki.ai - crafts TikToks
8. Starry.ai - designs avatars
9. SlidesAI.io - makes PPTs
10. Remini.ai - enhances photos
11. Pictory.ai - video editing
12. Wordtune.com - summarizes notes
13. Copy.ai - generates text

Save this for later.

04/08/2025

N S WOOD

उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने 39 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का ...
31/07/2025

उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने 39 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों और इकाइयों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, सोनभद्र, अलीगढ़, गोरखपुर सहित कई जिलों में नई तैनातियां हुई हैं। यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

MYogiAdityanath UP Police

15/07/2025

आज से तत्काल ट्रेन टिकट अब आधार OTP से बुक होंगे, पहले 30 मिनट एजेंट्स नहीं कर पाएंगे बुकिंग
15 जुलाई 2025 यानी आज से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP लगेगा। शुरुआती 30 मिनट तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इसका उद्देश्य फर्जी एजेंटों की मनमानी रोकना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है। पैसेंजर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है। रेल काउंटर से बुकिंग पर भी आधार नंबर देना होगा और OTP वेरिफाई करना होगा।

आधार ऑथेंटिकेशन कैसे काम करेगा:

अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको पहले अपने आधार नंबर को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा। जब आप टिकट बुक करने जाएंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। ये OTP डालने के बाद ही आपकी बुकिंग कन्फर्म होगी। काउंटर पर भी यही प्रोसेस होगा, जहां आपको आधार नंबर देना होगा और OTP वेरिफाई करना होगा।

◼️पहले 30 मिनट तक एजेंट्स को बुकिंग से क्यों रोका गया है?
तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह शुरू होती है- AC के लिए 10 बजे और नॉन-AC के लिए 11 बजे। पहले देखा गया कि एजेंट्स इन शुरुआती मिनटों में ही ज्यादातर टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम लोग चूक जाते थे। अब पहले 30 मिनट तक सिर्फ आम यात्री ही टिकट बुक कर पाएंगे। इससे आम लोगों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

◼️काउंटर से टिकट बुक करने वालों के लिए क्या बदलाव है?
अगर आप रेलवे स्टेशन के काउंटर से तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो 15 जुलाई 2025 से आपको आधार नंबर देना होगा। काउंटर पर आपका आधार वेरिफिकेशन OTP के जरिए होगा। यानी, आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए, ताकि OTP आ सके।

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
08/06/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

 #ये_भी_पढ़_लो 👇यह हैं साक्षी गुप्ता — जो कल तक कोटा में ICICI बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर थीं।साक्षी को शेयर ट्रेडिंग की ल...
08/06/2025

#ये_भी_पढ़_लो 👇

यह हैं साक्षी गुप्ता — जो कल
तक कोटा में ICICI बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर थीं।

साक्षी को शेयर ट्रेडिंग की लत लग गई थी, जब उन्होंने अपने पिता के ₹40 लाख गंवा दिए। लेकिन उनका लालच यहीं नहीं रुका। 2020 से 2023 के बीच, उन्होंने अपने ब्रांच के 41 ग्राहकों के 110 से अधिक खातों में हेरफेर की। साक्षी ने उन खातों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर अपने रिश्तेदारों के नंबर कर दिए, ताकि ट्रांजैक्शन अलर्ट और OTP असली खाताधारकों तक न पहुंचें।

फर्जी फॉर्म का इस्तेमाल कर उन्होंने पैसों की निकासी की, 31 फिक्स्ड डिपॉज़िट को बिना अनुमति समय से पहले तोड़ दिया (कुल ₹1.34 करोड़), 40 खातों पर बिना मंजूरी ओवरड्राफ्ट सुविधा शुरू की, और यहां तक कि एक बुज़ुर्ग महिला के खाते को 'पूल अकाउंट' के रूप में इस्तेमाल किया — और यह सब बिना किसी को खबर हुए।

सिर्फ एक खाते से ही ₹300 करोड़ से ज़्यादा का लेनदेन किया गया।

उन्होंने फर्जी लोन पास किए, डेबिट कार्ड और पिन का गलत इस्तेमाल किया, और ग्राहकों के ₹6 करोड़ शेयर बाज़ार में झोंक दिए — जहां अंत में सब कुछ डूब गया।

पकड़े जाने पर साक्षी ने स्वीकार किया कि यह सब उन्होंने अपने नुकसान की भरपाई के लिए किया।

गिरफ्तार कर लिया गया।

23/01/2025

दैनिक भास्कर की टीम को बहुत बहुत बधाई।

कुशीनगर मे कमीशन का खेल और फर्जी इलाज का बाड़ा एक्सपोज किया दैनिक भास्कर ने 👌

#देवरिया #कुशीनगर में डॉक्टर द्वारा यह सब घिनौना खेल सिर्फ पैसे के लिए खेला जा रहा है।

डॉक्टर को भगवान् कहा जाता है, लेकिन डॉक्टर ने अपने एजेंट छोड़ रक्खे है बाजार मे, एजेंट सही सलामत मरीज को अल्ट्रासाउंड में पथरी दिखा कर कमीशन पर भर्ती कराते है aur डॉक्टर द्वारा कमीशन ले के जाते है।

डॉक्टर का कहना हैं ऑपरेशन के वक्त हम पत्थर डालेंगे और पथरी निकालेंगे उसके बाद हम आयुष्मान कार्ड से भी 27 हजार सरकार से ले लेंगे।

आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ इतना बड़ा खेल चल रहा है जो स्टिंग ऑपरेशन में पुरा मामला दिखाया गया है।

बता दे की अभी हाल hi मे कुछ दिन पूर्व देवरिया में भी बिहार से आकर डॉक्टर बने बैठे कुछ फर्जी बेनकाब हुए हैं।

16/01/2025

यात्रियों को शिकार बनाने के लिए खजूर के अंदर नींद की गोलियों को मिला दे रहे हैं और जैसे ही यात्री गहरी नींद में जाता है, उनका पैसा लेकर चंपत हो जाते हैं।

15/01/2025

*देवरिया में किसानों ने किया विशाल धरना प्रदर्शन*

देवरिया जिले के किसानों ने जिला प्रशासन और शासन पर लगाया आरोप बीना नोटिस के प्रशासन ने पार्क बनाने के लिए ग्रामीण किसानों की जमीन एक्वायर करने के लिए प्रस्ताव में भेजा था।

*ग्रामीण किसानों ने प्रदर्शन करते हुए डीएम देवरिया दिव्या मित्तल को ज्ञापन सौपें*

*देवरिया जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के अहिर परसिया गांव का है पुरा मामला।*

आप को बता दें की सदर ब्लाक के ग्राम सभा परसिया अहिर व ग्राम सभा चकरामचन्दर, में महायोजना 2031 में जो भूमि अधिग्रहित करने का प्रस्ताव गया हैं जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली वो इसका विरोध करने लगे ग्रामीणों का कहना हैं की बिना नोटिश बिना किसी सूचना के मेरी जमीन को अधिग्रहित करने का प्रस्ताव भेजा गया हैं। हम समस्त ग्रामवासी अपने कृषि योग्य भूमि देने से हम लोगों का भविष्य वित्तीय संकट से घीर जायेगा।

क्योंकि हम समस्त ग्रामवासियो का जीवन यापन इसी भूमि से चलता चला आ रहा है। अधिग्रहण करने से हम वित्तीय संकट से घीर जायेगें,

ग्रामीणों का मुख्य मांग हैं जो काफ़ी अच्छा तरीके से अधिकारीयों को अवगत कराया है।
01. हमारे गाँव में पूर्व से ही मनरेगा पार्क बना हुआ है।

02. हमारे गाँव में नवनिर्मित अमृत सरोवर बना हुआ है।

03. हमारे गाँव में पार्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिसकी नयी व्यवस्था की कोई आवश्यकता नहीं है।

04. हमारे गाँव में छः पोखरी है, अगर विकास करना या सुन्दरीकरण करना है, सभी पोखरियो को किया जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं

05. हमारे गाँव में चार पार्क की कोई आवश्यकता नहीं है।

06. सरकार यह प्रस्ताव लेती हैं तो हमारे गाँव में बेटी की विवाह हेतु आर्थिक संकट का सामना करना पड सकता है। जहां 70 प्रतिशत किसानो की जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है।

07. जमीन के व धन के अभाव में हमारे गाँव के बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो जायेगा।

08. जो भूमि पार्क हेतु आरक्षित किया जा रहा है, वह कृषि योग्य भूमि है, अगर उक्त जमीन एक्वायर किया गया तो हम ग्रामवासी भूखमरी के शिकार बन जायेगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

वही किसानो का कहना हैं की विगत में हमारे ग्राम पंचायत परसिया अहिर व चकरामचन्दर से देवरिया सदर ब्लाक में फल मण्डी समिति, बाबा राघव दास कुष्ट सेवा अश्रम के निर्माण हेतु 50 प्रतिशत ऊपर पहले ही अधिग्रहित किया जा चुका है, अब जो कुछ जमीन बची हुई है, उसका अधिग्रहण करने से हम बड़ी संकट से घीर जायेगें।

उत्तर प्रदेश - इस FIR को पढ़िए, अगर एक पत्रकार न्याय दिलाने को पीछे पड़ जाए तो क्या नहीं करा सकता!वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड...
02/01/2025

उत्तर प्रदेश - इस FIR को पढ़िए, अगर एक पत्रकार न्याय दिलाने को पीछे पड़ जाए तो क्या नहीं करा सकता!

वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने अपना घर बुलडोजर से गिराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और ऐतिहासिक निर्णय लेकर आए, एफआईआर में दर्ज है पूरी कहानी…

गैरकानूनी तरीके से वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश के महराजगंज (उ. प्र.) स्थित पैतृक मकान को बुलडोजरों से जमींदोज करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बहुत बड़ा एक्शन हुआ। 25 लाख रुपये के जुर्माने के बाद, यूपी के महराजगंज जिले में IAS-IPS, PCS-PPS, NH और PWD के इंजीनियरों, पुलिस इंस्पेक्टरों, सब-इंस्पेक्टरों, LIU के इंस्पेक्टरों सहित 26 आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास जैसी संगीन धाराओं में FIR दर्ज की गई है। विवेचना का जिम्मा UP-CBCID को है। पत्रकार टिबडेवाल ने कहा- अगर सीबीसीआईडी ने जांच सही ढंग से नहीं की तो मामले की सीबीआई से जाँच कराने के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा।

देखें एफआईआर…

रोड पर संकेत..... ट्रैफिक नियमों का पालन करे 🙏
29/11/2024

रोड पर संकेत..... ट्रैफिक नियमों का पालन करे 🙏

डॉ. राजाराम त्रिपाठी भारत के सबसे अमीर किसानों में से एक हैं:खेतीत्रिपाठी छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक किसान हैं जो काली मि...
27/11/2024

डॉ. राजाराम त्रिपाठी भारत के सबसे अमीर किसानों में से एक हैं:

खेती

त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक किसान हैं जो काली मिर्च, सफेद मूसली और स्ट्रोविया उगाते हैं। उन्हें जैविक खेती और प्राकृतिक ग्रीनहाउस तकनीक के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है।

व्यवसाय

त्रिपाठी माँ दंतेश्वरी हर्बल ग्रुप के सीईओ हैं, जिसका सालाना कारोबार ₹25 करोड़ है। यह समूह संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप को काली मिर्च का निर्यात करता है।

पुरस्कार

त्रिपाठी ने चार बार सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार जीता है और वे 2023 में मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) पुरस्कार के विजेता थे। 

हेलीकॉप्टर

त्रिपाठी के पास चार सीटों वाला आर-44 हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल वे खेती के लिए करते हैं। उन्हें बस्तर का पहला किसान माना जाता है, जिसके पास हेलीकॉप्टर है।

त्रिपाठी हर्बल कृषि के क्षेत्र में अग्रणी हैं और सेंट्रल हर्बल एग्रो मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं।

Address

मिश्रौली दीक्षित
Salempur
274701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार देवरिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category