
09/05/2024
यह नाम फकत इक नाम न है, बलिवेदी का है मंत्र-जाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
झलकेगी शौर्य कथाओं में रक्तिम स्याही की अमिट छाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
अस्मिता बचाई राणा ने ठुकराये प्रलोभन, समालाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
जयघोष भवानी का गूँजा हो गये मौन सब पुण्य-पाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
हुंकार उठी मेवाड़-धरा सल्तनत मुगलिया गयी काँप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
अरि-दल में सन्नाटा पसरा जब भाले ने कद लिया नाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
वैभव छूटा पर किया नहीं वैभव छुट जाने का विलाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
मुड़ गयी उधर ही मृत्यु जिधर भी चेतक की पड़ गयी टाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
रोटियाँ घास की खाते थे, सहते थे वर्षा, शीत, ताप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
तलवारें राजपूताने की अरि-घर लिखतीं विधवा-विलाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप
माटी पर मर मिटने वाले कब करते हैं बेजा प्रलाप
राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप, राणा प्रताप