Fire Brand Bihari

Fire Brand Bihari Worthy of Sharing

UDYAM-BR-30-0030004

इस चैनल को बनाने का एकमात्र उद्देश्य बिहार की अखंडता, एकता, अस्मिता जो आज के दौर में लोगों के सामने गलत रूप में सामने आ रही है, उसे सही रूप में प्रतिस्थापित करेंगे, बिहार जो की जाति, धर्म, संप्रदाय, राजनीति में उलझ के रह गया है, बल्कि सच्चाई कुछ और हैँ इसके कारण को लेकर उससे जुडी सच्चाई आपके सामने लाएंगे।🙏 इस मुहीम में आप सबों का योगदान जरुरी हैँ तो आइये स्वागत हैँ के इस पेज पर 🙏🙏

बिहार से फायर ब्रांड राजनैतिक छवि रखने वाले मोकामा से पूर्व विधायक श्री अनंत कुमार सिंह ऊर्फ छोटे सरकार को उनके जन्मदिवस...
09/06/2025

बिहार से फायर ब्रांड राजनैतिक छवि रखने वाले मोकामा से पूर्व विधायक श्री अनंत कुमार सिंह ऊर्फ छोटे सरकार को उनके जन्मदिवस पर अनेको शुभकामनायें...

01/06/2025

प्रिय यंग फ़ाउंडर्स,

एक ऐसी बात है जिसके बारे में, हो सकता है, आपको किसी ने आगाह न किया हो ..

जो सफ़र आप चुनते हैं — उसमें अक्सर आप अकेले होते हैं।

शुरुआती साल ऐसे महसूस हो सकते हैं जैसे आप किसी प्रेशर कुकर में जी रहे हों।

हर दिन आपको ऐसे फ़ैसले लेने होते हैं, जो, या तो आपको अपने सपने की दिशा में ले जा सकते हैं, या फिर एक क़दम पीछे भी कर सकते हैं।

कभी यूँ लगेगा कि आप अंधेरे में तीर चला रहे हैं …. या ऐसा भी, कि आपकी आवाज़ कोई भी नहीं सुन रहा है।

कहने को तो दुनिया संग चलती नज़र आएगी, लेकिन सच्चाई यही है कि ज़्यादातर लोग आपको समझ नहीं पाएंगे।

इसलिए नहीं कि उन्हें परवाह नहीं, बल्कि इसलिए, कि जो आपके मगज में घूम रहा है, उसका वे अंदाजा नहीं लगा पाएंगे।

ग़ौर कीजिएगा, माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर भीड़ नहीं हुआ करती … जितना ऊँचा चढ़ते हैं, उतने ही कम लोग साथ दिखते हैं।

लेकिन इसका मतलब ये न समझना कि आप ग़लत राह पे हैं।

इसका अर्थ सिर्फ़ इतना है — आप एक अलग, दुर्लभ रास्ते पर हैं।
लैस ट्रेवल्ड रोड पर।

अगर आप अभी उस फ़ेज़ में हैं — तो रुकिए मत। बस, चलते रहिए।

उन रातों में, जब अकेलापन आपको डसने लगे, किसी एक चीज़ को अपनी ताक़त बना लीजिए। अपनों की याद, सपनों के साथ … आपकी मज़बूती बन
सकती है।
मेरे लिए वो सम्बल था, मेरी माँ का एक शॉल ! लंदन के एक ठंड भरे फ्लैट में।

बस इतना याद रखिए - सफ़र में भले आप अकेले हों..
रास्ता वो होना चाहिए जो आपने चुना है।

करारा जवाब मिला है..... जिओह शेर
16/05/2025

करारा जवाब मिला है.....

जिओह शेर

🇮🇳🫡🙏   🇮🇳
07/05/2025

🇮🇳🫡🙏

🇮🇳

24/04/2025

My heart weeps for the innocent lives brutally taken in the Pahalgam terror attack. How can humanity stoop so low? Each ...
22/04/2025

My heart weeps for the innocent lives brutally taken in the Pahalgam terror attack. How can humanity stoop so low? Each life lost is a tragedy, a family shattered. I demand justice for the victims & their families.

#पहलगाम

नहीं रहे "बिहार केशरी" विवेका पहलवान।।  बाढ़ ही नहीं अपितु बिहार ने अपना कोहिनूर खो दिया 🙏      #विवेका_पहलवान
03/04/2025

नहीं रहे "बिहार केशरी" विवेका पहलवान।। बाढ़ ही नहीं अपितु बिहार ने अपना कोहिनूर खो दिया 🙏

#विवेका_पहलवान

Address

Sherpur, Vidyapati Nagar
Samastipur
848503

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fire Brand Bihari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fire Brand Bihari:

Share