23/09/2025
#रोसड़ा : अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने तथा रोसड़ा लोकसभा व सिंघिया विधानसभा पुनर्गठन और अनुमंडल क्षेत्र में बदहाल व्यवस्था सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, रोजगार जैसी क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या को लेकर दिनांक 28 सितंबर 2025 दिन रविवार समय 1:00 बजे दोपहर से शाम के 5:00 बजे तक रोसड़ा पार्क के बगल में एक दिवसीय धरना रोसड़ा अनुमंडल वासी देंगे।