Musrigharari Nagar Panchayat

Musrigharari Nagar Panchayat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Musrigharari Nagar Panchayat, Media/News Company, Musrigharari Nagar Panchayat, Samastipur.

👉 इस पेज का किसी भी सरकारी संस्था या नगरपंचायत कार्यालय से कोई संबद्ध नहीं है।
👉यह केवल जनता की आवाज़ को उजागर करने और जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है।
👉यदि किसी पोस्ट में सुधार या स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
8507562578

🇮🇳✨ भारत के नए उपराष्ट्रपति बने – सी. पी. राधाकृष्णन! ✨🇮🇳एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सी. पी. राधा...
09/09/2025

🇮🇳✨ भारत के नए उपराष्ट्रपति बने – सी. पी. राधाकृष्णन! ✨🇮🇳

एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने 452 वोट पाकर उपाध्यक्ष का चुनाव जीता, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

09/09/2025

👉नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

07/09/2025
07/09/2025
"श्री विजेश कुमार सिंह जी को ‘अपर थाना अध्यक्ष, मुसरीघरारी’ बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
06/09/2025

"श्री विजेश कुमार सिंह जी को ‘अपर थाना अध्यक्ष, मुसरीघरारी’ बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

आज के अखबार में,    धन्यवाद प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया
06/09/2025

आज के अखबार में,
धन्यवाद प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया

🙏✨ आप सभी का दिल से धन्यवाद ✨🙏आपके प्यार और सहयोग से Musrigharari Nagar Panchayat  फेसबुक पेज ने 15,000 फॉलोवर्स पूरे कर...
05/09/2025

🙏✨ आप सभी का दिल से धन्यवाद ✨🙏

आपके प्यार और सहयोग से Musrigharari Nagar Panchayat फेसबुक पेज ने 15,000 फॉलोवर्स पूरे कर लिए हैं।💐

#धन्यवाद

विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवससरायरंजन प्रखंड स्थित अल्फा मध्य विद्यालय, बी. एलौथ, मुसरीघरारी ...
05/09/2025

विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

सरायरंजन प्रखंड स्थित अल्फा मध्य विद्यालय, बी. एलौथ, मुसरीघरारी में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार चौधरी ने की। मौके पर अविनाश कुमार, अरुण पासवान, किरण कुमारी, अक्षय कुमार, समृद्धि कुमारी, शाहनवाज़ आलम और अरुण महतो सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिससे कार्यक्रम यादगार बन गया।

मुसरीघरारी चौक पर महीनों से खतरनाक गड्ढा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसासमस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौक पर पिछले कई महीनो...
05/09/2025

मुसरीघरारी चौक पर महीनों से खतरनाक गड्ढा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौक पर पिछले कई महीनों से एक गहरा और खतरनाक गड्ढा बना हुआ है। चौक के बीचों-बीच बने इस गड्ढे के कारण चौक से गुजरने वाले वाहन चालकों को हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है। राहगीरों का कहना है कि खासकर रात के समय और बरसात के दिनों में यह गड्ढा और भी खतरनाक हो जाता है, जिससे वाहन पलटने की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। चौक पर लगातार जाम की स्थिति भी इसी गड्ढे की वजह से बनती है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि मुसरीघरारी चौक एक प्रमुख मार्ग है जहाँ से रोज़ाना हज़ारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इस गड्ढे की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन और नगर पंचायत से अपील की है कि इस गड्ढे की मरम्मत तत्काल कराई जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मुसरीघरारी में मिलादुन्नबी का जुलूससमस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी में मदरसा अनवारुल उलूम के सौजन्य से आज मिलादुन्नबी का भ...
05/09/2025

मुसरीघरारी में मिलादुन्नबी का जुलूस
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी में मदरसा अनवारुल उलूम के सौजन्य से आज मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस निकाला गया। हजारों की संख्या में लोगों ने इसमें शिरकत की। जुलूस मुसरीघरारी चौक से होकर चारों सड़कों पर घुमाया गया। इस दौरान अमन और शांति की दुआ की गई तथा देश में भाईचारे का संदेश दिया गया।

Address

Musrigharari Nagar Panchayat
Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Musrigharari Nagar Panchayat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Musrigharari Nagar Panchayat:

Share