HBN समाचार

HBN समाचार HBN समाचार एक डिजीटल न्यूज नेटवर्क हैं, जिसका उद्देश्य हैं सही सूचना हर भारतीय तक पहुंचाना।

03/07/2025

मदरसा शिक्षक पर मुकदमा

HBN समाचार

एडवा का‌ 6ठा खगड़िया प्रखण्ड का सम्मेलन संपन्न।   आज दिनांक 22 जून को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), ‌खगड़िया जि...
22/06/2025

एडवा का‌ 6ठा खगड़िया प्रखण्ड का सम्मेलन संपन्न।
आज दिनांक 22 जून को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), ‌खगड़िया जिला खगड़िया प्रखण्ड का सम्मेलन बेबी देवी, शोभा देवी, की अध्यक्षता एंव माला देवी की संचालन में आन्नदी सिंह, रामरुप शर्मा स्मारक भवन खगड़िया में संपन्न हुई। सम्मेलन का उद्घाटन एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने किया उन्होंने कहा कि भाजपा जदयू डबल इंजन की सरकार में महिलाओं और बच्चीयों के साथ बलात्कार, हत्या की घटना का बाढ़ आ गया है।
गरीब महिलाऐं माईक्रोफाईनेनस कम्पनी के कर्ज तले दबी हुई है। बेरोजगारी, और महगाई आसमान पर है। उन्होंने कहा कि एडवा की लड़ाई के बदौलत वृद्ध, विधवा, विकलांग को 1100 रु महिना देने की घोषणा की है लेकिन 3000 महिना के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
सम्मेलन में नवटोलिया, मथुरा पुर, रानी सकरपुरा, बेला, कासिम पुर, भदास, रमचंदा, मारड़, खगड़िया युनिट से 80_90 की संख्या में महिला ऐं भाग ली।
सम्मेलन में जिला सचिव नीतू देवी, मीरा देवी, मंजू देवी, माला देवी, रुवी देवी, कृष्ण देवी, शोभा देवी इत्यादि महिला नेत्री अपनी विचार व्यक्त की। अन्त में 15 सदस्यी लोकल कमिटी का गठन किया गया जिसकी अध्यक्ष बेबी देवी, सचिव माला देवी, कोषाध्यक्ष शोभा देवी, उपाध्यक्ष मीरा देवी निर्मला देवी, एंव रुवी देवी, कृष्णा देवी को संयुक्त सचिव चुना गया।
सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया गया कि माईक्रोफाईनेनस कम्पनी को बंद किया जाऐ, एंव गरीब महिलाओं को सरकारी बैंक से बिना ब्याज का लोन दे।

21/06/2025

अनौपचारिक चुनाव का बिगुल बज चुका है.
हसनपुर विधानसभा से कौन बाजी मारेगा
1.राजद से माला पुष्पम
2.लोजपा (आर) से रंजीत यादव
3.स्वतंत्र उम्मीदवार -डॉ अरविंद यादव (मोहब्बत का दुकान)

आज दिनांक 14-06-2025 दिन शनिवार समय 11:30 बजे पूर्वाहन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना  के निर्देशनुसार जिला व...
14/06/2025

आज दिनांक 14-06-2025 दिन शनिवार समय 11:30 बजे पूर्वाहन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के मार्गदर्शन एखं अनुमंडल विधिक सेवा समिती रोसेरा के तत्वाधान में विधिक सेवा प्राधिकार के योजना बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएँ, योजना 2015 का आयोजन सल्हा चंदन पंचायत भवन थाना लरझा घाट जिला समस्तीपुर में किया गया जिनमे निम्न लाभार्थी सामिल हुए।

विपिन कुमार विद्यांजी (पैनल आधता)
राम दास चौपाल (चारा विधिक स्वयंसेवक

राजेश कुमार- मुखिया सलहा चंदन
सुमन
मनोज कुमार
सरपच

09/06/2025

I got over 1,500 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

06/06/2025

खबर है कि राष्ट्रीय जनगणना की अधिसूचना 16 जून 2025 को जारी होगी. दूसरी बात कि जनगणना 1 मार्च, 2027 तक पूरी होगी. तीसरी सबसे खास बात कि यह जातिवार-जनगणना होगी लेकिन OBC जातियों की अलग-अगल गिनती के बावजूद उन सबको 'OBC की छतरी' में रखकर 'सामूहिक आंकड़ा' नहीं दर्ज होगा.
यानी, OBC में आने वाली जातियों की अलग-अगल गिनती तो की जायेगी पर इन सभी जातियों की संपूर्ण(OBC) संख्या या प्रतिशत का आंकड़ा नहीं दिया जायेगा. जबकि SC-ST को उनकी 'सामूहिक-छतरी' में रखकर पूरा आंकड़ा दर्ज होता है.
इस तरह जनगणना के फार्मेट और सम्बद्ध प्रारूप में OBC की अलग से श्रेणी नहीं होगी! सिर्फ OBC की अलग-अलग हजारों जातियों की अलग-अगल श्रेणी होगी!
जातियों की अलग-अलग गिनती का प्रावधान सही है पर इनका Total बताने या इनको एक श्रेणी में दर्ज करने में क्या दिक्कत है?
क्या इससे संविधान के अनुच्छेद 340 के विचारों की अनदेखी नहीं होगी? क्या इससे Affirmative Action की जरूरतों की उपेक्षा नहीं होगी? अगर Indian Express(5th June, 2025) की Exclusive खबर में दिये तथ्य सही हैं तो निश्चय ही जातिवार जनगणना में OBC जातियों की गिनती का यह प्रोफार्मा सुसंगत नहीं लगता! इन जातियों को सामाजिक-शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण का प्रावधान किया गया है. ऐसे में ये सभी जातियां मिलकर पिछडा समुदाय, पिछडों की श्रेणी या पिछडा वर्ग बनाती हैं. मेरी समझ से इन जातियों के समुदाय/श्रेणी या वर्ग की अनदेखी करना असंवैधानिक होगा.
स्रोत -Urmilesh
5 जून, 2025

05/06/2025
समस्तीपुर डीएम श्री रौशन कुशवाहा सर को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा देकर शुभकामनाएं देते आपका दोस्त पिंटू.  PINTU PARDESI...
05/06/2025

समस्तीपुर डीएम श्री रौशन कुशवाहा सर को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा देकर शुभकामनाएं देते आपका दोस्त पिंटू.

PINTU PARDESI PARDESI

सीपीआईएम की 24वीं पार्टी कांग्रेस में चुनी गई केंद्रीय कमेटी की पहली बैठक नई दिल्ली में कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत भवन मे...
05/06/2025

सीपीआईएम की 24वीं पार्टी कांग्रेस में चुनी गई केंद्रीय कमेटी की पहली बैठक नई दिल्ली में कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड बी वी राघवुलु कर रहे हैं।
पार्टी महासचिव कामरेड एम ए बेबी ने राजनीतिक रिपोर्ट रखी।
बैठक 5 जून तक चलेगी।


HBN समाचार

Address

BIHAR CENTRAL @SAMASTIPUR
Samastipur

Telephone

+919304720590

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HBN समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share