Durgesh kumar

Durgesh kumar शूंटिंग मेकिंग वीडियो एंड पर्सनल ब्लॉग

सीमा हैदर जिस तरह पड़ोसी मुल्क से चलकर दुबई वाया नेपाल के रास्ते इंडिया आई थी लप्पू से सचिन के पास। उसी तरह चैंपियन ट्रॉ...
11/03/2025

सीमा हैदर जिस तरह पड़ोसी मुल्क से चलकर दुबई वाया नेपाल के रास्ते इंडिया आई थी लप्पू से सचिन के पास। उसी तरह चैंपियन ट्रॉफी भी पड़ोसी मुल्क से चलकर दुबई के रास्ते इंडिया आ गई गाइज 😐

हम सबके प्रिय रवि किशन जी की एक बेहतरीन फ़िल्म का बेहद ही आकर्षक और उम्दा ट्रेलर : महादेव का गोरखपुर : आप सबों के बीच आ ...
22/03/2024

हम सबके प्रिय रवि किशन जी की एक बेहतरीन फ़िल्म का बेहद ही आकर्षक और उम्दा ट्रेलर : महादेव का गोरखपुर : आप सबों के बीच आ चुका है। कृपया आप देखें और गदगद हो जाएं...

Watch the Official Trailer Launch of 'Mahadev Ka Gorakhpur' most awaited Bhojpuri movie of the year, starring Superstar Ravi Kishan.It's time to unravel the ...

बहुत ही दुःखद😭भोजपुरी फिल्मों के EP निशांत जी का  लखनऊ में निधन हो गया है। यह खबर सुनकर बहुत दुःख हो रहा है। वे अचानक ठं...
02/01/2024

बहुत ही दुःखद😭
भोजपुरी फिल्मों के EP निशांत जी का लखनऊ में निधन हो गया है। यह खबर सुनकर बहुत दुःख हो रहा है। वे अचानक ठंड के वजह से बीमार हुए थे।
भगवान निशांत जी की आत्मा को शांति दें🙏😭
उनके परिवार को यह गहरा दुःख सहने की भगवान ताकत दें🙏😭
ॐ शांति! ॐ शांति!! ॐ शांति!!!🙏🏻

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
01/01/2024

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

06/12/2023

गोबर से लिपे फर्श बेच दिये, तब टाईल्स में चमक आई है...देहरी से गौ माता बेची, अब कुत्ते संग भी रात बिताई है....ब्लड प्रेशर, शुगर ने तो अब, हर घर में ली अंगड़ाई है।

दादी नानी की कहानियां हुईं झूठी, वेब सीरीज ने जगह बनाई है॥

खोखले हुए हैं रिश्ते सारे, कम बची उनमें कोई सच्चाई है॥

चमक रहे हैं बदन सभी के, दिल पे जमी गहरी काई है।

गाँव बेच कर शहर खरीदा, कीमत बड़ी चुकाई है॥

जीवन के उल्लास बेच के, खरीदी हमने तन्हाई है।

कीमत बड़ी चुकाई है।कीमत बड़ी चुकाई है....

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 का उद्घाटन मेले की तैयारियाँ पूरी कर ली गईं हैं। पर्यटकों और सैलानियों की ...
27/11/2023

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 का उद्घाटन

मेले की तैयारियाँ पूरी कर ली गईं हैं। पर्यटकों और सैलानियों की सुविधा, मनोरंजन और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

आप सभी का मेले में स्वागत है!

"मासानां कार्तिक: श्रेष्ठो देवानां मधुसूदन। तीर्थं नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।।" समस्त देश व प्रदेशवासियों को गं...
27/11/2023

"मासानां कार्तिक: श्रेष्ठो देवानां मधुसूदन।
तीर्थं नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।।"

समस्त देश व प्रदेशवासियों को गंगा स्नान व दान-पुण्य के लौकिक एवं आस्था के पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा तथा देव दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

माँ गंगा की पावन अनुकंपा से आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।


क्रिकेट विश्वकप में किसको क्या मिला !!BCCI को 6558.80 करोड़ रूपये । रोहित, कोहली, जडेजा और बुमराह को 7 -7 करोड़ और प्रति...
25/11/2023

क्रिकेट विश्वकप में किसको क्या मिला !!

BCCI को 6558.80 करोड़ रूपये ।

रोहित, कोहली, जडेजा और बुमराह को 7 -7 करोड़ और प्रति मैच 6 - 6 लाख रूपये अलग से।

शेष खिलाड़ी को 5 - 5 करोड़ और प्रति मैच 5 - 5 लाख रुपए अलग से।

जितने वाली टीम को 33 करोड़ रूपये।

हारने वाली टीम तो 16.5 करोड़ रूपये।

ICC को 19676.4 करोड़ रूपये।

क्रिकेट की दीवानगी से भरे हमारे जैसे अंधभक्तों को क्या मिला ?

पैसा, समय की बर्बादी, हारने का दुख और अवसाद।

हवाई कंपनियों, ट्रेन, बस, होटल, टैक्सी, जर्सी, स्टिकर, झंडे बेचने वालों को और सट्टे बाजों को कितनी कमाई हुई उसकी जानकारी नहीं है।

इसलिए अब क्रिकेट पर पीएचडी करना छोड़ कर दाल रोटी कमाने में जुटिए।
🙏🇮🇳🙏🏻🇮🇳🙏

24/11/2023

Address

Samastipur
848101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Durgesh kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share