ONE News LIVE

ONE News LIVE Media Production

11/09/2025

रेल न्यूज अपडेट
प्रेस विज्ञप्ति सं.- 02

*रेलवे बोर्ड द्वारा समस्तीपुर मंडल से 05 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार की दी गयी मंजूरी*

*ये गाड़ियां समस्तीपुर के विभिन्न स्टेशनों से नियमित ट्रेन के रूप में चलेगी*

समस्तीपुर: 10.09.2025

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड द्वारा 09 जोड़ी गाड़ियों के मार्ग विस्तार की मंजूरी प्रदान की गई है जिनमें से समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से 05 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार की मंजूरी शामिल है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

*1. गाड़ी सं. 13225/26 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार* -

गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर-आरा एक्सप्रेस जयनगर से 10.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 18.20 बजे पाटलिपुत्र, 19.10 बजे दानापुर, 19.35 बजे बिहटा, 19.50 बजे कुलहड़िया स्टेशनों पर रूकते हुए 21.00 बजे आरा पहुंचेगी ।

इसी तरह आरा से गाड़ी सं. 13226 आरा-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस आरा से 05.40 बजे खुलकर 05.50 बजे कुलहड़िया, 06.05 बजे बिहटा, 06.50 बजे दानापुर, 07.15 बजे पाटलिपुत्र जं. रुकते हुए अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी ।

*2. गाड़ी सं. 22352/22351 एसएमभीटी बेंगलूरू- पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार -*

गाड़ी सं. 22352 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एसएमभीटी बेंगलूरू से 13.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 10.00 बजे पाटलिपुत्र जं. पहुंचेगी तथा यहां से यह 10.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

इसी तरह सहरसा से गाड़ी सं. 22351 सहरसा-पाटलिपुत्र- एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस सहरसा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.05 बजे पाटलिपुत्र जं. पहंुचेगी तथा यहां से यह 20.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 16.35 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचेगी । पाटलिपुत्र और सहरसा के मध्य यह ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी ।
*3. गाड़ी सं. 14604/03 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार -*

गाड़ी सं. 14604 अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 13.25 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से 20.00 प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23.30 बजे नरपतगंज पहुंचेगी ।

इसी तरह नरपतगंज से गाड़ी सं. 14603 नरपतगंज-सहरसा- अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस नरपतगंज से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से यह 17.00 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी । सहरसा और नरपतगंज के मध्य यह सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर एवं ललितग्राम स्टेशनों पर रुकेगी ।

*4. गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार -*

गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार किया जा रहा है। सुपौल तक विस्तार होने के उपरांत यह ट्रेन 12149/12150 के बदले 11401/11402 नंबर से परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 11401 पुणे-दानापुर -सुपौल एक्सप्रेस पुणे से 21.05 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 02.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.15 बजे सुपौल पहुंचेगी ।

इसी तरह सुपौल से गाड़ी सं. 11402 सुपौल-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सुपौल से 14.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 22.45 दानापुर पहंुचेगी तथा यहां से यह 23.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 04.00 बजे पुणे पहुंचेगी ।

दानापुर और सुपौल के मध्य यह ट्रेन पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा एवं गढ़ बरूआरी स्टेशनों पर रूकेगी ।

*5. गाड़ी सं. 19483/19484 अहमदाबाद-बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार -*

गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 00.35 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी तथा यहां से यह 18.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

इसी तरह सहरसा से गाड़ी सं. 19484 सहरसा-बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस सहरसा से 16.40 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 19.25 बजे बरौनी पहुँचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 11.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।

बरौनी और सहरसा के मध्य यह ट्रेन बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी ।
–----------------

04/09/2025

कुशवाहा- 06
मांझी- 06
चिराग- 30
भाजपा- 100
जदयू- 101

03/09/2025
26/08/2025

प्रेस विज्ञप्ति सं-.- 02

बेंगलूरू एवं पुरी के लिए चलायी जा रही
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार करते हुए
पूजा स्पेशल के रूप में परिचालन

हाजीपुर-25.08.2025

आगामी पर्व त्यौहरों के सीजन में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा रेलवे द्वारा पुरी एवं बेंगलूरु के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

*1. गाड़ी संख्या 03230/03229 पटना-पुरी-पटना स्पेशल* (झाझा-जसीडीह- आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 28.08.2025 से 25.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पुरी पहुंचती है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 29.08.2025 से 26.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पुरी से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी।

*2. गाड़ी संख्या 08439/008440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल* (झाझा-जसीडीह- आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 13.09.2025 से 29.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कुल 12 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 14.09.2025 से 30.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को कुल 12 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचती है।

*3. गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल* (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 31.08.2025 से 29.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को कुल 36 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल दानापुर से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचती है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 02.09.2025 से 31.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को कुल 36 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचती है ।

*4. गाड़ी संख्या 03259/03260 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल* (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 02.09.2025 से 30.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल दानापुर से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचती है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 04.09.2025 से 01.01.2026 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचती है ।

इसके साथ ही गाड़ी सं. 03251/52 एवं गाड़ी सं. 03259/03260 के मार्ग, समय एवं ठहराव पर गाड़ी सं. 03245/46 का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगा -

*5. गाड़ी संख्या 03245/03246 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल* (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 17.09.2025 से 31.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को कुल 16 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल दानापुर से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 19.09.2025 से 02.01.2026 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कुल 16 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी।


(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

 #समस्तीपुर रेल मंडल #​दरभंगा के लहरियासराय स्टेशन पर *12561/62 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव शुरू*वन न...
26/08/2025

#समस्तीपुर रेल मंडल #
​दरभंगा के लहरियासराय स्टेशन पर *12561/62 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव शुरू*
वन न्यूज नेटवर्क डिजिटल।

​समस्तीपुर:25.08.2025

​पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दिनांक 25 अगस्त 2025 से, 12561/62 जयनगर-नई एवं दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव दरभंगा के लहरियासराय (LSI) स्टेशन पर शुरू किया गया है।

इस ठहराव का उद्घाटन माननीय सांसद (लोकसभा), श्री गोपाल जी ठाकुर द्वारा किया गया, जिससे स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई।
​इस शुभ अवसर पर माननीय सांसद (राज्यसभा), श्रीमती धर्मशीला गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित सभी शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे।

​12561 जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस लहेरियासराय 19:16 बजे आएगी और 19:18 बजे खुलेगी।
इसी तरह 12562 नई दिल्ली - जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस लहेरियासराय स्टेशन पर 17:36 बजे आयेगी और 17:38 बजे खुलेगी।

उल्लेखनीय है कि ​यह नया ठहराव न केवल लहरियासराय के निवासियों, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों जैसे कि कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर और अन्य स्थानों के लोगों के लिए भी एक बड़ी राहत एक बड़ी राहत सिद्ध होगी।

इस पहल से कई महत्वपूर्ण लाभ होंगे:

*​बेहतर कनेक्टिविटी:* लहरियासराय से नई दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों की यात्रा अब और भी सुविधाजनक हो जाएगी। यह उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, जैसे कि छात्र, व्यापारी और दैनिक यात्री।

*​आर्थिक विकास को बढ़ावा*: यह ठहराव स्थानीय व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देगा। व्यापारियों को अपने माल की ढुलाई में आसानी होगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

*​पर्यटन को प्रोत्साहन:*
दरभंगा और आसपास के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक बड़ा लाभ है। बेहतर रेल संपर्क से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

*​समय की बचत और सुविधा:*
यात्रियों को अब दरभंगा स्टेशन तक जाने के लिए अतिरिक्त समय और प्रयास नहीं लगाना पड़ेगा। वे सीधे लहरियासराय स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।

*​आधुनिक सुविधा:*
रेलवे का यह कदम यात्रियों को बेहतर और आधुनिक रेल सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे उन्हें एक सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

​रेलवे प्रशासन ने इस ठहराव के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया है। यह ठहराव प्रारंभिक तौर पर प्रायोगिक है, जिसकी सफलता और आवश्यकता के आधार पर आगे समीक्षा की जाएगी।

Lolllloooooooolllkkouol
16/08/2025

Lolllloooooooolllkkouol

ऑल इंडिया OBC रेलवे इम्प्लाइज एसोसियेशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर समस्तीपुर मंडल के मंडलीय कार्यालय माधुरी चौक समस्त...
15/08/2025

ऑल इंडिया OBC रेलवे इम्प्लाइज एसोसियेशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर समस्तीपुर मंडल के मंडलीय कार्यालय माधुरी चौक समस्तीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंडल मंत्री महेश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के मूल्यों को समझना होगा । आज का दिन उन कुर्बानियों को याद करने का है जिन्होंने देश के आजादी के खातिर अपनी जान तक को बलिदान कर दिया। आजादी दायित्व और कर्तव्यों का बोध कराता है। यह दिन हम सभी उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का दिन है , प्रेरणा लेना है कोई भी ताकत अगर हमारी स्वतंत्रता पर खतरा उत्पन्न करता है उसको मुंह तोड़ जवाब देंगे चाहे जान ही क्यों न चला जाए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार,बिनोद यादव, वेद प्रकाश सिंह, अजय कुमार, अरविन्द कुमार राय, रामबाबू राय, शशि कुमार, विभूति कुमार, मुन्ना कुमार,नितेश कुमार,कुंदन कुमार,राज कुमार पाल, लाला सिंह,नवीन कुमार, इंद्रजीत कुमार,सुरेश कुमार राय,श्याम कुमार,चंदन कुमार, शंकर कुमार, राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार आदि अन्य लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

Address

Madhuri Chowk
Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ONE News LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ONE News LIVE:

Share