Samastipur Junction News

Samastipur Junction News हर खबर पर रहें आप की नजर..
(2)

आप सभी को शुक्र आभार बच्चा के परिजन को हम दे दिए है।
20/06/2025

आप सभी को शुक्र आभार बच्चा के परिजन को हम दे दिए है।

09/06/2025

भगवान शिव मंदिर निर्माण।

05/06/2025

प्यार करने का अजबे तरीका हे?

भारतीय स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को अपनी बचपन की दोस्त वंशिका संग सगाई करने पर ढेरों शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण सदा आप ...
04/06/2025

भारतीय स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को अपनी बचपन की दोस्त वंशिका संग सगाई करने पर ढेरों शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण सदा आप दोनों को खुशी रखें यही कामना है।

खान सर का अलगे जलवा है।
03/06/2025

खान सर का अलगे जलवा है।

28/05/2025

समस्तीपुर में कोर्ट परिसर से 5 कैदी फरार, 1 फिर पकड़ाया, 4 भागे, वर्दी पर सवाल ?

विवेक जी को पशु चिकित्सा उत्पादों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गयासमस्तीपुर।पशु चिकित्सा उत्पादों ...
27/05/2025

विवेक जी को पशु चिकित्सा उत्पादों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया

समस्तीपुर।
पशु चिकित्सा उत्पादों के क्षेत्र में नवाचार एवं सतत उत्कृष्ट कार्य के लिए विवेक जी को बिहार एक्यूप्रेशर संस्थान एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री राम कृपाल यादव जी के द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में एक सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें अनेक गणमान्य अतिथि एवं क्षेत्रीय चिकित्सक उपस्थित थे।

विवेक जी ने पशुओं की प्राकृतिक चिकित्सा एवं देखभाल में जो योगदान दिया है, वह न केवल चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर श्री राम कृपाल यादव जी ने कहा कि, "ऐसे समर्पित व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा हैं और हमें गर्व है कि बिहार में ऐसे नवाचारी कार्य हो रहे हैं।" भरपुरा पंचायत के उप मुखिया श्री राजबली यादव , इंजीनियर कृष्ण जी, श्री अर्जुन जी ओर समाज के गणमान्य लोगों ने ख़ुशी हैं और मुबारक दिया

27/05/2025

बिहार के गरीब पर कब तक अत्याचार होते रहेगा ।

तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ती हुई।
27/05/2025

तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ती हुई।

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की जोड़ी कैसी लगी।
25/05/2025

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की जोड़ी कैसी लगी।

तेजु भैया को इनका निजी “ऑपरेशन सिंदूर” मिशन की प्रचंड सफलता की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।👍🏻
25/05/2025

तेजु भैया को इनका निजी “ऑपरेशन सिंदूर” मिशन की प्रचंड सफलता की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।👍🏻

तेजप्रताप यादव के इस तर्क को क्या अब सच माना जा सकता है. X हैंडल पर सफाई दी है, तस्वीर में पढ़ लें. सूचना समाप्त.
24/05/2025

तेजप्रताप यादव के इस तर्क को क्या अब सच माना जा सकता है. X हैंडल पर सफाई दी है, तस्वीर में पढ़ लें. सूचना समाप्त.

Address

Samastipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samastipur Junction News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samastipur Junction News:

Share