DigiPanda

DigiPanda DigiPanda is leading News Portal place offering over milion News Feed cross 20+ categories.

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 03 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच...
03/06/2025

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 03 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल तक का सफर तय किया है। इस मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो एक बात साफ है कि आईपीएल को इस सीजन नया चैंपियन मिलेगा। इस बीच फैंस के मन में एक सवाल ये है कि इस फाइनल मैच के लिए RCB किस प्लेइंग XI के साथ खेलने के लिए उतरेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग XI क्या हो सकती है

चाहे बीजेपी हो,जदयू हो, राजद हो या कांग्रेस  ये दलाली रोकने की औकात किसी मे नही हैँ  विशेष रूप से बिहार दलाली का वो घिनौ...
03/06/2025

चाहे बीजेपी हो,जदयू हो, राजद हो या कांग्रेस ये दलाली रोकने की औकात किसी मे नही हैँ विशेष रूप से बिहार दलाली का वो घिनौना अड्डा हैँ जहाँ प्रखंड से लेकर समाहरनालय कार्यालय तक जिला अस्पताल से लेकर गाँव के छोटे प्राथमिक अस्पताल सभी भर्ष्टाचार मे डूबे हुए हैँ। जितना पोल इनलोगो का खोला जाय सब बिहार मे कम ही पड़ेगा 🙏

RCB in the Final 🔥आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 🔥💐।IPL - Indian Premier League Virat Kohli     ...
30/05/2025

RCB in the Final 🔥

आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 🔥💐।

IPL - Indian Premier League Virat Kohli

27/05/2025

Nitish Kumar का जनता राज??

25/05/2025

मुजफ्फरपुर जिले से प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

बिहारवासियों का पहला एक्सप्रेस-वे  आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही गाड़ियां सरपट दौड़नी शुरू हो जाएगी. इस एक्सप्रेस-व...
25/05/2025

बिहारवासियों का पहला एक्सप्रेस-वे आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही गाड़ियां सरपट दौड़नी शुरू हो जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे को कई मायनों में बेहद ही खास माना जा रहा है. उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस-वे 189 किलोमीटर लंबा होगा. इसके साथ ही कुल 7 जिले इससे जुड़ेंगे और 19 शहरों को आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा.
आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगने वाले लागत की बात करें तो, वह 5000 का अनुमान लगाया गया है. जिसका निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएचएआई के द्वारा किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे से बासुदेवपुर रामनगर (लहेरियासराय), बेला नवादा (दरभंगा), इब्राहिमपुर, आमस, ओकरी, पभेरा, मथुरापुर, गुरारू, रामनगर, सबलपुर, चकसिकंदर समेत अन्य शहरें जुड़ेंगे.

तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने राजद से किया निष्कासित, परिवार से भी बेदखल ।
25/05/2025

तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने राजद से किया निष्कासित, परिवार से भी बेदखल ।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव आया है कई शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली ...
21/05/2025

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव आया है कई शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तापमान में वृद्धि और लू के कारण दिन में गर्मी बढ़ गई थी। दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है।

भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित घोषित कर दिया है और उसे 24 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश दिए है...
21/05/2025

भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित घोषित कर दिया है और उसे 24 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश दिए हैं. पाकिस्तान उच्चायोग को इससे जुड़ा आपत्तिपत्र भी सौंपा गया. उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और स्थिति का दुरुपयोग न करें. बता दें कि अवांछित घोषित करना वह स्थिति होती है जिसमें उसे तुरंत देश से निकल जाने के लिए कहा जाता है. कूटनीतिक स्तर पर यह बहुत गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है. भारत ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं.

इससे पहले 13 मई को भी भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप काम नहीं करने की वजह से निष्कासित कर दिया था. अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था.

मोरवा विधान सभा के रामचंद्र चौक पर रामचंद्र चौक पर बिहार बदलाव यात्रा कार्यक्रम चलाया गया केशोनारायण पुर पंचायत के मौके ...
21/05/2025

मोरवा विधान सभा के रामचंद्र चौक पर रामचंद्र चौक पर बिहार बदलाव यात्रा कार्यक्रम चलाया गया केशोनारायण पुर पंचायत के मौके पर देवेंद्र सिंह दिलीप सिंह कमल पासवान सुधीर कुमार राय विपिन राय राजेश्वर सिंह विपिन सिंह राकेश कुमार राय शांति देवी प्रदेश कार्य समिति सदस्य जय कृष्णा राय सभा को संबोधित करते हुए बिहार बदलाव यात्रा के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया उपस्थित सभी जानते से आग्रह की गई इस यात्रा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं अपने बच्चों को भविष्य के लिए काम करें, प्रखंड अध्यक्ष द्वारा ये सभा की गई

#जनसुराजचर्चा

20/05/2025

मोरवा विधान सभा अंतर्गत सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के जाति अस्थान प्रांगण में बिहार बदलाव यात्रा कार्यक्रम का जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया मौके पर जितेंद्र यादव सौरव कुमार रंजीत कुमार मिश्रा सुधीर कुमार राय धनी का लाल राम प्रदेश कार्य समिति सदस्य जय कृष्णा राय मैं सभा को संबोधित करते हुए बिहार बदलाव यात्रा के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया उपस्थित सदस्यों ने इस कार्यक्रम को जोरदार समर्थन किया !

#जनसुराजचर्चा

18/05/2025

*नीतीश कुमार जी कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं?*

# #जनसुराजचर्चा

Address

Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DigiPanda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DigiPanda:

Share