Bolta Bihar News Channel

31/10/2025
22/10/2025

21/10/2025

नाम वापसी के बाद अब 108 उम्मीदवार मैदान में, डीएम रोशन कुशवाहा ने दी विस्तृत जानकारी
* जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा— सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए की गई सुदृढ़ व्यवस्था

समस्तीपुर, 20 अक्टूबर 2025:
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार एवं नोडल पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता श्री रजनीश कुमार राय भी उपस्थित थे।
डीएम रोशन कुशवाहा ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। उन्होंने विधानसभावार अंतिम रूप से मैदान में बचे प्रत्याशियों की संख्या की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है ।विधानसभावार अंतिम रूप से मैदान में बचे अभ्यर्थियों का विवरण इस प्रकार है:
* 131-कल्याणपुर: कुल 12 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस प्रकार, फाइनल 8 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

* 132-वारिसनगर: कुल 16 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 3 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस तरह, फाइनल 13 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

* 133-समस्तीपुर: कुल 16 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस तरह, फाइनल 12 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

* 134-उजियारपुर: कुल 17 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस तरह, फाइनल 15 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

* 135-मोरवा: कुल 11 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस तरह, फाइनल 9 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

* 136-सरायरंजन: कुल 13 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इसके अतिरिक्त, तीन अभ्यर्थियों—श्री अमित कुमार झा (भारतीय संपूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी), श्री शंभू प्रसाद सिंह (समता पार्टी) एवं श्री इंद्रजीत कुमार (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी) ने नाम वापसी की। इस तरह, फाइनल 8 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

* 137-मोहिउद्दीनगर: कुल 14 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस तरह, फाइनल 12 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

* 138-विभूतिपुर: कुल 14 नॉमिनेशन हुए थे और सभी सही पाए गए। इस तरह, फाइनल 14 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
* 139-रोसरा: कुल 8 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस तरह, फाइनल 6 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
* 140-हसनपुर: कुल 15 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए। इस तरह, फाइनल 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इस प्रकार जिलेभर में कुल 108 उम्मीदवार अब प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। डीएम ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न (सिंबल) आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल के चयनित सभी143 उम्मीदवारों का नाम और विधानसभा क्षेत्र
20/10/2025

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल के चयनित सभी143 उम्मीदवारों का नाम और विधानसभा क्षेत्र

20/10/2025

MP Shambhavi Chaudhary said that if MLA Virendra Paswan wins again, the deprived development will be completed.

Address

Samastipur

Telephone

+916200718012

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bolta Bihar News Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bolta Bihar News Channel:

Share