12/09/2025
पटना के बिहटा में कई गांवों में जानवरों के बीच लंपी जैसी स्किन डिजीज फैलने लगी है. अब तक 12 से अधिक पशु इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिससे पशुपालकों में दहशत और बेचैनी बढ़ गई है.स्थानीय स्तर पर पशुपालक भी अपने स्तर से इलाज की कोशिश कर रहे हैं. इसमें तुलसी, पान का पत्ता, गोल मिर्च, हल्दी और नमक को गुड़ में मिलाकर गोली बनाकर खिलाना शामिल है. इसके अलावा पशुओं को नीम या फिटकरी के पानी से धोने और बाड़े की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अलग-अलग पंचायतों में जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि जांच के लिए सैंपल भेजा गया है